समाचार मध्यप्रदेश नीमच 02 सितम्बर 2023

**************************

=======================
शनिवार को नीमच शहर के पांच फीडर से विद्युत प्रदाय बाधित रहेगा
नीमच 1 सितम्बर 2023, नीमच शहर में 2 सितम्बर शनिवार को 5 विद्युत फीडरों सेविद्युत प्रदाय बाधित रहेगा। नीमच शहर के फीडर 11के.व्ही.टाउन-1 फीडर, 11केव्ही झांझरवाड़ाफीडर, 11के.व्ही.टाउन-3 फीडर, 11के.व्ही.कलेक्टोरेट फीडर, 11के.व्ही.संजीवनी फीडर का विद्युतप्रदाय बाधित रहेगा।
म.प्र.प.क्षे.विद्युत वितरण कंपनी नीमच शहर के सहायक यंत्री ने बताया कि आज 2सितम्बर 2023 शनिवार को उक्त 5 फीडर का ए, बी स्वीच मेंटनेंस एवं 11 के.व्ही. सी.टी.रिपलेशमेंट कार्य होने के कारण विद्युत प्रदाय प्रातः 8 बजे से प्रातः 9 बजे तक बंद रहेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 केव्ही झांझरवाड़ा फीडर बंद रहने से कृष्णा नगर, सिद्धिविनायक कॉलोनी, दुर्गा आईल मील, स्टेडियम, बं नं 59, मण्डी प्रांगण, बं नं 60 का कुछ क्षेत्रस्वीमिंग पुल का क्षेत्र, बैनीवाल के कुंए तक, रेल्वे फाटव, स्टेशन रोड़, चमड़ा कारखाना, एकताकॉलोनी, अम्बेडकर कॉलोनी, ईदगाह के पीछे, फ्रेन्ड्स कॉलोनी में विद्युत प्रदाय बाधित रहेगा।टाउन-1 फीडर बंद रहने से राजस्वकॉलोनी, ऑफिसर कॉलोनी, दशहरा मैदान, कलेक्टरनिवास, मूलचंद मार्ग, नारकोटिक्स कॉलोनी, बं.नं.59, भोलाराम कंपाउण्ड, स्कीम नं-7, शंकरआईलमील, खारी कुंआ, फिरोजाशाह पंप के आसपास के क्षेत्र एवं 11 के.व्ही. टाउन-3 फीडर बंदरहने से नया बाजार, कमल चैक से फव्वारा चैक तक, ढप्पाली मोहल्ला, बंगला नंबर 23,टी.आई.टी. कॉलोनी, अल्को लाईड कॉलोनी का कुछ क्षेत्र, टीचर कॉलोनी का कुछ क्षेत्र, रिसालामस्जिद, भागेश्वर मंदिर के पास का एरीया, गायत्री मंदिर रोड़, सिंधी कॉलोनी, हॉट मैदान, बोहरागली, वीर पार्क रोड़, नया बाजार, पटेल चाल, टाल मोहल्ला, जामा मस्जिद, जारोली कॉम्प्लेक्स,नायका ओली में विद्युत प्रदाय बाधित रहेगा।
इसके साथ ही 11के.व्ही. कलेक्टोरेट फीडर बंद रहने से कलेक्टर ऑफिस, नरूला हॉस्पीटलआदि क्षेत्र एवं 11के.व्ही.संजीवनी फीडर बंद रहने से गोमाबाई रोड़, विकास नगर 14/4, संजीवनीकॉलोनी, स्कीम नं. 34, स्कीम नं. 36 ए, उत्कृष्ट स्कूल, बोहरा कॉलोनी, चौपड़ा कॉलोनी, आनंदविहार कॉलोनी आदि क्षेत्र में विद्युत प्रदाय बाधित रहेगा। आवश्यकतानुसार समय घटाया एवंबढ़ाया जा सकता है।
=======================
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की ग्रेडिंग जारी
प्रदेश स्तर पर नीमच जिला फिर से तृतीय स्थान पर रहा
नीमच 1 सितम्बर 2023, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत संचालित योजनाओं काग्रेडिंग सिस्टम लागू किया गया है। माह जुलाई 2023 की ग्रेडिंग उपसचिव पंचायत एवं ग्रामीणविकास विभाग भोपाल द्वारा 31 अगस्त 2023 को जारी की गई है। इस ग्रेडिंग में नीमचजिले ने प्रदेश में A+ के साथ तृतीय स्थान पर अपना स्थान बरकरार रखा है।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद के नेतृत्वमें प्रदेश में नीमच जिले ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग केतहत संचालित योजनाओं राज्य ग्रामीण आजीविका मिश्न, महात्मा गांधी नरेगा, प्रधानमंत्रीआवास योजना, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना, स्वच्छ भारत मिश्न, पंचायत सेक्टर,सीएम हेल्पलाईन एवं जिला स्तर पर जनपद पंचायत ग्रेडिग के आधार पर सभी जिलो कीजिलेवार एवं संभागवार प्रगति का आंकलन किया जाता है। इसमें निरंतर शासन की योजनाओंकी लक्ष्यपूर्ति समय सीमा में करने तथा विभिन्न मापदण्डों के आधार पर प्रत्येक जिले कोअंक दिए जाकर रैकिंग निर्धारित की जाती है। अंको के आधार पर ओवरऑल नीमच जिले कोA+, 05 में से 4.38 औसत अंक प्राप्त किए हुए है।
जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद ने ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समयसमय पर समीक्षा की जाकर शासन निर्देशानुसार योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओंका त्वरित निराकरण, निर्धारित लक्ष्यपूर्ति, अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्यदक्षता बढाने हेतुमोटिवेशन किया तथा सभी विभागों के साथ समन्वय बैठक कर समय-समय पर समीक्षा केपरिणाम स्वरुप ही पूर्व में भी नीमच जिला निरंतर शीर्ष पर रहा है। इस उपलब्धि में जिले केसभी जन प्रतिनिधियों का विशेष सहयोग तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कठिन परिश्रम सेयह स्थान हासिल हुआ है। इस उपलब्धि पर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद द्वारा ग्रामीणविकास विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी।
============================
विधानसभा निर्वाचन दायित्वों को पूरी गम्भीरता से लें-श्री जैन
विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न
नीमच 1 सितम्बर 2023, विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत नियुक्त किए गए सभी नोडलअधिकारी अपने निर्वाचन दायित्वों और आयोग के निर्देशो का भलीभांति अच्छी तरह सेअध्ययन कर लें तथा आयोग के निर्देशों कापालन करते हुए अपने निर्वाचन दायित्वों कासमय सीमा में तत्परतापूर्वक सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचनअधिकारी श्री दिनेश जैन ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में निर्वाचन नोडलअधिकारियों के एक दिवसीय प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए दिए। इस मौके पर जिलापंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद भी उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन की उपस्थिति में शुक्रवार कोकलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत नियुक्त किए गऐ नोडलअधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में उपजिलानिर्वाचन अधिकारी श्री संजीव साहू, संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश शाह, सुश्री प्रीती संघवी एवंडिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना, मास्टर ट्रेनर्स डॉ.राजेश पाटीदार, श्री अक्षयसिह बावेल, श्रीमनोज जैन सहित जिला अधिकारी एवं नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर डॉ.राजेश पाटीदार ने नोडल अधिकारियों को निर्वाचनप्रक्रिया में महत्वपूर्ण बदलाव के प्रमुख बिंदुओं, अधिसूचित अनुपस्थित मतदाता, वर्नलेबिलिटीमेपिंग फार्मेट, अभ्यर्थी का निर्वाचन व्यय, आपराधिक पूर्ववृत्त का प्रकाशन फार्मेट सी-7, सी-8, वोटर इंफार्मेशन स्लीप, सीडीआर एवं सीसीआर, पोल डे मॉनिटरिंग आरओ स्तर पर कंट्रोलरूम, स्थापना, मतदाता सूची की चिहिंत प्रति तैयार करने, मॉडीफाईड पिंक पेपरसील, ग्रीन पेपरसील, मॉकपोल, वेबकास्टिंग, मतगणना प्रशिक्षण, मतदान सामग्री का विवरण, स्ट्रांग रूम कीनिगरानी, अभ्यर्थियों के लिए सुविधा केंद्र, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा, स्ट्रांग रूम एवं मतगणनास्थल प्रबंधन, मतगणना स्थल पर व्यवस्थाएं, कर्मचारी कल्याण, चिकित्सा सुविधाएं, मानवसंसाधन प्रबंधन, निर्वाचन लेखा एवं व्यय निगरानी, ईव्हीएम प्रबंधन, मीडिया सेल, शिकायतनिवारण, वोटर हेल्पलाईन, काल सेंटर व कंट्रोल रूम की स्थापना, मानदेय वितरण, मत पत्रों कामुद्रण आदि बिंदुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला व पावर प्रजेंटेंशन के माध्यम से विस्तार सेजानकारी दी।
==================
लोकसेवा केंद्र संचालन की निविदा के संबंध में दावे आपत्तियां आमंत्रित
नीमच 1 सितम्बर 2023, लोकसेवा प्रबंधक श्री आशीष जैन ने बताया कि नीमच जिले में 6लोकसेवा केंद्रों के संचालन के लिए पी.पी.पी.मॉडल के तहत ऑपरेटर के चयन हेतु mptendersपर ऑनलाईन निविदाएं आमंत्रित की गई थी। लोकसेवा प्रबंधन विभाग व्दारा नवीन लोक सेवाकेंद्र संचालकों के चयन हेतु जारी निविदा का आर.एफ.पी. एवं राज्य लोकसेवा अभिकरण,भोपाल के निर्देशानुसार जिले में 6 लोकसेवा केंद्र की प्राप्त निविदाओं का समिति व्दारापरीक्षण किया गया। परीक्षण उपरांत समिति व्दारा लोकसेवा केंद्रवार तकनीकी निविदा में पात्रएवं अपात्र (कारण सहित) निविदाकारों की सूची जारी की जा रही है।
