मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 03 सितंबर 2024

==============

कल जिला स्तरीय जनसुनवाई सीतामऊ एसडीएम कार्यालय में आयोजित होगी

मंदसौर 2 सितंबर 24/ अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल द्वारा बताया गया कि आगामी 3 सितंबर, मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई सीतामऊ स्थित एसडीएम कार्यालय में आयोजित होगी। जिला मुख्यालय पर होने वाली जनसुनवाई यथावत चलेगी।

==============

सुख- दुख चिंता छोड़ो, आत्मकल्याण की चिंता करो-साध्वी रमणीक कुंवर
मंदसौर ।मनुष्य को अपने जीवन में केवल अपने आत्म कल्याण की चिंता करना चाहिए जीवन में सुख दुख आते हैं व जाते रहते हैं उनकी चिंता करने की बजाय मनुष्य को सदैव समभाव में रहना चाहिए।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन साध्वी श्री रमणीक कुुंवरजी म.सा. ने नई आबादी शास्त्री कॉलोनी स्थित जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन में आयोजित धर्मसभा में  कहे। आपने पर्यूषण महापर्व के प्रथम दिवस रविवार को धर्म सभा में कहा कि मनुष्य को अपने जीवन में समभाव का अंगीकार करना ही चाहिए जो भी मनुष्य समभाव में रहते हैं वह आत्म कल्याण के मार्ग की ओर अग्रसर हो सकते हैं। धर्मसभा में साध्वी श्री चंदनाश्रीजी म.सा. ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।धर्मसभा का संचालन पवन जैन ने किया। धर्म सभा के उपरांत हंसराज मोतीलाल एचएम परिवार के द्वारा प्रभावना वितरित की गई।
हजारों श्रावक श्राविकाओं ने प्रवचन श्रवण किये- पयुर्षण महापर्व के प्रथम दिवस रविवार को हजारों की संख्या में श्रावक श्राविकाओं ने साध्वीजी के प्रवचन श्रवण करने पहुंचे। महिलाओं ने लाल केसरिया एवं पुरूषों ने श्वेत वस्त्र पहनकर धर्मसभा की शोभा बड़ाई। सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरूषों ने प्रवचन के दौरान सामायिक की क्रिया भी की। प्रवचन के दौरान नईआबादी ही नहीं अपितु जनकूपुरा, शहर क्षेत्र, खानपुरा क्षेत्र, जनता कॉलोनी, किटयानी, अभिनंदन सभी क्षेत्रों के धर्मालुजन उपस्थित थे और उन्होंने आदर भाव से  प्रवचन  श्रवण किये।
नवकार महामंत्र के जाप प्रारंभ, 12 घण्टे हो रहे है जाप- पयुर्षण महापर्व के अंतर्गत 8 दिवस में प्रतिदिन प्रातः 6 से सायं 6 बजे तक नवकार महामंत्र के जाप जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन में हो रहे है। 12 घण्टे तक हो रहे इस जाप में धर्मालुजन पहुंचकर नवकार महामंत्र का जाप कर धर्मलाभ ले रहे है।
————-
बैर भाव को छोड़ों, क्षमापना केा अपनाओ- योग रूचि विजयजी म.सा.

मन्दसौर।  मनुष्य को अपने जीवन में किसी भी व्यक्ति या प्राणी के प्रति  बैर भाव नहीं रखना चाहिये। बैर भाव के जो संसकार है वह अगले भव में ही बने रहते है और हम बैर को छोड़ नहीं पाते है और अपनी गति खराब कर लेते है। इसलिये क्षमापना को अपनाओ।
उक्त उद्गार प.पू. जैन संत पन्यास प्रवर श्री योगरूचि विजयजी म.सा. ने नईआबादी आराधना भवन में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने पयुर्षण पर्व के द्वितीय दिवस धर्मसभा में क्षमापना की महत्ता बताते हुए कहा कि सभी के साथ प्रेम व भाईचारे से रहो। यदि किसी के साथ हमारे संबंध तनावपूर्ण है या यू कहे कि बैर भाव है तो क्षमा मांग लो। चाहे वह व्यक्ति पद, प्रतिष्ठा आयु में आपसे छोटा ही क्यों न हो । क्षमा मांगने से आपके मन में जो द्वेष या बैर के भाव है वह समाप्त हो जायेंगे। आपने कहा कि जब भी क्षमा मांगों उदारता से मांगों केवल शब्दों से नहीं अंतःकरण से भी क्षमा मांगों और क्षमा करो। आपने धर्मसभा में कहा कि जब भी कोई क्षमा मांगने आये तो अकड़ों मत उसे क्षमा कर दो और मन मस्तिष्क में जो बैर भाव है उसे समाप्त कर दो। आपने भगवान महावीर के परम् शिष्य गौतम स्वामी जी का वृतान्त भी बताया जो कि 500 शिष्यों के गुरू थे जब प्रभु महावीर ने उन्हें आनन्द श्रावक से क्षमा मांगने को कहा तो उन्होंने सहज सरल भाव से क्षमापना की जबकि आनंद श्रावक साधारण गृहस्थ थे हम सभी गौतम स्वामी से प्रेरणा ले।
जहां गांठ है वहां रस नहीं है- योगरूचिजी ने गन्ने का वृतांत बताते हुए कहा कि जहां गांठ होती है वहा रस नहीं होता। गन्ने में जगह-जगह गांठ होती है। वहां रस नहीं होता है इसलिये जीवन में बैर रूपी गांठ मत रखो यदि जीवन में बैर होगा तो वहां प्रेम नहीं होगा और यदि होगा भी तो  केवल दिखावटी होगा। धर्मसभा में बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित थे। संचालन श्रीसंघ अध्यक्ष दिलीप रांका ने किया।

