
औरंगाबाद नगर पालिका की नगर अध्यक्ष पद के लिए जोरदार चुनाव प्रचार अभियान में जुटे प्रत्याशी :– पुनम गुप्ता
बिहार औरंगाबाद से धर्मेंद्र गुप्ता
बिहार नगरपालिका आम चुनाव 2022 हाईकोर्ट के निर्देश रुकने के बाद एक बार फिर से राज्य निर्वाचन की दुबारा चुनाव की घोषणा के बाद 18 दिसम्बर को पहले चरण में “औरंगाबाद नगर पालिका ” के लिए होने वाले मतदान के फिर चुनाव प्रचार अभियान गति पकड़ी शुरू हो गई है , सुप्रीम कोर्ट में तुरन्त सुनवाई के लिए डाली गई मेंशन पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनवाई को खारिज करने के बाद नगर अध्यक्ष पद और वार्ड पार्षद के लिए भावी दावेदारों ने अपने अपनी चुनाव प्रचार अभियान जोरदार ढ़ंग से शुरू कर दिया है ।
दूसरी बार चुनावी की बिगुल फुकते हुए नगर अध्यक्ष पद के भावी उम्मीवारों में से एक योग्य और शिक्षित, मिलनसार स्वभाव के धनी और जुझारू सामाजिक कार्यकर्ता , लोकप्रिय क्षवी के लिए जाने जाने वाले जिले के जाने-माने समाजसेववी एवं प्रतिष्ठित व्यवसायिक लक्ष्मी गुप्ता की धर्मपत्नी, समाज सेविका पूनम गुप्ता ने आज अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बड़े पैमाने पर मोटर साइकिल रैली निकाल कर आपने जोरदार प्रचार अभियान की दुबारा शुरुआत किया । इस दौरान औरंगाबाद शहर के मुख्य बाजार से शुरुवात करते हुए गांधीनगर, पिपड़ीह, रामडिहा, सिन्हा कॉलेज मोड़, राजवाड़ी, अनुग्रह नगर, बैजनाथ बिगहा, गंगटी, कुशवाहा नगर, नावाडीह , विराट पुर, अहरी, कर्मा रोड, रामराज्य नगर, सत्येंद्र नगर, ब्लॉक, जसोईया, क्षत्रिय नगर , कथरुआ, रामाबांध, मिनी बीघा ,आजाद नगर ,शाहपुर, यमुनानगर, कामा बिगहा, समेत सभी मोहल्ला का भ्रमण करते हुए मतदाताओं से अपनी भारी मतो से जीत के लिए जोरदार अपील किया ।
इस मौके पर संस्कार दर्शन न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए पुनम गुप्ता ने अपनी जीत के पक्के दावे करते हुए कहा कि हमें आम मतदाताओं की अपार जन समर्थन मिल रहा है । सबका मिल रहा भारी स्नेह और आशीर्वाद से हम यह चुनाव भारी मतों से जीत हासिल करेंगे ।
वहीं दूसरी ओर समाजसेवी लक्ष्मी गुप्ता और नगर अध्यक्ष प्रत्याशी पूनम गुप्ता ने कहा कि विकास कि लिए व्यापक रोड मैप बताते हुए कहा कि हम जितने के बाद औरंगाबाद नगर पालिका को स्वच्छ, सुंदर बनाने की दावे करते हुए कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता होगी सभी को, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करना , सभी वार्डो की गली, नली, स्वच्छ पेय जल की आपूर्ति करना, जलजमाव की समस्या का निदान के साथ साथ शहर के सरकारी (सदर )अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने , हर चौक चौराहों पर स्ट्रीट लाइट और सीसीटीवी कैमरे लगाना ताकि सभी को सुरक्षा मिल सके । जितने के बाद सभी समस्याओं का समाधान की पहल प्राथमिकता के आधार पर करेंगे ताकि सभी को न्याय मिल सके।