तकनीकी निविदा से संबंधित दावा आपत्ति 4 सितम्बर 2023 सांय 6 बजे तक लोक सेवा प्रबंधन विभाग, कलेक्टर कार्यालय कमरा नंबर 15 नीमच या ईमेल आईडी loksevaneemuch@gmail.com के माध्यम से प्राप्त किए जायेंगे। उक्त निर्धारित समय-सीमा पूर्ण होने के उपरांत किसी भी दावा आपत्ति पर समिति व्दारा विचार नहीं किया जाएगा।
==================
मंत्री श्री सखलेचा आज जावद आएंगे
नीमच 1 सितम्बर 2023, प्रदेश के सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान औरप्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा 2 सितम्बर 2023 को प्रात: प्रात: 8 बजे दिल्ली सेवायुयान व्दारा प्रस्थान कर उदयपुर आएंगे। श्री सखलेचा शनिवार को प्रात: 9.15 बजे उदयपुरसे कार व्दारा प्रस्थान कर प्रात: 11 बजे जावद नक्षत्र वाटिका आएंगे और स्थानीय कार्यक्रममें भाग लेंगे। मंत्री श्री सखलेचा का शेष कार्यक्रम पृथक से जारी किया जावेगा।
=====================
कलेक्टोरेट में राष्ट्रगॉन म.प्र.गॉन एवं वन्दे मातरम का गायन हुआ
नीमच 1 सितम्बर 2023,जिला कलेक्टर कार्यालय नीमच में सामुहिक राष्ट्रगॉन एवं वंदेमातरम केगायन से कार्यो की शुरूआत हुई। राष्ट्रगॉन एवं वन्देमातरम का गायन कलेक्टर श्री दिनेश जैन, जिलापंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, की उपस्थिति में हुआ।
इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश शाह, सुश्री प्रिती संघवी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरणआंजना सहित कलेक्ट्रेट भवन स्थित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने सामुहिक रूप सेराष्ट्रगॉन एवं वंदे मातरम एवं म.प्र.गॉन का गायन किया। तदपश्चात शासकीय कार्यो की शुरूआत की।कलेक्टोरेट, राजस्व, भू-अभिलेख, श्रम, आदिम जाति कल्याण, आबकारी, खनिज, शिक्षा, कोषालय,जिला जनसम्पर्क, शहरी विकास अभिकरण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थितथे।
===========================
कलेक्टर द्वारा बेस्ट एम्पलाई ऑफ दी मंथ पुरस्कार से आठ कर्मचारियों का सम्मान
नीमच 1 सितम्बर 2023,कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने माह अगस्त 2023 में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले आठ कर्मचारियों को बेस्ट एम्पलाई ऑफ दी मंथ पुरस्कार से सम्मानित किया। कलेक्टर श्रीदिनेश जैन ने जिला पंचायत नीमच व्दारा जिले में वाटरशेड कार्यो पर आधारित प्रकाशित विकास पुस्तिका का विमोचन भी किया। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद भी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री जैन ने कलेक्टोरेट में आयोजित सादे समारोह में एनआरएलएम के जिला प्रबंधक श्रीशम्भु मईडा, मत्स्य विभाग की स.ग्रे-3 श्रीमती भावना बासनिक, एसबीआई बैंक के मुख्य प्रबंधक श्रीहेमन्त खोरे, जनपद मनासा के सहायक लेखाधिकारी श्री दीपक माली, राजस्व विभाग के आरआईमनासा श्री कुलदीप डामोर, तहसील कार्यालय जावद के नायब नाजीर श्री तरूण मुन्दडा, कार्यालय सहायकसहायक डाटा एन्ट्री ऑपरेटर एसडीएम कार्यालय जावद श्री प्रमोदसिंह तोमर तथा बस्ती के बच्चों कोकरंट से बचाने के लिए सामाजिक कार्य करने वाले गुड सेमेरीटन श्री यशवन्त को प्रशस्ति पत्र प्रदानकर, बेस्ट एम्पलाईड आफ दी मंथ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस मौके पर संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश शाह, सुश्री प्रिती संघवी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरणआंजना सहित कलेक्टोरेट के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।