==============

सभी शासकीय कर्मचारी अनिवार्य रूप से हेलमेट लगाए : कलेक्टर

साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न

मंदसौर 2 सितंबर 24/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी, कर्मचारी हेलमेट पहनकर शासकीय कार्यालय में आए। अगर कोई बिना हेलमेट के वाहन चलाते पाया जाता है, तो उस पर चालानी कार्यवाही होगी। शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर राशन सही समय पर शत प्रतिशत वितरण हो। जिस माह का राशन हो वह उसी माह वितरण होना चाहिए। इसके साथ ही राशन दुकानों पर राशन आवंटन पर भी समय पर होना चाहिए। राशन वितरण के संबंध में विगत 6 माह की रिपोर्ट भेजें। जिन दुकानों पर राशन वितरण नहीं होता है, उस पर एसडीएम उचित कार्यवाही करें। स्वास्थ्य विभाग सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में निजी अस्पतालों से गूगल सीट पर जानकारी भरवाए। इसके साथ ही सुरक्षा गार्ड एवं स्टाफ के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की कार्यवाही तुरंत करें। सभी अस्पतालों में लाइट एवं सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगवाए। पीडब्ल्यूडी विभाग स्कूल एवं आंगनबाड़ी के जर्जर भवनों के मरम्मत का कार्य जल्द पूर्ण करें। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, सभी जिलाधिकारी मौजूद थे।

===========

भारतीय परंपरा अनुसार सिर ढककर ही जैन मंदिर में प्रवेश करें
महिला संगम इकाई ने मंदिरों में निवेदन पत्र लगाकर दुपट्टे भी रखे

मन्दसौर। श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक महिला संगम इकाई द्वारा सभी धर्मप्रेमी बहनों से निवेदन किया गया ही मंदिरों में प्रवेश करते समय भारतीय परंपरा अनुसार सिर ढककर ही प्रवेश करें। इस हेतु महिला इकाई द्वारा सभी जैन मंदिरों में जागरूकता हेतु निवेदन पत्र लगाकर वहां दुपट्टे भी रखे गए।
दुप्पटे कविता लोढ़ा, अनीता कंठाली, रश्मि जेतावत, पायल जैन,नेहा भंडारी, सोनल चोरड़िया, गरिमा बोहरा, वृद्धि रांका, नीमा जैन ,महिमा पोरवाल, श्रुति जैन, शिल्पा जैन, अर्चना डूंगरवाल, अर्पिता धारीवाल, भारती बालावत, खुशी चोपड़ा, पूर्वी पोरवाल, तरुणा जेतावत, रंजना बाफना, सुरभि भंडारी, सोनिया खमेसरा, प्रमिला लोढ़ा, इंदु भंडारी, नेहा बाफना, शिखा भंडारी, कविता जैन द्वारा उपलब्ध कराए गए।
उपरोक्त जानकारी श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक महिला संगम की उपाध्यक्ष कविता लोढ़ा एवं अनीता कंठाली द्वारा दी गई।

================

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 15 सितम्‍बर तक चलेगा

सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा- अपर कलेक्‍टर श्रीमती जायसवाल

यातायात के नियमों का पालन करें- एएसपी श्री सोलंकी

मंदसौर 2 सितम्‍बर 24/ सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 15 सितम्‍बर 2024 तक चलेगा। सड़क सुरक्षा पखवाडा अतंर्गत गांधी चौराह मंदसौर से अधिकारी कर्मचारियों द्वारा बाईक रैली निकाली गई। रैली को अपर कलेक्‍टर श्रीमती एकता जायसवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली गांधी चौराह से प्रारंभ होकर नाहटा चौराहा से पुलिस पेट्रोल पम्‍प से अम्‍बेडकर चौराहा से नेहरू बस स्‍टेण्‍ड से भारत माता चौराहा से शुक्‍ला चौक से नयापुरा रोड़ से महाराणा प्रताप बस स्‍टेण्‍ड से पीजी कॉलेज ग्राउण्‍ड में रैली का समापन हुआ। इस दौरान एएसपी श्री गौतम सोलंकी, एसडीएम श्री शाक्‍य, जिला अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

======

विधायक हरदीप सिंह डग मौके पर पहुंचे

सुवासरा- ग्राम देवरिया विजय में तालाब में तीन बच्चों के डूबने की जानकारी मिलते ही विधायक हरदीप सिंह डग मौके पर पहुंचे , आदेश पिता मुकेश सूर्यवंशी उम्र 13 साल , अनमोल पिता बालू उर्फ बालाराम सूर्यवंशी उम्र 13 साल , महेश पिता ईश्वरलाल सूर्यवंशी उम्र 13 साल तीनों निवासी देवरिया विजय गोताखोरों ने बच्चों के शव को बरामद किया।

========

जिले में अब तक 722.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

मंदसौर 2 सितंबर 24/ जिले में इस वर्ष अबतक औसतन 722.7 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि पिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 12.8 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में 21.0 मि.मी., सीतामऊ में 7.2 मि.मी. सुवासरा में 0 मि.मी., गरोठ में 3.4 मि.मी., भानपुरा में 0 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 36.0 मि.मी., धुधंड़का में 19.0 मि.मी., शामगढ़ में 13.2 मि.मी., संजीत में 13.0 मि.मी., कयामपुर में 6.0 मि.मी. एवं भावगढ़ में 22.0 मि.मी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।

