मां महिषासुर मर्दिनी देवी पशु मेले का शुभारंभ भागवत प्रवक्ता सुश्री अर्पणा जी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा

शामगढ़ -नगर की बेटी प्रसिद्ध भागवत प्रवक्ता कथावाचक सुश्री अर्पणाजी नागदा के मुख्य आतिथ्य में आगामी 10 मई 2024 अक्षय तृतीया से आयोजित मां महिषासुर देवी पशु मेले का शुभारंभ होगा
विदित है कि श्रीमती नर्मदा बाई राठौर परिवार द्वारा नगर में सुश्री अर्पणाजी नागदा के मुखारविंद से भागवत कथा का आयोजन चल रहा है, उक्त कथा में नगर परिषद अध्यक्ष महोदया श्रीमती कविता जी यादव कथा श्रवण करने के लिए पहुंची एवं सुश्री अर्पणाजी नागदा से शामगढ़ अक्षय तृतीया को मां महिषासुर मर्दिनी देवी पशु मेले के शुभारंभ करने का आग्रह किया । आमंत्रण आग्रह अर्पणाजी की नागदा ने सहज स्वीकार करके उपस्थित रहने की स्वीकृति प्रदान की अध्यक्ष महोदया द्वारा नगर की ओर से सुश्री अर्पणाजी का शाल बढ़ाकर सम्मान किया गया
इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र यादव सुरेश चौधरी श्रीमती उर्मिला चौधरी मुकेश दानगढ़ शिव भगवान फरक्या नंदकिशोर पालीवाल जगदीश मुजावदिया मनोज जैन सहित अनेक श्रोता एवं नागरिक गण माताएं बहने उपस्थित रही