परमात्मा की शरण में जाने के पश्चात दो अंधेर जीवन को रोशन कर गई स्वर्गीय श्रीमती सज्जनबाई

भारत विकास परिषद शामगढ के माध्यम से इस सत्र का 16 वा नेत्रदान
शामगढ़-स्वर्गीय श्री भवानीशंकरजी धनोतिया की धर्मपत्नी एवं स्वर्गीय कैलाशचंदजी धनोतिया की पूज्य माताजी श्रीमती सज्जन बाई धनोतिया के स्वर्गवास पश्चात उनके सुपौत्र कमलजी धनोतिया (सगोरिया वाले ) एवं धनोतिया परिवार की सहमति से भारत विकास परिषद मध्य भारत पश्चिम प्रांत शाखा शामगढ़ के माध्यम से इस सत्र का सोलहवा नेत्रदान संपन्न हुआ
नेत्र उत्सर्जन का कार्य सदैव ही की भांति परिषद के नेत्र चिकित्सा प्रभारी डॉ अमित धनोतिया MD एवं नेत्र सहायक ओमेश गहलोत ने किया तथा प्राइवेट वाहन से नेत्र गोमाबाई नेत्रालय नीमच पहुंचाये गए जिससे आने वाले एक-दो दिन में दो अंधकारमय जीवन को नेत्र ज्योति प्राप्त होगी। शामगढ़ शाखा अध्यक्ष महेश मांदलिया ने परिवार का आभार व्यक्त किया परिषद के प्रांत संगठन मंत्री विनोद काला प्रान्त पदाधिकारी पोरवाल महासभा कोषाध्यक्ष मुकेश दानगढ़ पूर्व अध्यक्ष प्रमोद गुजराती विजय राजपुरोहित अनिल मुजावदिया (स्टेशनरी) अनिल मुजाविया (साइकिल) रामगोपाल धनोतिया (सेवानिवृत रेलवे ) रामप्रसाद गुप्ता (सेवानिवृत्त प्रबंधक उज्जैन दुग्ध संघ) सहित परिजन एवं समाज जन उपस्थित रहे।