नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 13 दिसंबर 2024 शुक्रवार

=[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बच्‍चों को सुपर इन्‍टीलीजेंट बनाए – श्री सखलेचा

सरवानिया महाराज में अर्ली चाईल्‍ड एजुकेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्‍पन्‍न

नीमच 12 दिसम्‍बर 2024, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की बच्‍चों के भविष्‍य संवारने की महत्‍वपूर्ण जिम्‍मेदारी है। सभी कार्यकर्ता समय का बेहतर उपयोग कर आंगनवाड़ी केंद्र के सभी बच्‍चों को अर्ली लर्निंग कीट के माध्‍यम से शिक्षा प्रदान कर, उन्‍हें सुपर इन्‍टीलीजेंट बनाने के लिए कार्य करे। यह बात जावद क्षैत्र के विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने गुरूवार को सरवानिया महाराज के सामुदायिक भवन (डोम) में आयोजित अर्ली चाईल्‍ड एजुकेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित क्षैत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्‍बोधित करते हुए कही। इस मौके पर कलेक्‍टर श्री हिमांशु चन्‍द्रा, न.पा. अध्‍यक्ष श्री रूपेंद्र जैन, श्री अर्जुन माली एवं अमेरिकन इन्डिया फाउण्‍डेशन के प्रशिक्षक भी उपस्थित थे।

प्रशिक्षण में विधायक श्री सखलेचा ने कहा, कि क्षैत्र के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में आवश्‍यक संसाधन टी.वी., अर्ली लर्निंग कीट उपलब्‍ध करवाए गए हैं। किसी केंद्र में और भी संसाधन की मांग हो, तो उपलब्‍ध करवाएंगे। इस अर्ली लर्निंग कीट के माध्‍यम से आंगनवाड़ी केंद्र के बच्‍चों को सिखाएंगे, तो वे जल्‍दी सीख जाएंगे।

प्रशिक्षण में अमेरिकन इन्डिया फाउन्‍डेशन के प्रशिक्षणार्थियों ने अर्ली लर्निंग कीट के उपयोग के माध्‍यम से छोटे बच्‍चों को सिखाने, पढ़ाने के बारे में विस्‍तार से प्रशिक्षण दिया। प्रारंभ में विधायक एवं कलेक्‍टर ने दीप प्रज्‍जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्‍पश्‍चात न.पा. अध्‍यक्ष श्री रूपेंद्र जैन, श्री अर्जुन माली आदि ने अतिथियों का शाल-श्रीफल भेंट कर पुष्‍पहार पहनाकर स्‍वागत किया।

================

सोयाबीन उपार्जन का किसानों को समय पर भुगतान किया जाए – श्री चन्‍द्रा

कलेक्‍टर ने की सोयाबीन उपार्जन कार्य की समीक्षा

नीमच 12 दिसम्‍बर 2024, जिला स्‍तरीय उपार्जन समिति की बैठक गुरूवार को कलेक्‍टर श्री हिमांशु चन्‍द्रा की अध्‍यक्षता में कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्‍टर ने जिले में सोयाबीन उपार्जन कार्य की प्रगति की समीक्षा की और किसानों को उपार्जित उपज के भुगतान की जानकारी ली। बैठक में बताया गया, कि तकनीकी समस्‍या के कारण किसानों को भुगतान में वर्तमान में विलंब हो रहा है। कलेक्‍टर श्री चन्‍द्रा ने निर्देश दिये, कि तकनीकी समस्‍या का समाधान करवाकर लम्बित भुगतान तत्‍काल करवाए। कलेक्‍टर ने भविष्‍य में भी उपार्जित उपज का समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्‍होंने समितियों के माध्‍यम से एफ.ए.क्‍यू. श्रेणी की उपज उपार्जित करने तथा खरीदी के पूर्व छन्‍ना लगाकर, साफ करवाकर उपज का तौल करवाने के निर्देश खरीदी केंद्र प्रभारियों को दिये।

बैठक में बताया गया, कि जिलें में समर्थन मूल्‍य पर अब तक 2810 किसानों द्वारा 58702 क्विंटल सोयाबीन का विक्रय किया गया है। सोयाबीन उर्पाजन के लिए जिलें में 10 उर्पाजन केन्द्र स्थापित किये गये है, सोयाबीन उर्पाजन की अंतिम तिथि 31.दिसम्‍बर.2024 है।

