नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीपीगंज में इंटरनेट की कमी से रूकी जांचें, पानी की समस्या से जूझ रहे मरीज, टूटे हुए क्वार्टर
नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीपीगंज में इंटरनेट की कमी से रूकी जांचें, पानी की समस्या से जूझ रहे मरीज, टूटे हुए क्वार्टर
गोरखपुर पीपीगंज स्थित नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगाई गई एटीएम हेल्थ मशीन गरीबों के लिए वरदान साबित होने की बजाय शोपीस बनकर रह गई है। मरीज सुनीता ने बताया पिछले चार दिन से शुगर की जांच के लिए आ रही हूं पर कर्मचारियों के द्वारा बताया गया की इंटरनेट की कमी के कारण मशीन से जांचें नहीं हो पा रही हैं, जिससे मरीजों को निजी पैथोलॉजी सेंटरों का सहारा लेने को मजबूर होना पड़ रहा है। वार्ड नंबर 6 के रोशन अली ने बताया
अस्पताल परिसर में पानी की समस्या भी गंभीर है। पानी की अनुपस्थिति में टीवी की जांच नहीं हो पा रही है और मरीजों को कैंपियरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रेफर किया जा रहा है। इसके अलावा, अस्पताल परिसर में बने सरकारी क्वार्टर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा तोड़े जा रहे हैं, जिससे कर्मचारी दहशत में हैं। कर्मचारियों ने बताया इस संबंध में लिखित रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैंपियरगंज के प्रभारी को लिखित रूप से अवगत करा दिया गया है। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ विनोद वर्मा से दूरभाष पर संपर्क करने की कोशिश की गई पर संपर्क नहीं हो पाया।