विगत 1 जून से अबतक वर्षामापक केन्द्र मंदसौर में 589.0 मि.मी., सीतामऊ में 764.2 मि.मी. सुवासरा में 807.2 मि.मी., गरोठ में 734.7 मि.मी., भानपुरा में 662.0 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 624.0 मि.मी., धुधंड़का में 687.0 मि.मी., शामगढ़ में 1048.6 मि.मी., संजीत में 580.0 मि.मी., कयामपुर में 668.6 मि.मी. एवं भावगढ़ में 784.7 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्‍तर अब तक 1304.83 फीट है।

================

वृद्धजन स्‍वास्‍थ्‍य शिविर का आयोजन 5 सितंबर को

मंदसौर 2 सितंबर 24/ आयुष विभाग मप्र. शासन भोपाल के निर्देशानुसार जिला आयुष अधिकारी डॉ. कमलेश धनोतिया द्वारा बताया गया कि जिले के 24 हेल्‍थ एंड वेलनेस सेंटर आयुष पर वृद्धजन स्‍वास्‍थ्‍य शिविर का आयोजन 5 सितंबर 2024 को किया जाएगा। जिसमें वृद्ध लोगों जॉंच एवं उपचार परामर्श देकर नि:शुल्‍क औषधि वितरण किया जाएगा।

========

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अंतर्गत निबंध व वाद-विवाद प्रतियोगिता आज

मंदसौर 2 सितंबर 24/ राजीव गांधी शासकीय स्‍नातकोत्‍तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. डी.सी. गुप्‍ता द्वारा बताया गया कि सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन 3 सितंबर 2024 को किया गया है। निबंध प्रतियोगिता 3 सितंबर को प्रात: 11 बजे विषय सड़क सुरक्षा महत्‍व और आवश्‍यकता एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता प्रात: 12 बजे विषय सड़क सुरक्षा सिर्फ प्रशासन की जिम्‍मेदारी है पर कक्ष क्रमांक 205 शा. स्‍नातकोत्‍तर महाविद्यालय मंदसौर में आयोजित की जाएगी।

=============

ड्यूटी पर तैनात गार्ड का नाम और मोबाइल नंबर डिस्प्ले किए जाएं : अपर कलेक्टर

अपर कलेक्टर श्रीमती जायसवाल एवं एडिशनल एसपी श्री सोलंकी ने जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया

मंदसौर 1 सितंबर 24/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग के निर्देश से अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल एवं एडिशनल एसपी श्री गौतम सिंह सोलंकी ने 31 अगस्त की रात्रि 10:30 बजे जिला अस्पताल मंदसौर का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने अपर कलेक्टर एवं एडिशनल एसपी को जिला अस्पताल मंदसौर एवं मेडिकल कॉलेज मंदसौर के निरीक्षण कार्यों के लिए अधिकृत किया है।

निरीक्षण के दौरान आकस्मिक चिकित्सा कक्ष एवं समस्त वार्डों का भ्रमण किया गया। ड्यूटी रोस्टर का निरीक्षण किया तथा ड्यूटी पर उपस्थित सभी डॉक्टर से चर्चा की। रात्रि कालीन ड्यूटी पर उपस्थित डॉक्टरों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

अपर कलेक्टर ने ड्यूटी पर उपस्थित डॉक्टर से जानकारी लेते हुए पूछा की प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड जिला अस्पताल में किस किस स्थान पर तैनात किए गए है, जिस पर ड्यूटी डॉक्टर ने अनभिज्ञता जाहिर की। इस दौरान अपर कलेक्टर ने निर्देशित किया की, ड्यूटी पर तैनात गार्ड का मोबाइल नंबर और नाम भी डिस्प्ले किए जाएं। उसकी जानकारी सिविल अस्पताल में बनी हुई चौकी पर उपलब्ध कराए।

================

जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6वीं प्रवेश के लिए आवेदन 16 सितंबर तक करें

मंदसौर 01 सितंबर 24/ जवाहर नवोदय विद्यालय लदूना के प्राचार्य द्वारा बताया गया कि जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए आवेदन 16 सितंबर 2024 तक कर सकते है। वर्ष 2024-25 में कक्षा 5वीं में अध्‍ययनरत छात्र-छात्रायें विद्यालय समिति की वेबसाईट http://navodaya.gov.in पर आवेदन कर सकते है। आवेदन करते समय विद्यार्थी फोटो, कक्षा 5वीं में अध्‍ययनरत प्रधानाध्‍यापक द्वारा प्रमाणित आवेदन पत्र, आधार कार्ड एवं मूलनिवास प्रमाण पत्र साथ ले जावे। विद्यार्थी तीसरी एवं चौथी कक्षा शासकीय/ मान्‍यताप्राप्‍त विद्यालय में उत्‍तीर्ण किया हो। विद्यार्थी का जन्‍म 1 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 के मध्‍य हुआ हो। अधिक जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय लदूना के प्राचार्य के मो.नं 8103118945 पर संपर्क कर सकते है।

==========

पौध संरक्षण दवाओं पर अनुदान के लिए करें आवेदन

मंदसौर 01 सितंबर 24/ उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंदसौर द्वारा बताया गया कि खरीफ मौसम में लगाई गई मुख्य फसलों में कीट व्याधि के नियंत्रण हेतु पौध संरक्षण दवाओं के छिड़काव हेतु कृषि विभाग द्वारा अनुदान देय है। अनुदान लाभ लेने के लिए कृषक एमपी किसान ऐप पर पंजीयन हेतु संबंधित कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क कर विभिन्न विभागीय योजनाओं के लक्ष्यानुरूप कीमत का 50 प्रतिशत अधिकतम राशि 500 रुपये प्रति हेक्टेयर तक अनुदान का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

