क्षेत्र ही नही जिले में पहली बार भरतपुरा से शुरु हुई सनातन संकल्प यात्रा का सुवासरा में हुआ भव्य समापन

****************
200 किलोमिटर की इस पद यात्रा का जगह जगह हुआ भव्य स्वागत
सीतामऊ। सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में सबसे चर्चित भाजपा नेता विनय जांगिड के द्वारा निकाली गई सनातन संकल्प यात्रा पूरी तरह सफल रहीं, यात्रा के जरिए जो मेसेज सराकार ओर लोगो तक पहुंचना चाहते थे उसको विनय जांगिड ने बखूबी पहुंचाया। जो काम स्थानीय नेता नहीं कर पाए वो एक इंदौरी युवा ने कर दिखाया। यही वजह हे की चुनावी मौसम में गांव- नगर के बच्चे- बूढे सब विनय जांगिड की इस यात्रा की सराहना कर रहें हैं। यात्रा के दोरान श्री जांगिड ने यह भी बताया की धर्म विरोधि लोगो द्वारा सनातन धर्म व सनातन संस्कृति पर लगातार हमलों किए जा रहे, ऐसे लोगो के जवाब में ही यह यात्रा निकाली जा रही हे, विरोधियों को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए , गांव गांव में युवाओं को सनातन धर्म के प्रति जागृत किया जा रहा हे। उन्होंने यह भी बताया की उनकी इस यात्रा का कोई राजनीतिक उद्देश्य नही है। हाथो में त्रिशूल ओर भगवा धारण कर सनातनियों के एक जस्ते के साथ 20 सितंबर को सुवासरा विधानसभा के भरतपुरा से पर्यावरण एवं वन मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य श्री विनय जांगिड़ सनातन संकल्प पद यात्रा लेकर सीतामऊ, नाहरगढ, कयामपुर, रामगढ़, बिशनिया, चिकला, खेड़ा, तितरोद, खेजड़िया, बसई, कुरावन, चंदवासा, मेलखेड़ा, शामगढ़ होते हुए सुवासरा पहुंचे, 200 किलोमीटर से अधिक चलने वाली इस पद यात्रा का कल देर शाम सुवासरा में भव्य समापन हुआ। इस दौरान गांव नगर कस्बों में जहां से यह यात्रा गुजरी विनय जांगिड़ को जनता का भरपुर प्यार व आशिर्वाद मिला।एक और जहां स्थानीय नेता चुनावी सीजन में भी इतने सक्रिय नहीं देखे जा रहे , वही विनय जांगिड क्षेत्र में लम्बे समय से पूरी सक्रियता से युवाओं के लिए मैराथन, क्रिकेट टूर्नामेंट, खेल प्रतियोगिता, तिरंगा यात्रा सहित अन्य कई प्रकार के आयोजन कर युवाओं और लोगो में अपनी अलग पहचान बना चुके हे।