मंदसौरमध्यप्रदेश
मंदसौर के भावेश माली सेज वि.वि. इंदौर के दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक व डिग्री सर्टिफिकेट से अलंकृत

मन्दसौर। सेज विश्वविद्यालय इंदौर में 25 फरवरी को हुए दीक्षांत समारोह में न्यायिक विज्ञान में उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर स्वर्ण पदक एवं डिग्री सर्टीफिकेट के साथ मंदसौर निवासी भावेश पिता चन्द्रशेखर माली को अलंकृत किया गया। साथ ही भावेश माली को पर्सनालिटी ऑफ इंडिया में भी न्यायिक (फोरेंसिक) विज्ञान में किए गए उनके अथक शोध, उनके विचारों और रिसर्च पर मिले कॉपीराइट्स एवं फोरेंसिक साइंस में ही किए गए अनुसंधान के कारण उनके पेटेन्ट्स होने के कारण उन्हें पर्सनालिटी ऑफ इंडिया मैग्जीन में कास्ट होने का मौका भी मिला है। जो एक बड़ी उपलब्धि हैं
भावेश माली अभी इसी संकाय में अग्रसर होकर कार्यरत है एवं न्यायिक विज्ञान संस्थान, मुम्बई विश्वविद्यालय में मास्टर्स की पढ़ाई कर रहे है।
भावेश माली की इस उपलब्धि पर इष्टमित्रों एवं स्नेहीजनों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
भावेश माली अभी इसी संकाय में अग्रसर होकर कार्यरत है एवं न्यायिक विज्ञान संस्थान, मुम्बई विश्वविद्यालय में मास्टर्स की पढ़ाई कर रहे है।
भावेश माली की इस उपलब्धि पर इष्टमित्रों एवं स्नेहीजनों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।