राजस्व मंत्री की टिप्पणी के विरोध में तीन दिन तक हड़ताल में रहेंगे तहसीलदार

राजस्व मंत्री की टिप्पणी के विरोध में तीन दिन तक हड़ताल में रहेंगे तहसीलदार
मध्यप्रदेश में राजस्व अधिकारी कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ द्वारा मैहर कलेक्टर रानी बाडट को ज्ञापन सौंपकर राजस्व मंत्री की टिप्पणी के विरोध में तीन दिन का हड़ताल पर जाने का निर्णय ले लिए हैं मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाएं जाने वाले विविध कार्यक्रमों और योजनाओं को सफलता पूर्वक संचालित करने के लिए राजस्व अधिकारी सदैव पूरी निष्ठा व ईमानदारी से जुटा हुआ है इसके बावजूद प्रदेश सरकार के राजस्व मंत्री द्वारा महिला साथी के प्रति सार्वजनिक मंच से की गयी अमर्यादित टिप्पणी से पूरा संवर्ग आहत हैं पूर्व में भी मंत्री जी द्वारा संवर्ग के सदस्य को मंच से निलंबित किया गया था इसी सब वजह से मध्यप्रदेश राजस्व अधिकारी (कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ) ने ऐसी टिप्पणी के विरोध में 13 जनवरी से 15 जनवरी तक तीन दिवसीय सामूहिक हड़ताल व अवकाश में रहेंगे इस दौरान संघ के सभी सदस्य शासकीय व्हाट्सएप गुप से लेफ़्ट हो जाएगे तथा अवकाश में रहेंगे।