=================

दीन दयाल स्पर्श छात्रवृति योजना अंतर्गत 20 सितंबर तक करें आवेदन

मंदसौर 01 सितंबर 24/ अधीक्षक डाकघर मंदसौर द्वारा बताया गया कि भारतीय डाक विभाग फिलैटली छात्रवृति योजना दीन दयाल स्पर्श योजना वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत कक्षा 06 से 09 तक के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृति प्रदाय करने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए है। कक्षा 6 से कक्षा 9 तक प्रत्येक कक्षा में चयनित 10-10 विद्यार्थियों को छात्रवृति प्रदान की जाएगी । छात्रवृति की राशि रुपए 6 हजार रूपये एक वर्ष के लिए होगी । छात्रवृत्ति योजना में भाग लेने हेतु आवेदन पत्र नजदीकी डाकघर या अधीक्षक डाकघर मंदसौर के कार्यालय के पते पर रजिस्टर्ड/स्पीड पोस्ट के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन पत्र 20 सितंबर 2024 तक कर सकते है। योजना की अधिक जानकारी के लिये भारतीय डाक विभाग की वेबसाइट http://www.indiapost.gov.in से अथवा कार्यालय अधीक्षक डाकघर मंदसौर से प्राप्त की जा सकती है । लिखित क्विज परीक्षा 30 सितंबर 2024 को आयोजित की जावेगी। जिसमें 50 बहुविकल्पीय प्रश्न समसामयिकी, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, खेल/संस्कृति प्रत्येक से 05 प्रश्न एवं स्थानीय व राष्‍ट्रीय फिलैटली से संबंधित क्रमश: 10 एवं 15 प्रश्न रहेंगे, लिखित क्विज की समय-अवधि एक घंटा रहेगी । लिखित परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र द्वारा स्थान एवं समय की सूचना दी जावेगी । लिखित क्विज में चयनित विद्यार्थियों को स्तर 02 में भाग लेने हेतु फिलैटली प्रोजेक्ट प्रस्तुत करना होगा। फिलैटली प्रोजेक्ट प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 05 नवंबर 2024 तक रहेगी ।

===========

भगवान पशुपतिनाथ की नगरी में दूसरी बार ढोल ग्यारस पर एक साथ निकलेंगे वेवाण
बालाजी ग्रुप के साथ समाज व वेवाण प्रमुखों की बैठक में लिया निर्णय

मन्दसौर। महावीर फतेह करे सेवा संस्था (बालाजी ग्रुप) की पहल पर विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जलझूलनी एकादशी (डोल ग्यारस) 16 सितम्बर को विभिन्न समाजों एवं मंदिरों के वेवाण एक साथ निकाले जायेंगे। आयोजन को लेकर समाज प्रमुखों एवं वेवाण प्रमुखों की एक बैठक भावसार धर्मशाला खानपुरा पर सम्पन्न हुई।
बालाजी ग्रुप जिलाध्यक्ष लोकेन्द्र मंगल बैरागी ने कहा कि नगर में अलग-अलग समाजों द्वारा अपने-अपने मंदिरों से वेवाण निकाले जाते है। जिस कारण भक्त सभी वेवाण के पूजन व दर्शन नहीं कर पाते। इसी को लेकर गत वर्ष बालाजी ग्रुप की पहल पर मंदसौर में वेवाण का एक भव्य समारोह निकला था जिसकी सभी ने सराहना की थी। इस वर्ष भी बैठक में यह निर्णय लिया कि मंदसौर नगर में इस बार भी जलझूलनी एकादशी पर वेवाण एक साथ निकाले जायेंगे। इस हेतु विस्तृत कार्ययोजना आगामी बैठक दिनांक 5 सितम्बर को आयोजित की जाएगी। जिसमें आयोजन समिति का गठन भी किया जाएगा।
बैठक में समाज व वेवाण प्रमुख दिलीप दुबे, विनय दुबेला,  विनोद मेहता, गोपालदास पसारी, प्रहलाद पिंटू शर्मा, अशोक बघेरवाल, दिलीप राजोरिया, राकेश बैरागी, संदीप नामदेव, नवीन नामदेव, बाबू सूर्यवंशी, जीवन गौसर, नमन भाटिया, मयंक भाटिया, शेषनारायण माली, नंदराम माली, आनन्द भाटी, ललित भाटी, हरीश साल्वी, दिलीप शर्मा, मुकेश राठौर, ललित राठौर आदि उपस्थित रहे। अंत में आभार महेश भावसार ने आभार माना।

