समाचार मध्यप्रदेश नीमच 26 जून 2026 गुरुवार

/////////////////////////////////
प्रधानमंत्री धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान
277 मरीजों की सिकलसेल एनिमिया एवं 225 टी.बी.की जॉंच की गई
नीमच 25 जून 2025, प्रधानमंत्री धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जिले में चिन्हित जनजातीय बाहुल्य ग्रामों 17 ग्रामों में आज 26 जून 2025 को बारहवें दिन आयोजित होने वाले शिविर में गणवेश वितरण, पुस्तको का वितरण, प्रोफाईल पंजीकरण,छात्रवृत्ति वितरण संबंधित ड्राप आउट को जोड़कर हितग्राहियों को लाभान्वित किया जावेगा।
बुधवार को जिले के चयनित 17 ग्रामों में आयोजित शिविरों में 477 ग्रामीणजन उपस्थित हुए। जिनमें से सिकल सेल एनिमिया की, 277 टी.बी. की, 225 संभावित मरीजों की जॉंच की गई। आयुष्मान कार्ड के 55 आवेदन एवं अन्य योजनाओं के 52 हितग्राहियों के आवेदन प्राप्त हुए है, निका संबंधित विभागों द्वारा निराकरण किया जा रहा हैं।
===================
जल गंगा संवर्धन अभियान नीमच जिले में 803 खेत तालाबों का निर्माण
जावद क्षेत्र में 196, नीमच में 209 एवं मनासा में 398 खेत तालाब निर्मित
नीमच 25 जून 2025, जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव के मार्गदर्शन में नीमच जिले में अब तक 803 खेत तालाबों का निर्माण किया गया हैं। इनमें जावद में 196, नीमच में 209 एवं जनपद क्षेत्र मनासा में 398 खेत तालाब निर्मित किए गए हैं। इस बारिश में इन खेत तालाबों में जल भराव होना भी प्रारंभ हो गया हैं।
जिला पंचायत के म.न.रे.गा.परियोजना अधिकारी श्री सुशील दौराया ने बताया, कि नीमच जिले में पूर्व में मनासा जनपद क्षेत्र में ही किसानों द्वारा खेत तालाब निर्माण में रूचि लेकर खेत तालाबों का निर्माण करवाया जाता था, इस जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत न केवल मनासा बल्कि नीमच एवं जावद क्षेत्र के किसानों ने भी आगे आकर, खेत तालाबों का निर्माण किया हैं।
नीमच जनपद क्षेत्र में 209 खेत तालाब एवं जावद क्षेत्र में 196 खेत तालाबों का निर्माण किया गया है। जिले में कुल 831 खेत तालाब निर्माण का लक्ष्य रखा गया था। इसमें जावद में 219, मनासा में 408 एवं नीमच में 204 खेत तालाब निर्माण के विरूद्ध, जावद में 196, मनासा में 398 एवं नीमच में 209 खेत तालाबों का निर्माण किया गया है। मनासा क्षेत्र में 123 और नीमच क्षेत्र में 58 तथा जावद क्षेत्र में 4 खेत तालाबों का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
उल्लैखनीय है, कि राज्य शासन नीमच जिले को 229 खेत तालाब निर्माण का लक्ष्य दिया गया था, कलेक्टर श्री हिमांशु चद्रा द्वारा 831 खेत तालाब निर्माण का लक्ष्य निर्धारित कर, एक हजार से अधिक हितग्राहियों का चयन कर, तालाबों का निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया गया है। कलेक्टर द्वारा नियमित रूप से उपयंत्रीवार खेत तालाब निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा नियमित रूप से की जाती रही है। परिणाम स्वरूप जिले में सभी 831 खेत तालाओं का निर्माण कार्य प्रारंभ होकर अधिकांश खेत तालाबों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इस बारिश में इन खेत तालाबों में वर्षा जल का भराव भी होना प्रारंभ हो गया है।
===========
जल की महत्वता एवं कार्यों के चयन के संबंध में जल दूतों का प्रशिक्षण संपन्न
नीमच 25 जून 2025, जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्रामीण को जल संचयन के लिए प्रेरित करने हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर जल दूतों का चिन्हाकन किया गया है। यह जल दूत ग्रामीण जनों को जल संचयन के लिए खेत तालाब निर्माण डगवेल रिचार्ज निर्माण के साथ जल संरक्षण का कार्य करेंगे। जल गंगा संवर्धन अभियान के क्रियान्वयन में इनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही है। अभियान के समापन सप्ताह में सभी जल दूतों के उन्मुखीकरण के लिए बुधवार को नीमच एवं जावद जनपद पंचायत द्वारा जल दूतों का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें जल दूतों द्वारा अभी तक किए गए कार्य और भविष्य में नवीन कार्यों के चिन्हांकन एवं जल दूतों की भूमिका, तकनीकी पहलुओं से उनको अवगत कराया गया।
