आलेख/ विचारमंदसौरमध्यप्रदेश

आईपीएल ड्रीम 11 की गिरफ्त में फंस रहा है आज का युवा


महामहिम राष्ट्रपति को पत्र लिखकर इस खेल पर प्रतिबंध लगाने की मांग की

सरदार कुणाल श्रीवास्तव
मो.नं. 9893770662

मन्दसौर।

 

आईपीएल ड्रीम 11 एक ऐसा खेल है जो 49 रुपए में युवाओं को रातों रात करोड़पति बनने का सपना दिखा रहा है. इस चक्कर में लाखों युवाओं को इस खेल की लत लगी हुई है और अपनी वर्षों की मेहनत की कमाई को यूं ही बर्बाद करने में लगे हुए हैं। सरकारी क्षेत्र में तैनात कर्मचारी भी इसका शिकार बनते जा रहे है। आखिर बने भी क्यों न दिन में कोई चैनल खोल लो ड्रीम 11 का विज्ञापन पल पल आपके आंखों के सामने चलता रहेगा। जिससे युवा प्रलोभन में आ रहे है।
सरदार कुणाल श्रीवास्तव ने बताया कि जब किसी नगर या गांव का कोई आदमी करोड़पति बनता है तो दिमाग का कीड़ा और जाग जाता है कि जब यह जीत सकता है तो मैं क्यों नहीं जीत सकता हूं। देखा देखी में एक नहीं बहुत सी टीमें लगाकर करोड़पति बनने की फिराक में रहते है। करोड़पति बनने के लिए एक नहीं कई कई टीमें लगाकर इंतजार में बैठे रहते है और बाद में वो पैसे भी डूब रहें है। युवा पीढ़ी के साथ साथ कई बुद्धिजीवी भी प्रतिदिन हजारों रुपए इस खेल में लगाने लगा रहे इस खेल में प्रतिदिन पैसे की बर्बादी देख मानसिक तनाव से पीड़ित हो रहें है।. वहीं छोटी-छोटी बातों पर परिजनों से नोक झोंक होने लग गई।
सरदार कुणाल श्रीवास्तव ने महामहिम राष्ट्रपति महोदया को पत्र लिखकर मांग की है कि  ड्रीम 11 बहुत ही खतरनाक बीमारी के तौर पर उभर रहा है। इस खेल पर समय रहते रोक लगानी होगी या फिर कोई और स्थाई समाधान ढूंढना होग। अन्यथा वित्तीय जोखिम के साथ साथ मानसिक बीमारी को जन्म का कारण बनने लगा है। तथा युवाओं से आव्हान किया है कि वे इस खतरनाक खेल की गिरफ्त में आकर बेवजह अपना पैसा न गवाएं। जब लोग जागरूक होंगे तो करोड़पति बनने की चाह में शिकार नहीं होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}