============

पापकर्म होने पर छूपाओं मत, सच्चे मन से प्रायश्चित करो- साध्वी श्री उर्विता श्रीजी म.सा.
 मंदसौर। जैन धर्मावलम्बियों के लिये पर्युषण महापर्व में 11 कर्तव्य जो वर्षभर में किये जाने जरूरी है वे जरूर करना चाहिये। उन कर्तव्यों में आत्म आलोचना अर्थात प्रायश्चित भी एक कर्तव्य है। प्रायश्चित करने के लिये मन वचन काया तीनों में आलोचना का भाव जरूरी है। कई बार पापकर्म होने पर हम उन्हें छिपाते है। उन कर्मों को छुपाओ मत बल्कि सच्चे मन से उसका प्रायश्चित करो।
क्त उद्गार प.पू. जैन साध्वी श्री उर्विताश्रीजी म.सा. ने साध्वी श्री विशुद्धप्रज्ञाजी म.सा. की पावन उपस्थिति में चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में आयोजित धमर्सभा में कहे। आपने पर्युषण पर्व के तृतीय दिवस सोमवार को यहां धर्मसभा में कहा कि जैन धर्मावलम्बियों को वर्ष में जो 11 कर्तव्य पूरे करने जरूरी है उनमें आलोचना अर्थात प्रायश्चित का कर्तव्य बहुत जरूरी है। जब तक हम हमारे द्वारा जाने अंजाने में किये गये पापकर्म की आलोचना नहीं करेंगे तब तक सच्चे जैन या श्रावक श्राविका नहीं कहलायेंगे। पर्युषण पर्व में 17 प्रतिक्रमण श्रावक श्राविका को करना चाहिये जिसमें प्रातःकाल व सायंकाल दोनों समय का प्रतिक्रमण शामिल है। जिस प्रकार उद्यान में उल्लू का बसेरा होने पर उद्यान उजड़ जाता है उसी प्रकार जीवन में पापकर्म आने पर मन मस्तिष्क बूरे कार्यों की ओर अग्रसर हो सकता है। ऐसे में पापकर्म की आलोचना जरूरी है। साध्वजी ने कहा कि मनुष्य से जाने अंजाने में भूल या पाप हो सकता है ऐसे में सच्चे मन से हम उसका पश्चाताप करते है तो आत्मा मे ंलगी पापकर्म की कालिख साफ हो सकती है। इसलिये जीवन में आलोचना (प्रायश्चित) जरूरी है।
जैसी मति होगी वैसी गति मिलेगी- साध्वीजी ने कहा कि मृत्यु के बाद प्रत्येक प्राणी की चार गति होती है। हमें कौनसी गति में जाना है यह हमारी मति पर निर्भर करता है। यदि नरक व तिरयन्च गति में नहीं जाना है तो पापकर्म होने पर प्रायश्चित करो तथा आत्मा की मलिनता को साफ करो। हमारी कथनी व करनी में अंतर नहीं होना चाहिये।
पापी व्यक्ति भी मोक्ष पा सकता है- साध्वीजी ने अर्जुन माली का वृतान्त बताते हुए कहा कि अर्जुन माली प्र्रतिदिन 6 पुरूष एवं 1 महिला की हत्या कर देता ािा। उसने अपने जीवन काल में में 1260 हत्याये की थी  लेकिन जब वह प्रभु महावीर की शरण में आया तो उसने पापकर्म को छोड़ सभी पापों के लिये प्रायश्चित किया तथा अपनी उत्कृष्ठ धर्मसाधना से मोक्ष गति पाई। हम भी मोक्ष गति पा सकते है। लेकिन हमारी प्रायश्चित की भावना अर्जुन माली की भांति उत्कृष्ट होना चाहिये।
————-
नपा के द्वारा प्रतिदिन किया जा रहा है दर्वाइयों का छिड़काव
मन्दसौर। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर के निर्देश पर नपा की स्वास्थ्य शाखा  के द्वारा प्रतिदिन नगर के विभिन्न वार्डों में मच्छरों की रोकथाम हेतु दवाई तथा गाज घास की रोकथाम हेतु भी दवाई का छिड़काव किया जा रहा है। विगत दिनों नपा के द्वारा वार्ड नं. 1, 11 एवं 39 में दवाई का छिड़काव किया गया। नपा के द्वारा दवाई के छिड़काव से गाजर घास का उन्मूलन एवं मच्छरों के रोकथाम में मदद मिल रही है। क्षेत्रीय पार्षद नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता चावला, पूर्व नपाध्यक्ष राम कोटवानी, जिला योजना समिति सदस्य श्रीमती भारती पाटीदार के द्वारा बताये गये स्थानों पर यह छिड़काव किया गया। आगामी समय मंें और भी वार्डों में दवाईयों का छिड़काव किया जाएगा।
=============
मेघदूत नगर उद्यान में जल मंदिर स्थापित, नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने किया लोकार्पण
 मन्दसौर। मेघदूत नगर वार्ड नं. 39 (पुराने आर.टी.ओ. कार्यालय रोड़) पर स्थित उद्यान में सीतारामजी पंवार कुंचड़ौद वाले जो कि वर्तमान में यश नगर में निवास करते है उनके द्वारा शीतल जल उपलब्ध कराने हेतु जल मंदिर (स्थायी प्याऊ) का निर्माण किया गया। कल इसी प्याऊ का नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने फिता काटकर व जल मंदिर की पूजा कर लोकार्पण किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद भारती पाटीदार, समाजसेवी राजेश गुर्जर, योगेन्द्रसिंह सौलंकी, महावीर रघुवंशी, बी.एल. कुमावत, रमेश काबरा, राजेशसिंह, पं. दुर्गाप्रसादजी, मुन्नाभाई, श्रीमती दीपिका सोलंकी, प्रियंका भट्ट, गीता कुमावत, मेघना झलोया, सुशीला झलोया सहित कई गणमान्य नागरिकगण भी उपस्थित थे। नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर व श्री योेन्द्रसिंह सौलंकी के द्वारा शीतल जल मंदिर का निर्माण कराने वाले सीताराम पंवार का शाल ओढ़ाकर व माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। संचालन योगेन्द्रसिंह सौलंकी ने किया।

===========

गायत्री परिवार द्वारा नालछा माता मंदिर परिसर व गार्डन में की सफाई, पौधे भी रोपे गये

