संकट की इस घड़ी में सरकार किसानों के साथ – मंडल अध्यक्ष श्री देवड़ा

======================
बेमौसम बारिश, ओलावर्ष्टि किसानों की उम्मीदों पर पड़े ओले
सीतामऊ। अंचल में पिछले दिनों मौसम किसानों पर कहर आफत बनकर टूटा किसानों की फसलों को पाला पड़ने से फसलो को नुकसान पहुचने के बाद एक बार फिर से बेमौसम बारिश व ओलावर्ष्टि से किसानों की बची उम्मीदों पर पानी फेर दिया। बेमौसम बारिश व ओलावर्ष्टि से अफीम,धनिया,गेहू,सरसो ,अलसी, आदि बरबाद हुई फसलो को लेकर सीतामऊ मण्डल अध्यक्ष लालसिंह देवड़ा ने कहा कि बेमौसम बारिश व ओलावर्ष्टि को लेकर अभी जानकारी प्राप्त हुई सीतामऊ क्षेत्र के 10 से 15 गांवों में फसले खराब हुई मैने प्रदेश केबिनेट मंत्री हरदीपसिंह डंग से फोन पर अवगत कराया व किसानों की फसलों के नुकसान का आकलन करने का कार्य राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा जल्द ही करने की बात कही। मंडल अध्यक्ष लालसिंह देवड़ा ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की इस संकट की घड़ी में किसानों के साथ खड़ी है किसानों की हरसम्भव मदद की जाएगी।