जन्म प्रमाण पत्र समय पर मिले,खेत में डीपी जलने पर समय पर दूसरी लगाए- जिपं अध्यक्ष श्रीमती पाटीदार
जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक संपन्न
मंदसौर।जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि जन्म प्रमाण पत्र आम जनता को समय प्रदान करें। बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, खनिज विभाग, जल निगम, सहकारिता विभाग, कृषि विभाग, विपणन विभाग, एमपीईबी, जल संसाधन विभाग, सिंचाई विभाग, मत्स्य विभाग, वन विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई। स्वास्थ्य विभाग नवीन स्वीकृत भवनों की जानकारी प्रदान करें। अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में फार्मासिस्ट हो। जल निगम पेयजल पाइपलाइन गहराई में डालें एवं गुणवत्ता के संबंध में ठेकेदार को निर्देशित करें। आंगनबाड़ियों में बच्चों की उपस्थिति अच्छी रहे। एमपीइबी विभाग को निर्देश दिए कि, खेत में डीपी जलने पर समय पर दूसरी लगाए, जिससे किसान परेशान न हो। फसल बीमा कंपनी समय पर किसानों को बीमा का भुगतान करें। सिंचाई परियोजनाओं के संबंध में गुणवत्ता की जांच के लिए निगरानी दल गठित करें।
बैठक के दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, वन मंडल अधिकारी श्री संजय रायखेरे, जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा सहित साधारण सभा समिति के सदस्य मौजूद थे।