मन्दसौर। गायत्री परिवार द्वारा प्रातः 9 से 12 बजे तक नालछा माता मंदिर परिसर में सफाई अभियान चलाकर परिसर को साफ किया और गेट के बाहर हो रही बहुत गंदगी को स्वच्छता अभियान चलाकर श्रमदानियों द्वारा हटाया गया।
गायत्री परिवार के श्रमदानियों ने यहां से करीब एक ट्राली कचरा साफ कर इकट्ठा किया गया और मंदिर के पंडितजी को अवगत कराया।
श्रमदानियों ने मंदिर समिति एवं भक्तों से निवेदन किया कि मंदिर अंदर से साफ रहता है लेकिन बाहर से सफाई नहीं होने के कारण काफी गंदगी पसरी रहती है। इसलिये बाहर भी नियमित सफाई होगी तो गंदगी नहीं होगी। बारिश के मौसम में पानी भर जाने व गंदगी होने से मच्छरों का प्रकोप बड़ जाता है। ऐसे में नियमित सफाई एवं लाल दवाई का छिड़काव जरूरी है। जिससे आने वाले दर्शनार्थी माता के दरबार में आकर अच्छा अनुभव करे।
मंदिर में सफाई व पर्यावरण पर मंदिर समिति को पूरा ध्यान देना चाहिये जो दशनार्थी मंदिर में आते है उन्हें आसपास गंदगी होने पर उनका मन दुखी होता है। क्योंकि मंदिर प्रसिद्धी लिये हुए है लेकिन बाहर गंदगी का ढेर लगा हुआ है।
स्वच्छता प्रभारी रमेश सोनी व हर्ष शर्मा ने कहा कि हमने नगर के बगीचों व मंदिर परिसर की साफ सफाई, नदी, जल स्त्रोत की स्वच्छता का अभियान चलाकर जनजागृति लाने का प्रयास किया जा रहा है। 2026 तक ये अभियान चलायेंगे। मानव का कर्तव्य है वह गायत्री परिवार से जुड़कर प्रकृति का संतुलन बनाये रखने हतु थोड़ा समय निकाले।
अब्दुल कादर मंसूरी एडवोकेट ने भी मॉ के दरबार में श्रमदान किया और कहा कि ने कार्य करने से मन प्रसन्न होता है और कुदरत का आशीर्वाद मिलता है। शरीर स्वस्थ रहता है श्रमदान हर व्यक्ति को एक दो घण्टे करना चाहिये।
श्रमदान में  योगेशसिंह सोम, अब्दुल कादर मंसूरी, शोकिन वर्मा, सदस्य जय चरण सेवा समिति सदस्य कारूलाल जाट,  संजय पोरवाल, रमेश सोनी, हर्ष शर्मा, मांगीलाल लक्षकार, कन्हैयालाल शर्मा, हरिओम, युवा सदस्य पंकज मोहित, गायत्री परिवार खिलचीपुरा सदस्य उपस्थित रहे।
===========
बच्चों ने सीखा सही तरीके से श्वास लेना
उदपुरा गांव में आयोजित हुआ योग शिविर, पौष्टिक बिस्किट वितरित

मन्दसौर। रोटरी क्लब मंदसौर द्वारा समीपस्थ ग्राम उदपुरा के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में योग शिविर आयोजित किया। जहां क्लब अध्यक्ष योग गुरू सुरेन्द्र जैन ने बच्चों को योग क्रिया सिखाते हुए बच्चों को सही तरीके से श्वास लेने की प्रक्रिया बताई। साथ ही गलत तरीके से श्वास लेने के नुकसान भी बताये।
इस अवसर पर क्लब द्वारा पूर्व मण्डलाध्यक्ष श्री गजेन्द्रसिंह नारंग द्वारा उपलब्ध कराये गये पोस्टिक बिस्किट का वितरण भी बच्चों को किया।
इस अवसर पर बच्चों ने स्कूल की बाड़ पर आंवला, शिशम, नीम, अमलतास आदि के बीज रोपित किये और उनकी देखभाल की शपथ भी ली। जिससे ये बीज वृक्ष बनकर पर्यावरण को शुद्ध बनायेंगे।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य प्रवीण कपूर, अध्यापक भूपेन्द्र सिसौदिया, पूर्व प्राचार्य सुभाष पाटीदार सहित विद्यार्थी उपस्थित थे। अंत में आभार क्लब के ओ.पी. गौड़ ने व्यक्त किया।
=============
आराधना भवन नईआबादी में प्रभुजी की प्रतिमाओं की की जा रही है अंगरचना

