-ग्रामीणों ने की अधूरी बाउंड्री वॉल को बनाने की मांग
नीमच (समरथ सेन )जहां सरकार लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर विद्यालयों एवं शिक्षा को बेहतर देने का दावा कर रहे हैं जो खोखले साबित हो रहे हैं वहीं एक और बाउंड्री वाल के अभाव में छात्र-छात्राओं में बना रहता है जीव जंतु मगरमच्छों का डर…जिसके कारण कहीं बार बच्चे नहीं जाते विद्यालय …नीमच जिला मुख्यालय से25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एवं नीमच विधानसभा क्षेत्र का आखिरी गांव जो मंदसौर विधानसभा की सीमा से भी लगा हुआ है वह एक ऐसा गांव है विशन्या जिस गांव के बच्चे मगरमच्छों जहरीले जीव जंतु के भय से डरे हुए हैं ।
प्राप्त समाचारों के अनुसार ग्राम पंचायत विशन्या में पंचायत के ठीक सामने शासकीय माध्यमिक विद्यालय बना हुआ है जो रैतम नदी के किनारे पर बना हुआ है पास ही रैतम बैराज परियोजना का बना हुआ डेम है ।
ग्रामीण जन अर्जुन सिंह बोराना जीवन धनगर, ललीत नाथ, पप्पु टेलर, श्याम लाल पाटीदार ने बताया कि विद्यालय बने के 10 वर्ष बाद यहां डैम का निर्माण हुआ है जिससे विद्यालय के आसपास एवं बाउंड्री वॉल में रैतम नदी का पानी भरा रहता है जिस से विद्यालय के आसपास स्विमिंग पूल जैसी स्थिति बन जाती हैं ।और नदी पास होने के कारण मगरमच्छों एवं जीव जंतु का भय हमेशा बना रहता है ।जिसके कारण कई बार बच्चे विद्यालय भी नहीं जाते हैं ग्रामीण जनो ने बताया कि किसी भी समय अनहोनी की संभावना बनी रहती हैं हमने कई बार संबंधित विभाग एवं जिला कलेक्टर ,विधायक ,सांसद,को इस बारे में अवगत कराया और उनसे मांग की है कि शीघ्र ही विद्यालय के आसपास अधूरी पड़ी बाउंड्री वाल को स्वीकृत कर निर्माण किया जाए ।विगत 23.11.2024 को भी जिला कलेक्टर नीमच को ग्रामीणों की उपस्थिति में ज्ञापन दिया गया ।स्कूल प्रशासन ने भी कई बार विभाग को शिकायत भेजी है लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है स्थानिक ग्रामीणों के अनुसार यहां बारिश के समय में तो विद्यालय स्विमिंग पूल बन जाता है और बच्चे अकेले विद्यालय आते हैं जिन्हें जीव जंतु मगरमच्छों,एवं पानी में गिरने का डर बना रहता है ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर ,क्षेत्रीय विधायक व सांसद से मांग की है कि शीघ्र ही इस समस्या की ओर ध्यान देकर समस्या को शीघ्र हल करें ताकि कोई अनहोनी ना हो
इनका कहना
बाउंड्री वॉल के लिए हम कई महीनो से प्रयास कर रहे हैं संबंधित विभाग एवं जिला कलेक्टर,विधायक एवं जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया है जहां से भी राशि प्राप्त होगी शीघ्र ही इस समस्या का निराकरण करने का प्रयास करेंगे
– राम सिंह बोराना सरपंच ग्राम पंचायत विशन्या