आरके एंड कंपनी द्वारा अंडर पास का किया गया कार्य शुरू

==================
शामगढ़:-मंगलवार को आरके एंड कंपनी कोटा द्वारा नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र यादव एवं वार्ड क्रमांक 15 के पार्षद फारुख मेव की मौजूदगी में अंडर पास का निर्माण कार्य शुरू करने हेतु सर्वे किया गया एवं लाइनिंग की गई आरके एंड कंपनी के ठेकेदार द्वारा बताया गया कि जल्द समय सीमा से पूर्व अंडर ब्रिज बनकर तैयार हो जाएगा जिससे लोगों को लंबा घूम कर जाने की परेशानी से निजात मिल जाएगी। ठेकेदार द्वारा बताया गया कि आलमगढ़ वाली साइड अंडरपास की T – शेप में खुलेगा जिसमें एक जीरो पॉइंट दक्षिण दिशा में पूर्व में स्थित समपार फाटक के पास मौजूद रहेगा जबकि दूसरा जीरो पॉइंट उत्तर दिशा में पीडब्ल्यूआई ऑफिस के रोड पर रहेगा। जबकि अंडरपास का दूसरा छोर सुवासरा रोड से जुड़ेगा। अंडरपास की मांग हेतु लंबे समय से वार्डवासियों द्वारा मांग की गई थी कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग के प्रयासों के बाद 8 करोड रुपए से अधिक की राशि से अंडरपास का निर्माण होना है। श्रीमती कविता नरेंद्र यादव के कार्यकाल में नगरवासियों के लिए अंडरपास एक बड़ी उपलब्धि होने के साथ मील का पत्थर साबित होगा।