मन्दसौर। पर्युषण महापर्व में प्रतिदिन प्रातः 11.30 बजे से आराधना भवन मंदिर नईआबादी में स्थापित प्रभु पार्श्वनाथजी व अन्य देव देवियों की प्रतिमाओं की आकर्षक अंग रचना की जा रही है अर्थात प्रभु प्रतिमाओं की आंगी की जा रही है। आंगी रचना को देखने पूरे मंदसौर के धर्मालुजन आ रहे है।
बच्चों को संस्कारित करने पर ध्यान दो, उनमें धर्म का ज्ञान जरूरी- योगरूचि विजयजी
बच्चों को धर्म, ज्ञान, दर्शन, चरित्र के संस्कार देना अति आवश्यक है, यदि बच्चों में संस्कार नहीं है तो आपने जो धन कमाया है वह किसी काम का नहीं है। यदि बच्चे संस्कारित होगे तो वे युवावस्था में अपनी योग्यता के बल पर स्वयं ही सफलता प्राप्त कर लेंगे लेकिन यदि उनमें धर्म एवं नैतिक मूल्यों के संस्कार नहीं होंगे तो वे आपका कमाया धन भी गवा देंगे। इसलिये बच्चों को संस्कारित करने पर सबसे अधिक ध्यान दो।
उक्त उद्गार प.पू. जैन संत योगरूचि विजयजी म.सा. ने नईआबादी स्थित आराधना भवन हाल में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने सोमवार धर्मसभा में कहा कि धर्मालुजनों को सर्वप्रथम पाठशाला खोलने और उसमे बच्चों को धर्म के संस्कार देेने पर ध्यान देना चाहिये। जैन धर्म व दर्शन में वर्षभर के जो कर्तव्य बताये है उनमें श्रुत (ज्ञान) भक्ति भी शामिल है। यह ज्ञान भक्ति तभी सार्थक होगी जब बच्चों को संस्कारित करने के लिये पहल होगी। बच्चों ने धर्म के प्रति जागरूकता बहुत जरूरी है। इसके लिये बच्चों को पाठशाला में आने पर उन्हें विशेष प्रभावना दो। यदि बच्चे धर्म का ज्ञान नहीं लेंगे तो वे अभक्ष पदार्थ, व्यसन की ओर अग्रसर हो सकते है इसके लिये उन्हें धार्मिक ज्ञान देना जरूरी है। प्राचीन काल में राजा महाराजा व ब्राह्मण वैश्य कुल के बच्चे गुरुकुल में शिक्षा प्राप्त करते थे इस दौरान उन्हें सभी दैनिक जीवन के कार्य भी सीखाये जाते है। ताकि वे विपरीत परिस्थितियों में भी जीवन निर्वहन कर सके।
————-
पर्युषण पर्व आत्म जागृति का पर्व- साध्वी श्री  रमणीककुंवरजी

मंदसौर। पर्वाधिराज पर्युषण पर्व दूसरे पर्वों से भिन्न है। पर्युषण पर्व हमे तप, तपस्या, धर्म, आराधना कर अपना आत्मकल्याण करने की प्रेरणा देते है। पर्युषण पर्व आत्म जागृति का पर्व है और वे आत्मा में काम, क्रोध, लोभ, मोह माया की जो कालिख जमी है उसे हटाने में समर्थ है। हम पर्युषण पर्व में अपनी आत्मा के उत्थान पर ध्यान दे तभी पर्युषण पर्व मनाना सार्थक होगा।
उक्त उद्गार प.पू. साध्वी श्री रमणीककुंवरजी म.सा. ने जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन शास्त्री कॉलोनी नईआबादी में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने पर्युषण पर्व के द्वितीय दिवस सोमवार को धर्मसभा में कहा कि प्रभु महावीर ने भी पर्युषण पर्व की धर्म आराधना की थी। हम भी उनसे प्रेरणा ले तथा पयुर्षण पर्व के उत्कृष्ट धर्म आराधना करे ये पयुर्षण पर्व आत्म कल्याण का अवसर दे रहे है। इसलिये पर्युषण पर्व में धर्म में पुरुषार्थ करो क्योंकि धर्म मे पुरुषार्थ किये बगैर आत्मा का कल्याण संभव नहीं है।
अन्तगढ़ सूत्र का हो रहा है वाचन- पर्युषण महापर्व के 8 दिनों में प्रतिदिन प्रातः 8.30 से 9.30 बजे तक साध्वीजी के मुखारविन्द से अन्तगढ़ सूत्र का वाचन हो रहा है। इस शास्त्र में उन चरित्र आत्माओं का वृतान्त बताया जा रहा है। जिन्होंने धर्म आराधना से अपने बार-बार जन्म मरण को समाप्त कर मोक्ष प्राप्त कर लिया। इस शास्त्र में पहले से पांचवें अध्याय तक अरिष्ठनेमी व छटे से आठवें अध्याय तक प्रभु महावीर के जिन शासन में जो चरित्र आत्माये हुई है उनका वृतान्त श्रवण कराया जा रहा है।
============

मंदसौर जिले की खबरों बड़ी चोरी का हुआ खुलासा पिपलिया मंडी थाना क्षेत्र बालागुड़ा में हुई थी चोरी

सम्पत्ति संबंधी अपराध में थाना पिपलियामण्डी को मिली बडी सफलता। चोरी गये जेवरात एवं नगदी को बरामद कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

श्रीमान् अभिषेक आनंद, पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों में शीघ्र पतारसी हेतु विशेष कार्ययोजना बनाकर निराकरण करने हेतु जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है जिसका जिला स्तरीय पर्यवेक्षण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी द्वारा किया जा रहा है। उक्त के अनुक्रम में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मल्हारगढ श्री नरेन्द्र सोलंकी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिपलियामण्डी श्री विक्रमसिंह ईवने के नेतृत्व में थाना पिपलियामण्डी की टीम द्वारा दिनांक 31.08. 2024 को ग्राम बालागुड़ा स्थित सुरजमल पोरवाल के उपरी मंजिल 3 कमरों के ताला, अलमारी दीवान तोड़कर सोने, चांदी के जेवरात एवं नगदी अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गये। विवेचना में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गये जेवरात में से 2 सोने की चूंड़ियां, 1 सोने टीका, 20 सोने के मोती, एक जोड़ चांदी पायजब, दो कड़े चांदी के पैर में पहनने के एवं नगदी 45 हजार रूपये एवं घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल टीवीएस कंपनी बिना नंबर कुल कीमती 5,00,000/- पांच लाख रूपयों की बरामद किये गये है ।

