मंदसौरमंदसौर जिला
शालेय राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता के मार्च पास्ट का नेतृत्व स्काउट गाइड ने किया

शालेय राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता के मार्च पास्ट का नेतृत्व स्काउट गाइड ने किया
मंदसौर।इन दोनों मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित शालेय हॉकी क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है।
इसका भव्य शुभारंभ राजीव गांधी नूतन स्टेडियम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा उद्घाटन किया गया इस अवसर पर 26 राज्यों के 474 बालिकाओं ने प्रत्येक स्टेट के अपने ध्वज और अपनी अलग रंग बिरंगी वेशभूषा के साथ मार्च पास्ट किया ।
मार्च पास्ट का नेतृत्व मध्य प्रदेश भारत स्काउट गाइड जिला संघ मंदसौर के सीएम राइस स्कूल गुर्जर बरडिया के स्काउट गाइड ने किया ,26 टीमों के सबसे आगे स्काउट गाइड का बैंड बजाते हुए स्काउट गाइड ने सुमधुर धुनो पर मनमोहक प्रस्तुति दी।
जिला संघ के जिला मुख्य आयुक्त अंशुल बैरागी जिला प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष दीपिका बैरागी ब्लॉक संघ मंदसौर अध्यक्ष डॉक्टर आशीष खिमेसरा ,जिला गाइड कमिश्नर सहायक संचालक टेरेसा मिंज,जिला कमिश्नर स्काउट कमिश्नर एवं जिला शिक्षा अधिकारी लोकेंद्र कुमार डाबी, जिला रोवर्स कमिश्नर एनडी वैष्णव ,जिला कब कमिश्नर हरीश नामदेव, जिला सचिव सलमा शाह आदि ने स्काउट गाइड की शानदार प्रस्तुति पर उन्हें बधाई दी।
इसका भव्य शुभारंभ राजीव गांधी नूतन स्टेडियम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा उद्घाटन किया गया इस अवसर पर 26 राज्यों के 474 बालिकाओं ने प्रत्येक स्टेट के अपने ध्वज और अपनी अलग रंग बिरंगी वेशभूषा के साथ मार्च पास्ट किया ।
मार्च पास्ट का नेतृत्व मध्य प्रदेश भारत स्काउट गाइड जिला संघ मंदसौर के सीएम राइस स्कूल गुर्जर बरडिया के स्काउट गाइड ने किया ,26 टीमों के सबसे आगे स्काउट गाइड का बैंड बजाते हुए स्काउट गाइड ने सुमधुर धुनो पर मनमोहक प्रस्तुति दी।
जिला संघ के जिला मुख्य आयुक्त अंशुल बैरागी जिला प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष दीपिका बैरागी ब्लॉक संघ मंदसौर अध्यक्ष डॉक्टर आशीष खिमेसरा ,जिला गाइड कमिश्नर सहायक संचालक टेरेसा मिंज,जिला कमिश्नर स्काउट कमिश्नर एवं जिला शिक्षा अधिकारी लोकेंद्र कुमार डाबी, जिला रोवर्स कमिश्नर एनडी वैष्णव ,जिला कब कमिश्नर हरीश नामदेव, जिला सचिव सलमा शाह आदि ने स्काउट गाइड की शानदार प्रस्तुति पर उन्हें बधाई दी।