जनपद पंचायत जावद द्वारा ग्राम पंचायत सुवाखेड़ा के सामुदायिक भवन डोम में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री प्रीति संघवी , अध्यक्ष जनपद पंचायत श्री गोपाल चारण , प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अरविंद डामोर भी उपस्थित थे। जनपद पंचायत नीमच में जनपद सदस्य श्री रतनलाल मालावत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री मयूरी जोक व प्रशिक्षकों की उपस्थिति में प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
================
दूर संचार कम्पनियां जिले के शेडो एरिया में मोबाईल टावर लगाए-श्री चंद्रा
ब्लाक स्तर पर भी आधार केंद्र प्रारंभ किए जाए-कलेक्टर
कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय दूर संचार समिति एवं आधार समिति की बैठक सम्पन्न
नीमच 25 जून 2025, जिला स्तरीय दूरसंचार समिति एवं आधार निगरानी की बैठक कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित की गई। बैठक में जि.प.अतिरिक्त सीईओ श्री अरविंद डामोर, पी.ओ.डूडा.श्री चंद्रसिह धार्वे, अधीक्षण यंत्री एमपीईबी श्री जयपाल ठाकुर एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ ही एयरटेल, आइडिया, बी.एस.एन.एल.एवं जिओ टावर कंपनियों के प्रतिनिधि थे।
बैठक में कलेक्टर श्री चंद्रा ने शैडो एरिया में टावर लगाने के लिए सभी टेलीकॉम ऑपरेटरों को निर्देशित किया, कि वे आगामी एक माह में सर्वे कर कारवाही करे।
जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक में जिला प्रबंधक ई-गवर्नेस श्री संदीप पाटीदार, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुजानमल मांगरिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सुश्री अंकिता पंड्या, डीपीसी, यूआइडीएआइ के प्रतिनिधि श्री निकेत दीवान , सीएससी प्रबंधक उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री चंद्रा ने सभी रजिस्ट्रारों को अपने आधार सेंटर सुचारू रुप से संचालित करने के निर्देश दिए। पोस्ट ऑफिस, महिला बाल विकास एवं डीपीसी को भी अपने आधार सेंटर जल्द शुरू करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। कलेक्टर ने सभी सीएससी को ब्लॉक स्तरीय आधार सेंटर शुरू करने के निर्देश भी दिए।
==================
दूर संचार कम्पनियां जिले के शेडो एरिया में मोबाईल टावर लगाए-श्री चंद्रा
ब्लाक स्तर पर भी आधार केंद्र प्रारंभ किए जाए-कलेक्टर
कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय दूर संचार समिति एवं आधार समिति की बैठक सम्पन्न
नीमच 25 जून 2025, जिला स्तरीय दूरसंचार समिति एवं आधार निगरानी की बैठक कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित की गई। बैठक में जि.प.अतिरिक्त सीईओ श्री अरविंद डामोर, पी.ओ.डूडा.श्री चंद्रसिह धार्वे, अधीक्षण यंत्री एमपीईबी श्री जयपाल ठाकुर एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ ही एयरटेल, आइडिया, बी.एस.एन.एल.एवं जिओ टावर कंपनियों के प्रतिनिधि थे।
बैठक में कलेक्टर श्री चंद्रा ने शैडो एरिया में टावर लगाने के लिए सभी टेलीकॉम ऑपरेटरों को निर्देशित किया, कि वे आगामी एक माह में सर्वे कर कारवाही करे।
जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक में जिला प्रबंधक ई-गवर्नेस श्री संदीप पाटीदार, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुजानमल मांगरिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सुश्री अंकिता पंड्या, डीपीसी, यूआइडीएआइ के प्रतिनिधि श्री निकेत दीवान , सीएससी प्रबंधक उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री चंद्रा ने सभी रजिस्ट्रारों को अपने आधार सेंटर सुचारू रुप से संचालित करने के निर्देश दिए। पोस्ट ऑफिस, महिला बाल विकास एवं डीपीसी को भी अपने आधार सेंटर जल्द शुरू करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। कलेक्टर ने सभी सीएससी को ब्लॉक स्तरीय आधार सेंटर शुरू करने के निर्देश भी दिए।
===========================
RISE-2025 कॉन्क्लेव
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत स्वयं का उद्योग स्थापित कर, विनोद तीन अन्य युवाओं को भी प्रदान कर रहा है रोजगार
नीमच 25 जून 2025, म.प्र.शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ लेकर मनासा के श्री विनोद कुमार रावल द्वारा मेसर्स श्री सांवलिया गेल्वेनाइल्ड एंड स्टील नाम से स्वयं का फेब्रीकेशन उद्योग स्थापित किया है, इससे वे स्वयं के साथ ही 3 अन्य लोगो को भी रोजगार दे रहे है। श्री रावल द्वारा टूल मशीनों एवं स्टॉक लेने के लिए बैंक से ऋण लेने हेतु संपर्क किया, बैंक द्वारा अतिरिक्त सहायता के लिए उन्हें जिला उद्योग केंद्र नीमच में संपर्क करने हेतु प्रोत्साहित किया। उद्योग विभाग द्वारा विनोद को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के बारे में जानकारी दी। श्री विनोद रावल ने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना तहत 12 लाख रूपये की परियोजना तैयार कर, ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदन प्राप्त होने पर विभाग द्वारा प्रकरण भारतीय स्टेट बैंक शाखा मनासा में प्रेषित किया। बैंक द्वारा उनको 10 लाख का ऋण स्वीकृत किया। ऋण राशि से विनोद ने मशीने व स्टॉक खरीद कर, अपना उद्योग प्रारंभ किया और उसका सफलतापूर्वक संचालन कर रहे है।
नव उद्यमी विनोद अपने फेबीकेशन उद्योग से प्रतिमाह लगभग 45 से 50 हजार रूपये की आय प्राप्त कर, आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बने है। उनका कहना है, कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की वजह से वे रोजगार मांगने की बजाय अन्य युवाओं को अपने उद्योग से रोजगार दे रहे है। इसके लिए नव उद्यमी श्री विनोद रावल मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव को धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त कर रहे है।
================
जिले में अब तक औसत 170.6 मि.मी. वर्षा दर्ज
नीमच 25 जून 2025, जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक औसत 170.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष इस अवधि में औसत 80.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।
अधीक्षक भू अभिलेख नीमच से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में एक जून से इस वर्ष अब तक नीमच में 145.6 मि.मी., जावद में 194 मि.मी., सिंगोली में 196.1 मि.मी. एवं मनासा में 147 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई हैं। जबकि गत वर्ष इस अवधि में नीमच में 41 मि.मी.जावद में 93.6 मि.मी. एवं मनासा में 108 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई हैं।
जिले में 25 जून 2025 को प्रात: 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में औसत 22.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई हैं। पिछले 24 घंटे में नीमच में 18, जावद में 19, मनासा में 22 एवं सिंगोली में 32.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई हैं।
==============
RISE-2025 कॉन्क्लेव
संत रविदास स्वरोजगार योजना का लाभ लेकर आर्थिक रूप से सक्षम हुआ विक्रम
नीमच 25 जून 2025, प्रदेश शासन व्दारा संचालित संतरविदास स्वरोजगार का लाभ लेकर अपनी स्वयं की किराना दुकान संचालित कर, किशनपुरा निवासी विक्रम काफी खुश है। अब उसे अपने परिवार के भरण पोषण के लिए खुद का स्वरोजगार मिल गया है। अपनी किराना दुकान से विक्रम को प्रतिमाह 10 से 12 हजार रूपये की आमदनी हो रही है और वह अपने परिवार का अच्छे से भरण पोषण कर पा रहा है।
