
ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने गांधी सागर नदी के ऊपर पुलिया बनाने की मांग उठाई
कुकड़ेश्वर राजू पटेल
कुकड़ेश्वर मध्य प्रदेश में मंदसौर संसदीय क्षेत्र की सबसे बड़ी झील गांधी सागर झील के अंदर गांव सोडणी से बारमा मलखाणा सिमरोल खड़ावदा की गांधी सागर नदी में पुलिया पानी के अंदर बनाई जाने की मांग उटरहि है मंदसौर जिले का गांव खड़ावदा के नजदीक बारमा सिमरोल मलखाणा के ग्रामीण जनों के द्वारा अपनी मांग जागरूक पत्रकार राजू पटेल के समक्ष नीमच जिले से स्पेशल निमंत्रण देकर बारमा खड़ावदा गांधी सागर झील के किनारे बुलाकर सभी ग्रामीण जनों ने शासन प्रशासन एवं वर्तमान सरकार से यह मांग की है कि हमारे गांधी सागर झील में सीधा मंदसौर जिले से नीमच जिले की ओर आने का मार्ग की पुलिया बारमा से सोडणी गांव तक झील के अंदर पुलिया बनाई जाने की मांग की गई है जागरूक पत्रकार अपनी टीम सहित स्टीमर का सहारा लेते हुए झील का सर्वे करते हुए झील में भीषण
ठंड के मौसम का पूरा लुफ्त उठाते हुए सोडणी रामपुर से होते हुए खड़ावदा पहुंचे जहां ग्रामीणों ने अपनी मांग रखी राजू पटेल के साथ में विक्रम मीणा सर सुश्री पिंक मीणा रमेश नाथ जलाशय में 31 वर्षों से पनडुब्बी की पायलटिंग करने वाला सीनरी पायलट प्रकाश धनगर ने पूरी झील का भ्रमण कराकर एक-एक चीज से अवगत करवाया यात्रियों को जल के अंदर ब्राह्मण करना बहुत अच्छा लगा सभी ने कहा हमारे समय की बचत हो रही है एवं यह लोग एक सेवा का कार्य कर रहे हैं शासन प्रशासन को भी उनकी मदद करना चाहिए