मंदसौर जिलासीतामऊ
स्व. श्री महेंद्र जी जैन की स्मृति में कन्या मावि कयामपुर में छत के नीचे सौर मंडल लगाने से छात्रों को वास्तविकता हो रहा आभास

**********************
कैलाशपुर। एकीकृत शाला शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय, कयामपुर में स्व. श्री महेंद्र जी जैन की स्मृति में परिजनों द्वारा बरामदे की छत के नीचे आकर्षक , सुंदर और विशाल सौर मंडल लगाने के लिए स्वप्रेरणा से भेंट कर बच्चों कि शिक्षा में अपना सामाजिक योगदान प्रदान किया। लगाए गए सौर मंडल के चित्र को नीचे से देखने पर आकाश में सूर्य , क्रम से आठ ग्रह, तारे, धूमकेतु की वास्तविकता का आभास होता है। छत के नीचे इसके चारों और लेंटर पर सौर मंडल की जानकारी तथा तथ्य भी लिखे गए हैं ।
इस सौर मंडल के विनाइल स्टीकर को श्री धीरज पांडे , श्री पंकज पंवार, श्री राजेंद्र सोनी, श्री संजय कुमार सोनी, पंकज कुमार गुप्ता और विद्यालय के विद्यार्थियों की सहायता से छत के नीचे लगाया गया ।