ऐतिहासिक सर्व समाज विवाह सम्मेलन में टीम जीवनदाता मंदसौर का 84 वा रक्तदान शिविर बेहपुर में103 यूनिट पर सम्पन्न

ऐतिहासिक सर्व समाज विवाह सम्मेलन में टीम जीवनदाता मंदसौर का 84 वा रक्तदान शिविर बेहपुर में103 यूनिट पर सम्पन्न
दलौदा।सर्व समाज विवाह सम्मेलन के उपलक्ष में टीम जीवनदाता मंदसौर द्वारा संत श्री रोटी राम गौशाला बेहपुर में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम जिला पंचायत सदस्य अर्चना बाबूलाल जी टॉक ने सरस्वती माता को माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया एवं इस रक्तदान शिविर में आसपास के अनेक गांव से रक्तदाता आए और 103 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया साथ ही रतलाम से विवाह बंधन में बंधने आए दूल्हे राजा राज नायक ने भी अपने विवाह के बाद अपने जीवन काल का बार वा डोनेशन और शिविर का 100 वा डोनेशन कर अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत की साथ ही टीम के सभी सदस्यों ने राज नायक को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया । टीम जीवन दाता 5 वर्षों से रक्तदान के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। और आगे भी अपना कार्य करती रहेगी टीम जीवन दाता के सदस्यों द्वारा बताया गया कि रक्तदान ही महादान है । रक्तदान करके आप किसी को जीवन दान दे सकते हैं अतः अधिक से अधिक मात्रा में आगे आए और रक्तदान करें हम मंदसौर जिले में रक्त क्रांति लाना चाहते हैं। हमारा एक ही उद्देश्य है कि आने वाले कुछ समय में हम हर घर में एक रक्तदाता तैयार कर देंगे और अंत में टीम जीवन दाता परिवार के संस्थापक किशोर राठौर ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।