जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन

******************
सुवासरा। महाराणा प्रताप शासकीय महाविद्यालय सुवासरा में उच्च शिक्षा विभाग के खेल कैलेंडर अनुसार दिनांक 23/09/2023 को जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन टेबल-टेनिस प्रतियोगिता (पु./म.) का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के समस्त शासकीय और अशासकीय महाविद्यालय सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुवासरा महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ने की और समस्त प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में अग्रणी महाविद्यालय मंदसौर के क्रीड़ा अधिकारी श्री राजु कुमार रहे। प्रतियोगिता की चयन समिति के रूप में शासकीय महाविद्यालय शामगढ़ के क्रीड़ा अधिकारी श्री सुंदरलाल पाटीदार और शासकीय महाविद्यालय गरोठ के क्रीड़ा अधिकारी श्री सतीश पाठेकर रहे। प्रतियोगिताओं का संचालन महाराणा प्रताप शासकीय महाविद्यालय सुवासरा के क्रीड़ा अधिकारी श्री भगवान सिंह बघेल ने किया। स्वागत मंच का संचालन महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ भुरसिंह निंगवाल ने किया। आभार प्रदर्शन प्रो.सुरेश देवड़ा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक दिनेश कुमार पाटीदार,ग्रंथपाल भूपेंद्र रठा और सुश्री अंजली व्यास तथा महाविद्यालय के कर्मचारी राजेश कल्याणे और अरविंद जोशी का विशेष योगदान रहा।