नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 02 दिसंबर 2024 सोमवार

[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]

पंख अभियान के तहत नीमच में कार्यशाला आज

नीमच 1 दिसम्‍बर 2024, बांछड़ा समुदाय के उत्‍थान के लिए जिला प्रशासन द्वारा संचालित ‘’पंख अभियान’’ के तहत बांछड़ा समुदाय को विकास की मुख्‍य धारा से जोड़ने हेतु बांछड़ा बाहुल्‍य ग्रामों में चयनित स्‍वयंसेवकों को विभिन्‍न शासकीय विभागीय, अर्द्ध शासकीय एवं निजी संस्‍थाओं की ग‍तिविधियों से जोड़ने/संबद्ध करने एवं विभिन्‍न विभागीय योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को प्रदान करने के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला का आज 2 दिसम्‍बर 2024 को प्रात: 11 बजे रोटरी क्‍लब नीमच में आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री ताराचन्‍द्र मेहरा ने सभी संबंधितों से इस कार्यशाला में उपस्थित होने का आगृह किया।

============

कीर समाज जिला नीमच के चुनाव संपन्न

दिनेश कीर अध्यक्ष, संरक्षक श्याम कीर,उपाध्यक्ष सुरेश कीर , व युवा अध्यक्ष बने मनोहर कीर मोरवन

नीमच। रविवार को जावद के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सुखानंद जी में कीर समाज जिला नीमच की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें उपस्थित लोगों ने सर्वानुमति से जिलाध्यक्ष, युवा जिलाध्यक्ष व संरक्षक और उपाध्यक्ष के पद पर मनोनयन किया।
सुखानंद जी में कीर समाज धर्मशाला पर आयोजित समाज की जिला स्तरीय बैठक कीर युवा महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष चांदना की प्रमुख उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित समाजजनों ने सर्वानुमति से दिनेश कीर रावतपुरा को जिला कीर समाज नीमच का अध्यक्ष मनोनीत किया। कीर समाज जिला नीमच के संरक्षक पद पर श्यामलाल कीर, उपाध्यक्ष पद पर सुरेश कीर को मनोनीत किया गया वहीं कीर युवा महासभा जिला नीमच के अध्यक्ष पद पर सर्वानुमति से मनोहर कीर मोरवन को नियुक्त किया। नियुक्ति पश्चात सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का उपस्थित समाजजनों ने फूलमाला पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर समाजजनों ने कीर समाज जिंदाबाद, मां पूरीबाई कीर अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा मां पूरी बाई का नाम रहेगा, कीर युवा शक्ति जिंदाबाद आदि के गगनभेदी नारे लगाए।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला कीर समाज के नवनियुक्त अध्यक्ष दिनेश कीर व युवा महासभा जिलाध्यक्ष मनोहर कीर दोनों ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है उसका वे पूर्ण ईमानदारी से निर्वहन करेंगे और समाज व समाज के लोगो की उन्नति के लिए नित नए काम करते हुए नई योजनाओं के माध्यम से समाज को प्रगति के पथ पर अग्रसर करके दिखाएंगे। दोनों अध्यक्ष ने कहा कि समाजजनों के सहयोग से हमारे कार्यकाल के पहले आयोजन के तहत आने वाली 10 दिसंबर 2024 को कीर समाज की आराध्य देवी मां पूरी बाई कीर के 313 वे जन्मोत्सव के अवसर पर जावद कृषि मंडी से सुखानंद जी कीर समाज धर्मशाला तक समाज जनों के सहयोग से धूमधाम से वाहन रैली निकालने का सभी ने निर्णय लिया। वहीं बैठक में कीर समाज सुखानंद धर्मशाला के विषय में व आय व्यय पर भी चर्चा हुई और आने वाली अमावस्या को सुखानंद चौखले की बड़ी मीटिंग आयोजित करने का निर्णय लिया जिसमें धर्मशाला के लिए आ चुके आर्थिक सहयोग जिसके पास भी एकत्रित है उनसे लेकर एक जगह एकत्रित किया जाएगा व धर्मशाला अध्यक्ष का भी मनोनयन किया जाएगा।
इस अवसर पर बापूलाल कीर, शंकरलाल कीर, सत्यनारायण कीर, विष्णु कीर, भेरूलाल कीर, रामनिवास कीर, विष्णु कीर, नंदलाल कीर, मदनलाल कीर, नानूराम कीर,मिट्ठूलाल कीर, तुलसीराम कीर,किशनलाल कीर, बाबूलाल कीर, टेकचंद कीर, रमेश कीर, गोविंद कीर, सांवरा कीर, कमलेश कीर, देवीश कीर, प्रकाश कीर , नारायण कीर, ओमप्रकाश कीर, बगदीराम कीर, भंवरलाल कीर मोरवन, बंशीलाल कीर मोरवन, भगवानलाल कीर सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। अंत में सभी के प्रति आभार बापूलाल कीर रावतपुरा ने व्यक्त किया।

===========

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}