दलौदामंदसौर जिला

मुख्यमंत्री जी ने अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की जिनका फायदा आमजन को उचित समय पर मिल रहा- विधायक श्री सिसौदिया 

====================

विकास यात्रा-

नगरी।राजकुमार जैन

गांव गांव में भाजपा की विकास यात्रा निकाली जा रही है। जनप्रतिनिधियों ने कन्या पूजन एवं सरस्वती के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ता सरपंच एवं मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया ।

विधायक यशपाल सिसोदिया ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश वासियों के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू कर रखी है।इसका सीधा फायदा आमजन को उचित समय पर मिल रहा है इसमें लाडली लक्ष्मी योजना, वृद्धा पेंशन योजना, विकलांग योजना ,संबल योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ वंचित लोगों को मिल रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया है। सड़कों को लेकर बहुत ही विकसित कार्य किया है।विकास यात्रा देहरी से शुरू हुई जो भंडारीया सगवाली, ताजखेडी, मजेसरा, मजेसरी, पटेला,लालाखेडा में पहुंची ।

राकेश सिसोदिया ने संबोधित करते हुए कहा कि जनता को जिस विकास की अपेक्षा होती है हमारी सरकार ने उस अपेक्षा को पूरा करने का प्रयास किया है प्रदेश सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए काफी कार्य किए हैं लाडली बहना योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सार्थक पहल है विकास यात्राएं गांव के विकास का सशक्त माध्यम बन रही हैं। विकास यात्राओं में गांव-गांव सर सर में अपार जन समर्थन एवं ग्रामीणों का उत्साह देखने को मिल रहा है।

ग्राम पंचायत संगवाली,भण्डारिया में विधायक निधि से स्वीकृत शेड़ निर्माण कार्य हेतू 5 लाख से बनने वाले का लोकार्पण किया और डामर सड़क निर्माण कार्य भण्डारिया से बेहपुर लागत 3करोड़ 75लाख का भुमिपुजन वह अमृत सरोवर ओडी तलाई भण्डारिया जिर्णोद्धार लागत 8लाख 64हजार का लोकार्पण किया गया। जल मिशन अन्तर्गत सगवाली की नल-जल योजना अंतर्गत 34,43 लाख का भुमिपुजन किया गया। ग्राम पंचायत ताजखेडी में आकोदडा से ताजखेडी का नवीन सड़क निर्माण लागत 3करोड़23 से बनने वाले रोड़ का भुमिपुजन किया गया। ग्राम पंचायत पटेला में पटेला से सेमलीया हिरा तक 1करोड़ की लागत से बनने वाले सड़क का भुमिपुजन किया।

जनपद पंचायत अध्यक्ष बसंत शर्मा, जिला पंचायत सदस्य सोहन बाईं मनोहर धाकड़, भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास सुराणा जनपद पंचायत सदस्य अर्चना बाबुलाल टांक भाजपा नेता डा भानु प्रताप सिंह सिसौदिया, भाजपा मंडल महामंत्री विनोद मालवीय, राजेश पालीवाल ,नगरी नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि घनश्याम बगड़ सुमित सेन ,हेमंत धनोतिया विकास यात्रा में शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}