स्‍लॉट की अवधि 7 दिवस ही रहेगी दोबारा बुक नहीं होगा स्‍लॉट – बैठक में बताया गया, कि उपार्जन केन्द्रों पर किसानों द्वारा सायोबीन विक्रय करने के लिए पोर्टल पर स्‍लॉट बुक कराना पड़ता है एक बार स्‍लॉट बुकिंग की अवधि समाप्त होने के बाद दूसरी बार स्‍लॉट बुक नही होगा। इस संबंध में जिलें के कृषकों को सलाह दी गई है स्‍लॉट बुकिंग दिनांक से 7 दिवस के अंतर्गत सोयाबीन उपज को उर्पाजन केन्द्रों पर विक्रय किया जाना सुनिश्चित करें। स्‍लॉट बुकिंग की अवधि (7 दिवस) समाप्त हो जाने के बाद उर्पाजन नही होगा। बैठक में बताया गया, कि जिलें में उर्वरक की कोई समस्‍या नहीं है। वर्तमान में यूरिया 4747 मैट्रिक टन, डी.ए.पी. 2325 मैट्रिक टन, एन.पी.के. 1652 मैट्रिक टन, एम.ओ.पी. 1210 मैट्रिक टन, एस.एस.पी. 2701 मैट्रिक टन उपलब्ध है।

बैठक में जिला विपणन अधिकारी, उपसंचालक कृषि, सहकारिता सहायक आयुक्‍त सहित विभिन्‍न विभागों के अधिकारी, जिला उपार्जन समिति के सदस्‍यगण उपस्थित थे।

===================

कलेक्‍टर ने किया जनकल्‍याण प्रदर्शनी का अवलोकन

कलेक्‍टोरेट नीमच में प्रदर्शनी आयोजित

नीमच 12 दिसम्‍बर 2024, मध्‍यप्रदेश जनसंपर्क संचालनालय भोपाल द्वारा जनकल्‍याण अभियान के तहत जनकल्‍याण प्रदर्शनी कलेक्‍टोरेट परिसर नीमच में आयोजित की गई है। मध्‍यप्रदेश सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित इस आकर्षक जनकल्‍याण प्रदर्शनी का गुरूवार को कलेक्‍टर श्री हिमांशु चन्‍द्रा ने अवलोकन कर, प्रदर्शनी की सराहना की। इस मौके पर डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री संजीव साहू, सहायक संचालक जनसंपर्क श्री जगदीश मालवीय एवं अन्‍य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

यह जनकल्‍याण प्रदर्शनी 15 दिसम्‍बर तक आमजनों के अवलोकन के लिए खुली रहेगी। जिले के नागरिकों से इस प्रदर्शनी का अवलोकन करने का आग्रह किया गया है।

कलेक्‍टोरेट नीमच में आयोजित इस जनकल्‍याण प्रदर्शनी में मध्‍यप्रदेश सरकार की एक साल की उपलब्धियों पर आधारित फोटो एवं जानकारी का प्रदर्शन किया गया है। प्रदर्शनी में व्‍यवसायिक कौशल पर केंद्रित शिक्षा, रोजगार के अवसरों का निर्माण, स्‍टार्टअप को प्रोत्‍साहन, आधुनिक चिकित्‍सा सेवाओं की गारंटी, मेडिसिटी, स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा के लिए संवेदनशील पहल, निवेश और रोजगार के बढ़ते अवसर, अधोसंरचना विकास और गति, औद्योगिक विकास के अभूतपूर्व विकास, जल स्‍त्रोतों के संरक्षण को समर्पित पहल, जन भागीदारी से जल संरक्षण, उद्योगों के लिए नई राहें, स्‍वास्‍थ्‍य क्षैत्र में रोजगार के अवसर, चिकित्‍सा शिक्षा को नया आयाम पर आधारित फोटो एवं जानकारी का प्रदर्शन किया गया है।

इस जिला स्‍तरीय प्रदर्शनी में लोक निर्माण से लोक कल्‍याण, खेल सुविधाओं का निरंतर विस्‍तार, भू-जल रिचार्ज, नगरीय विकास के बढ़े परिवर्तन, मध्‍यप्रदेश में पर्यटन का नया अध्‍याय, साइबर तहसील से आसान हुए काम, बेहतर सुशासन के कड़े कदम, गौ-संरक्षण एवं संवर्धन, सांस्‍कृतिक एवं सामाजिक अभ्‍युदय, पर्यटन बना मध्‍यप्रदेश की नई पहचान, हमारा लक्ष्‍य जनकल्‍याण, जनजाति समाज को मिल रहा सहारा, कमजोर वर्ग को हर संभव मदद, त्‍वरित निर्णय तत्‍काल समाधान, सशक्‍त बन रही मध्‍यप्रदेश की नारी, अन्‍न दाताओं के साथ हर कदम पर सरकार, किसान कल्‍याण का पूरा हो रहा प्रण, नवकरणीय उर्जा उत्‍पादन में अग्रणीय मध्‍यप्रदेश, शिक्षित होती आगे बढ़ती बेटियां, स्‍कूल शिक्षा को सुदृढ़ता, गुणात्‍मक और समावेशी शिक्षा का लक्ष्‍य, प्रगति के पथ पर मध्‍यप्रदेश, बढ़ता निवेश बढ़ता मध्‍यप्रदेश पर आधारित फोटो एवं उपलब्धियों की जानकारी प्रदर्शित की गई है।

