ससुर सरपंच व बहू रोजगार सचिव, सचिव ने मिलकर कर दिया बड़ा घोटाला
========
ससुर सरपंच व बहू रोजगार सचिव, सचिव ने मिलकर कर दिया बड़ा घोटाला
मनरेगा, पीएम आवास योजना जैसी योजनाओं में रोजगार सहायक, सचिव व सरपंच की अहम भूमिका होती है ये लोग मजदूरों से मिलकर फर्जी मस्टररोल भर देते हैं। मजदूरों के ATM, पासबुक सरपंच, सचिवों के पास होते हैं मजदूरों को कागजों में कराई गई मजदूरी का 10% देकर उनके खाते इस्तेमाल कर रहें है। शेष 90% राशि में सरपंच, सचिव व रोजगार सचिव का हिस्सा होता है.नाम न छापने की शर्त पर ग्रामीणों ने बताया कि खाते में पंचायत से पैसे जरूर आते हैं लेकिन कब निकल जाता है पता ही नहीं चलता गांव के ज्यादातर लोग आदिवासी समुदाय के हैं जो पढ़े-लिखे नहीं हैं जिसका फायदा सरपंच, रोजगार सचिव व सचिव उठाते हैं तीनों मिलकर सरकारी राशि का घोटाला करते है। वहीं सचिव, सरपंच और रोजगार सेवक सहित ब्लॉक के अधिकारियों के संरक्षण में घोटाले का सिंडिकेट चलता रहा है मनरेगा जैसी महत्वाकांक्षी योजना के जरिए अधिकारी घोटाला करते रहते हैं।
गरामीणों ने की आपराधिक मामला दर्ज कराने की मांग
फर्जीवाड़ा किए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है इन्होंने जिले के जिम्मेदार अधिकारियों से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इनके खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है वहीं इस पूरे मामले में जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश ने कहा जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।