सुवासरा क्षेत्र में मनाया जाएगा नाग पंचमी का त्यौहार

सुवासरा -प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सुवासरा क्षेत्र के खेता खेड़ा गांव से 2 किलोमीटर दूर से लगी बोरखेड़ी जागीर गांव में नाग पंचमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा प्रतिवर्ष अनुसार क्षेत्र से जुड़े लोगों के अलावा दूर-दूर से लोग यहां पर नाग देवता के दर्शन करनेआते और मुंह मांगे मुरादे पाते हैं क्षेत्र में करीब 25 वर्षों से मेले का आयोजन होता है मंदिर प्राचीन होकर यहां पर शाप बिच्छू व अन्य रोग का इलाज जहर तुरंत उतारे जाते हैं निशुल्क इलाज; के लिए यह मंदिर प्रसिद्ध है दर्शनाथी हमेशा निशुल्क इलाज के लिए दूर-दूर से यहां आते हैं
रुणीजा रोड स्थित; सुवासरा पर,गोरी लाल पांडा स्थान पर भी नाग पंचमी का त्यौहार मनाया जाएगा जहां सुवासरा नगर में विभिन्न मार्ग से होता हुआ पालकी वापस रुणीजा रोड पहुंचेगी
क्षेत्र से लगे गांव बागरी खेड़ा मैं भी नाग पंचमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा सावन मास में यहां पर काडी पढ़ कर मंत्र सिद्ध कर नागों का जहर उतारने का एक माह से साधना की जाती है इस अवसर हवन पूजन संपन्न होगा काडी के माध्यम से मंत्रों को सिद्ध किया जाता है।