==========

नीमच जिले के गॉव भाटखेडा में हर घर मिल रहा है, जल

जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीणों केजीवन में आया बदलाव

नीमच 12 दिसम्‍बर 2024,जिला मुख्यालय नीमच से 15 कि.मी.एवं तहसील मुख्यालय नीमच के आदर्श ग्राम भाटखेडा में नलजल योजना के तहत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने प्रत्‍येक घर में नल कनेक्शन देकर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। अब गाँव को पेयजल संकट से मुक्ति मिल गई हैं। यहाँ की महिलाओं को नल की टोंटी खोलते ही प्रेशर के साथ पर्याप्‍त मात्रा में पानी मिल रहा है। अब लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने जल जीवन मिशन तहत ग्रामीण नल जल प्रदाय योजना बनाई गई है। अब गाँव के प्रत्येक घर में नल से पानी मिलने से महिलाएं,न सिर्फ खुश हैं,बल्कि पेयजल आपूर्ति के मामले में अब आत्मनिर्भर भी हो गई हैं।

ग्राम की महिला आंगनवाडी कार्यकर्ता अमृत कुंवर का कहना है, कि जब से जल जीवन जीवन मिशन योजना संचालित हुई है, तब से हमारे गांव में पानी की कोई भी समस्‍या नहीं रही है। अब हर घर नल से शुद्ध जल मिल रहा है। गांव में स्‍वच्‍छता समिति बनाई गई है। इस समिति द्वारा लोगो को घर-घर जाकर पानी के महत्‍व के बारे में जागरूक किया जा रहा हैं। लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल परीक्षण के लिए प्रशिक्षण भी दिया गया हैं। जल कर की जो राशि 60 रूपये प्रति माह आती है, उससे पाईप लाइन के रखरखाव का कार्य किया जा रहा है।

ग्राम भाटखेडा में जल जीवन मिशन योजना का शुभारंभ वर्ष 2020 में हुआ। इस योजना के तहत पानी के नये जल स्‍त्रोत बनाये गये एवं पानी की टंकियों का निर्माण भी किया गया है। जिससे प्रत्‍येक ग्रामवासी के घर तक पाइप लाइन बिछाकर घर-घर पानी का कनेक्‍शन दिया गया है। जिसकी वजह से लोगों के जीवन में आने वाली बहुत सी परेशारियां दूर हो गई है। शुद्ध पेयजल प्रदान किया जा रहा है। इसके साथ ही जल जीवन मिशन के द्वारा समय-समय पर पानी की गुणवत्‍ता की जॉच भी की जाती है। ग्राम जल स्‍वच्‍छता समिति की महिला समूह द्वारा एफ.टी.के. किट के माध्‍यम से मियमित रूप से जल परीक्षण किया जाता है। जिससे जल की गुणवत्‍ता में सुधार करने में मदद मिलती हैं।

=================

जिले में स्‍व-सहायता समूह की महिलायें बन रही है आत्मनिर्भर

नीमच 12 दिसम्‍बर 2024, कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा के मार्गदर्शन मे जिले मे म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन तहत जीरन क्षेत्र के ग्राम हरवार, फ़ोफलिया, उगरान व छाछखेड़ी मे समूह सदस्यों द्वारा संचालित आजीविका गतिविधियों का निरीक्षण जिला पंचायत सीईओ श्री अरविन्द डामोर ने किया।

उन्‍होंने हरवार में भादवामाता समूह की अनीता अहिरवार, फ़ोफलिया में राधा कृष्ण समूह की प्रेमलता, उगरान में श्री भवानी समूह की कृष्णा कीर एवं छाछखेड़ी में जय दुर्गा समूह की कालिंदा मालवीय द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया। समूह की महिलायें शासकीय उचित मूल्य की दुकान का सफल संचालन कर आत्मनिर्भर तो बनी ही है साथ ही इनके ग्रामीणों की बेहतर सेवाएं दी जा रही है, ग्रामीणों का कहना है, कि समूह द्वारा संचालित उचित मूल्य की दुकान समय से खुलती है, किसी को इंतजार नहीं करना पड़ता। वर्तमान मे जिले मे 95 शासकीय उचित मूल्य की दुकानें समूह की महिलाओं द्वारा संचालित की जा रही है। साथ ही जिले मे और भी शासकीय उचित मूल्य की दुकानें समूहों को सोपनें की कार्यवाही की जा रही है।