16.08.204 को फरियादी सुरजमल पोरवाल पिता गणपतलाल पोरवाल निवासी ग्राम बालागुढ़ा द्वारा थाना पिपलियामण्डी पर रिपोर्ट कर लेख कराया कि, उसके उसके महादेव चौक स्थित मकान में दिनांक 15 एवं 16.08.204 के रात्रि में अज्ञात बदमाशों द्वारा मकान के उपरी मंजिल पर बने तीन कमरों में ताला, अलमारी, दीवान व पंलग को तोड़कर उसमें रखे नगदी व सोने, चांदी के जेवरात चोरी करने करना बताया जिस पर थाना पिपलियामण्डी पर अपराध कमांक 194/24 धारा 331 (4), 305 भा. न्या. संहितार 2023 का पंजीबद्ध किया गया।

कृत कार्यवाही :- मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए थाना प्रभारी पिपलियामण्डी श्री विक्रमसिंह ईवने के नेतृत्व में उनि रीतेश नागर चौकी प्रभारी पुलिस चौकी पिपलियामण्डी की टीम गठित कर घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों एवं घटना के संभावित मार्गो के फुटेज का अवलोकन किया गया जिसमें दिनांक 15,16.08.2024 के मध्य रात्रि को घटना स्थल पर इस संबंध में रूट के सम्पूर्ण सीसीटीवी फुटेजों को देखा गया जो की मोटर सायकल से अज्ञात बदमाशों ने आकर घटना कारित करने के बाद बालागुड़ा से नीमच तरफ जाना दर्शित हुए है। मुखबिर तंत्र के माध्यम से पतारसी करते मोटर सायकल की शिनाख्त की गई एवं इस संबंध में मुखबिर तंत्र

के माध्यम से उक्त मोटर सायकल की पतारसी करने के प्रयास करने पर आरोपी अंकित पिता मुकेश बाछड़ा निवासी चड़ौली थाना नीमचसिटी जिला नीमच एवं उसका साथी गोविंद पिता बाबुलाल बाछड़ा निवासी बरखेड़ा मोया थाना कुकडेश्वर जिला नीमच को गिरफ्तार करने पर वारदात को अपने फरार साथियों मोहित उर्फ भाग्या पिता सुरेश बाछड़ा नि. चड़ौली, अंकित पिता सुरज बाछड़ा नि. चड़ौली, विजय पिता रायसिंह बाछड़ा नि. देपालपुर पिपलियारूण्डी थाना मनासा, जिला नीमच, रविन्द्र पिता नरेन्द्र बाछड़ा नि. देपालपुर के साथ मोटर सायकल से बालागुड़ा में चोरी करना स्वीकार किया एवं गिर, आरोपियों के मेमोरण्डम पर चोरी गये जेवरात में से 2 सोने की चूड़ियां, 1 सोने टीका, 20 सोने के मोती, एक जोड़ चांदी पायजब, दो कड़े चांदी के पैर में पहनने के एवं नगदी 45 हजार रूपये एवं घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल टीवीएस कंपनी बिना नंबर कुल कीमती 5,00,000/- पांच लाख रूपयों की बरामद किये गये। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने पर शेष चोरी किये गये जेवरात जावद के सुनार रवि पिता मुरलीधर सोनी एवं दीपक पिता मुरलीधर सोनी को बेचना बताया गया है इस पर दोनों चोरी का माल खरीदने वाले रवि एवं दीपक सोनी को आरोपी बनया जाकर तलाश की जा रही है। इस प्रकार गठित टीम द्वारा अपने कार्य के अतिरिक्त परिश्रम एवं गहनता से कार्यवाही कर सराहनीय सफलता प्राप्त की गई है।

जप्त मश्रुकाः- 2 सोने की चूंड़ियां, 1 सोने टीका, 20 सोने के मोती, एक जोड़ चांदी पायजब, दो कड़े चांदी के पैर में पहनने के एवं नगदी 45 हजार रूपये एवं घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल टीवीएस कंपनी बिना नंबर कुल कीमती 5,00,000/- पांच लाख रूपये।

गिरफ्तार आरोपी :- 1- अंकित पिता मुकेश बाछड़ा निवासी चड़ौली थाना नीमचसिटी जिला नीमच, 2-गोविंद पिता बाबुलाल बाछड़ा निवासी बरखेड़ा मोया थाना कुकड़ेश्वर जिला नीमच

फरार आरोपी :- 1-फरार मोहित उर्फ भाग्या पिता सुरेश बाछड़ा नि. चड़ौली,2- अंकित पिता सुरज बाछड़ा नि. चड़ौली,3- विजय पिता रायसिंह बाछड़ा नि. देपालपुर पिपलियारूण्डी थाना मनासा, जिला नीमच4- रविन्द्र पिता नरेन्द्र बाछड़ा नि. देपालपुर,5- सुनार रवि पिता मुरलीधर सोनी निवासी जावद जिला नीमच एवं6- दीपक पिता मुरलीधर सोनी निवासी जावद, जिला नीमच

सराहनीय कार्य :- निरी. विक्रमसिंह ईवने, सूबेदार सत्येन्द्रसिंह राजपुत सायबर, उनि रीतेश नागर, चौकी प्रभारी, पिपलियामण्डी, उनि नितिन कुमावत, सउनि कैलाश कुमरे, जिला खण्डवा, प्रआर धीरेन्द्रसिंह, मंगलसिंह, दिलावरसिंह, दशरथ मालवीय, हरदेश वर्मा, भूपेन्द्रसिंह, आर. पवन पाटीदार, वाजिद, जुगलकिशोर, शांतिलाल वं चालक सुन्दरसिंह सायबर टीम आशिष बैरागी सायबर, मुजफ्फर, आर. मनीष, गौरव सिंह सिकरवार सायबर, की टीम द्वारा सराहनीय भूमिका रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}