किशनपुरा नीमच निवासी अनुसूचित जाति के युवक विक्रम को समाचार पत्रो के माध्यम से संत रविदास स्वरोजगार योजना के बारे में पता चला, तो उसने अंत्यावसायी कार्यालय नीमच से सम्पर्क कर, इस योजना के तहत आवेदन किया। विक्रम को एक्सिस बैंक नीमच से 2 लाख का ऋण मिला, इससे किराना का सामान खरीदकर किराना दुकान शुरू की। उसका किराना का व्यवसाय चल निकला और अब प्रतिमाह 10 से 12 हजार रूपये की आमदनी होने लगी है। वह खुश है, कि आर्थिक संकट की घड़ी में संत रविदास स्वरोजगार योजना से उसे बड़ा सहारा मिला और वह अपनी स्वयं की किराना दुकान संचालित कर, अपने परिवार का भरण पोषण कर पाने में सक्षम हो गया है। इसके लिए बह मुख्यमंत्री श्री डॉ.मोहन यादव एवं प्रदेश सरकार को धन्यवाद दे रहा है।
===============
जिला कोषालय अधिकारी श्री बृजमोहन सुरावत पदोन्नत
नीमच 25 जून 2025, म.प्र.शासन वित्त मंत्रालय भोपाल द्वारा राज्य वित्त सेवा के वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान में पदस्थ वरिष्ठ जिला कोषालय अधिकारी श्री बृजमोहन सुरावत को संयुक्त संचालक प्रवर श्रेणी वेतनमान में पदोन्नत किया गया है। श्री सुरावत की पदस्थापना नीमच में यथावत रखी गई हैं। जिला कोषालय कार्यालय नीमच में श्री सुरावत की पदोन्नति पर आयोजित एक कार्यक्रम में सहायक कोषालय अधिकारी श्री राजू मेहर एंव समस्त अधिकारी, कर्मचारियों ने श्री सुरावत का स्वागत कर, उन्हें बधाई दी।
===============
RISE-2025 कॉन्क्लेव
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से साकार हुआ जीत का सपना
लघु उद्योग स्थापित कर, आत्मनिर्भर बना नीमच का जीत
नीमच 25 जून 2025, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत (PMEGP) युवाओं को लघु एवं सूक्ष्म उद्योग स्थापित करने के लिए ऋण एवं अनुदान सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। जिससे युवा आत्मनिर्भर बन रहे हैं।
मध्यप्रदेश के नीमच जिले में भी अनेक युवा उद्यमियों ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना (PMEGP) का लाभ लेकर खुद को, तो सक्षम बनाया हैं। साथ ही अन्य लोगों को रोजगार भी उपलब्ध करवा कर उन्हें भी आत्मनिर्भर बनाने में मददगार बन रहे है।
पीएमईजीपी योजना के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को विनिर्माण क्षेत्र के लिए 50 लाख रुपये और सेवा क्षेत्र के लिए 20 लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध करवया जाता है, इस पर 35 प्रतिशत तक का अनुदान भी मिलता हैं।
नीमच के रहने वाले जीत किलेवाला ने बताया, कि मेरी कंपनी का नाम श्री बेनी है, हम अश्वगंधा और चिया सीड्स का काम करते है। यह नीमच मंडी में काफी आती है इसी से हमे एक जरिया मिलता है कि हम इन्हें बाहर तक लोगों को पहुंचा सके। पहले मैंने एक-एक, दो-दो बैग से काम चालू किया था, 2012 से यह काम कर रहा हूँ। 2018-19 में मैंने सोचा क्यों ना इंडस्ट्रियल एरिया में अपना खुद का एक छोटा सा प्लांट लगाया जाए, जिससे हम क्वालिटी को और बेहतर कर सके। किसान लोग जो भी मंडी में माल लेकर आते है उसकी क्वालिटी को मशीनों से बेहतर बनाकर उन्हें बाहर कंट्रीज़ में बायर्स बैठे है उन्हें दे सके। ऐसे में मेरे सीए मित्र ने मुझे पीएमईजीपी योजना के बारे में बताया फिर महाप्रबंधक उद्योग सुश्री योगिता भटनागर से मिलकर इस योजना की पूरी जानकारी लेकर इस योजना तहत ऋण लिया। ऋण राशि से जीत ने नई मशीने लगाई। इस योजना से इतना संबल मिला, कि वे आज अपना यह काम बड़े स्तर पर कर रहे है। जीत किलेवाला का कहना है, कि मैं धन्यवाद करना चाहता हूं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का, जिन्होने युवाओं के लिए इतनी अच्छी योजना प्रारंभ की है।
===============