इन ग्रामों मे समूह सदस्यों द्वारा संचालित आजीविका गतिविधियों रविदास आजीविका समूह से सरस्वती अहिरवार की दाल मिल प्रारंभ की जाना है , उजाला समूह से निशार बी की मुर्गी पालन यूनिट, जय दुर्गा समूह से कुशा मालवीय की बकरी पालन यूनिट, व माया का वेन से फेरी वाला रेडीमेड कपड़ों का व्यवसाय, कालिंदा मालवीय बैंक बीसी का कियोस्क आदि गतिविधियों का निरीक्षण भी जिला पंचायत सीईओं ने किया। फ़ोफलिया में निशार बी द्वारा 1500 चूजों से मुर्गी पालन का व्यवसाय शुरू किया था अब बड़े स्तर पर 3000 चूजों से व्यवसाय शुरू कर रही है पूरे परिवार को रोजगार दे रही है। ग्राम मे इनकी सफलता को देखकर 2 समूह सदस्यों द्वारा भी मुर्गी पालन का काम शुरू कर दिया है। छाछखेड़ी में कालिंदा मालवीय बैंक बीसी द्वारा सीबीआई बैंक का कियोस्क संचालन कर, ग्रामीणजनों को बैंकिंग सेवाएं प्रदान की जा रही है। साथ ही वे बैंक सखी के रूप मे अपने क्षेत्र के सभी समूहों को बैंक ऋण उपलब्ध कराने में मदद कर रही है। कालिंदा मालवीय खुद तो आत्मनिर्भर बनी ही समूहों की दूसरी महिलाओ को भी आत्मनिर्भर बनाने की दिशा मे सकारात्मक प्रयास कर रही है। भ्रमण के दोरान डी.पी.एम.श्री शंभू मईडा, जिला प्रबंधक सूक्ष्म वित्त श्री हुकुमचंद कुमावत एवं बीएम श्री राजेन्द्र चौहान भी उपस्थित थे।

============

स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा नई चेतना के तहत जागरूकता कार्यक्रम

नीमच 12 दिसम्‍बर 2024, म.प्र.डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला नीमच के तहत विकासखण्ड नीमच में कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा, जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री अरविन्द डामोर, के मार्गदर्शन में गुरूवार को जेण्डर केम्पेन नई चेतना 3.0 के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं के खिलाफ हिंसा उन्नमूलन के लिए स्व सहायता समूह की महिलाओं ने जेण्डर आधारित हिंसा एवं भेदभाव को समाप्त करने हेतु स्व सहायता समूह की महिला दीदीयों द्वारा सीएलएफ अंतर्गत जेण्डर की शपथ ली गई और रैली, मेंहदी प्रतियोगिता, रंगोली, एवं नारे लेखन के माध्यम से महिलाओं को प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में स्व सहायता समूह की महिला दीदीयों के साथ जिला परियोजना प्रबंधक श्री शम्‍भु मईडा, जनपद सी.ई.ओ. श्री राजेंद्र पालनपुरे एवं विकासखण्ड प्रबंधक एनआरएलएम श्री राजेन्द्र कुमार चौहान के साथ ही स्व सहायता समूह की महिलाए उपस्थित थी।

=================

खिलौने की दुकान संचालित कर आत्‍मनिर्भर हुई रीना

नीमच 12 दिसम्‍बर 2024, नीमच विकासखण्‍ड के ग्राम भादवामाता में साधना स्‍व-सहायता समूह से जुडकर श्रीमती रीना पोरवाल आर्थि‍क रूप से आत्‍मनिर्भर बन गई है। वह समूह के माध्‍यम से खिलौने की दुकान का सफलतापूर्वक संचालन कर प्रति माह 18 हजार रूपये की आमदनी प्राप्‍त कर रही हैं।

स्‍व-सहायता समूह से जुडकर रीना न केवल खिलौने की दुकान का संचालन कर रही है, बल्कि वह राशन दुकान, धार्मिक स्‍थल भादवामाता में प्रसाद एवं खिलौने की दुकान भी संचालित कर रही हैं। इस कार्य में घर के अन्‍य सदस्‍य भी मदद करते है। समूह से जुड़ने से पहले रीना गृहणी के रूप में कार्य करती थी और उसकी आर्थिक स्थिति‍ भी ठीक नहीं थी। स्‍व-सहायता समूह से जुड़कर रीना ने अपनी एक अलग ही पहचान बना ली हैं। स्‍व-सहायता समूह की वजह से रीना के जीवन एवं परिवार में काफी बदलाव आया हैं। वे आज महिला सशक्तिकरण की मिसाल बन गई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}