
एचडीएफसी बैंक में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन
बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
एचडीएफ सी बैंक द्वारा पूरे भारत में रक्तदान सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके तहत औरंगाबाद एमजी रोड स्थित एचडीएफ सी बैंक शाखा में शुक्रवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का उद्घाटन औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह, कलस्टर निकेत कुमार, शाखा प्रबंधक विकास कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
जानकारी के अनुसार एचडीएफसी बैंक हर साल पूरे देश में इस तरह के रक्तदान शिविरो का आयोजन करता है। यह मुहिम 2018 से पहले शुरू की गई थी तब से यह पूरे देश में हर साल आयोजित की जाती है।
पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि रक्तदान से किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है इस प्रकार का आयोजन समाज में सकरात्मक बदलाव लाने में मदद कर साबित होता है।
इस शिविर में शाखा प्रबंधन सहित बैंक में कार्यगत 10 कर्मचारीयो के द्वारा स्वेच्छा से रक्तदान किया गया।
इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक की टीम ने कहा कि,”हमारा उद्देश्य केवल बैंकिंग सेवाएं प्रदान करना नहीं है, बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाना भी है।
इस मौके पर उप शाखा प्रबंधक प्रशांत तिवारी, द्वारिका तिवारी, आदर्श कुमार, निखत परवीन, अभिषेक ,गणेश कुमार,मनीष कुमार सहित बैंक में कार्यरत कर्मचारीयो ने किया रक्तदान।