नीमचमध्यप्रदेश

नीमच में होने वाली श्रीराम कथा के कार्यालय का हुआ शुभारंभ

*******************

साध्वी दीदी माँ ऋतंभराजी के मुखारविंद से-

नीमच। साध्वी दीदी माँ ऋतंभराजी के मुखाविंद से 1 से 7 अक्टूबर 2023 तक नीमच में श्रीराम कथा होगी। श्रीराम कथा के प्रचार-प्रसार और आयोजन के सुचारू संचालन के लिए 15 अगस्त को श्रीराम कथा के कार्यालय का शुभारंभ टैगोर मार्ग स्थित कमल इलेक्ट्रिकल्स पर हुआ।
श्रीराम कथा कार्यालय का शुभारंभ परम शक्ति पीठ दिल्ली के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जय भगवान अग्रवाल, राष्ट्रीय समन्वयक बीआर सिंगला, महामंडेलश्वर सुरेशानंदजी शास्त्री, महंत हरिओम दासजी आदि के आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि यह नीमच जिले के लिए गौरव की बात है कि एक बार फिर नीमच जिले के वासियों को श्रीराम कथा के रूप में वात्सल्य की मूर्ति साध्वी दीदी माँ ऋतंभराजी की मधुरवाणी सुनने का मौका मिलेगा। अतिथियों ने कहा कि गोयल और चौपड़ा परिवार को साधुवाद है, जो वात्सल्य सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में सनातन धर्म प्रचार के लिए श्रीराम कथा के 7 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन करा रहो हैं।
कार्यक्रम के आरंभ में वात्सल्य सेवा समिति के अध्यक्ष संतोष चौपड़ा कार्य्रकम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि पूर्व में स्वास्थ्य कारणों के कारण दीदी माँ की श्रीराम कथा स्थागित हो गई थी। जैसे ही दीदी माँ की ओर स्वीकृति प्रदान की गई। श्रीराम कथा आयोजन की तैयारियां शुरू की गई। श्री चौपड़ा ने बताया कि 1 से 7 अक्टूबर 2023 तक दोपहर 2 से 5 बजे तक श्रीराम कथा आयोजन वात्सल्य धाम दशहरा मैदान नीमच पर किया जाएगा।
कार्यक्रम में अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर और फीता काट कर कार्यालय का शुभारंभ किया। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक व भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, वात्सलय सेवा समिति के अध्यक्ष श्री चौपड़ा, महामंत्री अनिल गोयल, कोषाध्यक्ष मदन पाटीदार, नगरपालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा, मंडी व्यापारी संघ अध्यक्ष राकेश भारद्वाज, सचिव राजेंद्र खंडेलवाल, अग्रवाल ग्रुप अध्यक्ष कमलेश गर्ग, सचिव राहुल गोयल, वात्सल्य सेवा समिति के तहसील अध्यक्ष सत्यनारायण गोयल समेत बड़ी संख्या वात्सल्य समिति के सदस्य, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मी प्रेमाणी ने किया तथा अभार वात्सल्य सेवा समिति के जिला महामंत्री श्री गोयल ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}