खड़ावदा ग्राम वासियों ने पुलिया निर्माण की मांग की

खड़ावदा ग्राम वासियों ने पुलिया निर्माण की मांग की
खड़ावदा निप्र खड़ावदा के समीपस्थ गांव गारियाखेडी़ में पहुंच मार्ग पर बीच में पानी भरा होने के कारण गांव वासियों को लंबा रास्ता तय कर गांव में आवागमन करना पड़ता है । वहीं आंगनबाड़ी के बच्चों को खतरनाक क्षतिग्रस्त पुल पर घूम कर आंगनवाड़ी जाना पड़ता है।ग्राम वासियों को बस से उतारकर लंबा रास्ता घूम कर गांव में जाना पड़ता है रास्ते में खाल आने पर लंबा रास्ता तय कर गांव में जाना पड़ता है।
गांव वासियों ने पानी के खाल पर पुलिया बनाने की मांग की जनप्रतिनिधियों को कई बार अवगत कराने पर भी अभी तक समस्या का हल नहीं हुआ नन्हे मासूम बच्चे खतरनाक रास्ते को पार कर आंगनबाड़ी प्राथमिक कन्या शाला जाते हैं कभी भी हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन जनप्रतिनिधि तुरंत तुरंत ध्यान दे पानी के खाल पर पुल बन जाने पर का सीधा रास्ता हो जायेगा। जिससे आम जनता को बहुत सुविधा होगी और गारियाखेडी़ से इन गांवों में इस रास्ते से होकर निकलना पड़ता है खरेटिया , खरेटिया खेडा, लसुड़िया, रलायती, बगुनिया, गांव है।