शनिदेव जन्मोत्सव समिति के तत्वाधान में आयोजित हो रहा 27 मई को विशाल महाप्रसादी

शनिदेव जन्मोत्सव समिति के तत्वाधान में आयोजित हो रहा 27 मई को विशाल महाप्रसादी
मल्हारगढ़(संदीप विजयवर्गीय):-प्रति वर्षानुसार भव्य शनिदेव जन्मोत्सव कार्यक्रम इस वर्ष भी शनिदेव जन्मोत्सव समिति के तत्वाधान में दिनांक 26 मई से 28 मई तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन हो रहा दिनांक 26 मई विशाल शोभायात्रा न्याय के देवता शनि महाराज जी पालकी में सवार होकर नासिक के प्रसिद्ध ढोल नगाड़ों के साथ नगर में निकलेंगे ,26 मई को ही रात्रि में 9 बजे संगीतमय सुंदरकांड परम पूज्य गुरुदेव राष्ट्रीय संत डॉ. पंडित मिथलेश जी नागर भागवत भास्कर के मुखारविंद से सम्पन्न होगा 27 मई को प्रातः 7.30 बजे शनि महाराज की मुख्य प्रतिमा पर तेल अभिषेक,प्रातः 8 बजे हवन, श्रंगार,छप्पन भोग शनि महाराज जी को भोग लगाया जावेगा,सुबह 10.30 से साय 7 बजे तक विशाल सर्वसुविधायुक्त युक्त विशाल ऐतिहासिक भंडारा चलेगा संध्याकालीन महाआरती रात्रि 8:00 बजे तत्पश्चात शनिदेव जी की कथा का आयोजन रात्रि 9 बजे प्रारंभ होगी तृतीय दिवस पर 20 मई को रात्रि 9 बजे श्री कृष्णा म्यूजिकल ग्रुप रतलाम द्वारा भजन संध्या का आयोजन मीठी मीठे प्रसिद्ध भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी इस अवसर पर आयोजित सभी कार्यक्रम भागवताचार्य श्री गोपाल जी शास्त्री द्वारा संपन्न होंगे।
जन्म उत्सव समिति द्वारा आह्वान किया गया कि क्षेत्र के सभी धर्मप्रेमी बंधु, माताएं बहनें सहपरिवार पधारकर सभी कार्यक्रमों में उपस्थित होकर धर्म लाभ ले।