मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 29 नवंबर 2024 शुक्रवार

===========================

गांवों को उद्यानिकी फसलों के उत्पादन के लिए प्रेरित करें : कलेक्टर

उद्यानिकी, कृषि, पशुपालन, बैंक के कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न

मंदसौर 28 नवंबर 24/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में उद्यानिकी विभाग, कृषि विभाग, विपणन विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, बैंकर्स की एक संयुक्त बैठक कलेक्टर कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश कुमार जैन, डीएफओ श्री संजय राय खेरे, जिला अधिकारी मौजूद थे।

बैठक के दौरान उद्यानिकी विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि कुछ विशेष गांव में सिर्फ उद्यानिकी फसलों का ही उत्पादन हो, ऐसे गांव को चिन्हित करें तथा वहां पर उद्यानिकी फसलों के उत्पादन को बढ़ाएं। उद्यानिकी मंडी के लिए किसानों को उद्यानिकी फसलों का उत्पादन बढ़ाने की प्रेरित करें। इसके साथ ही नई-नई उद्यानिकी फसलों की जानकारी भी किसानों को प्रदान करें।

उद्यानिकी फसल का क्षेत्रफल बढ़ाने के लिए किसानों को सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाए। जिस योजना से किसानों को सब्सिडी मिलती है, उसका व्यापक प्रचार प्रसार हो। कृषि विभाग आगामी दिनों में स्थानीय एपीसी की बैठक गांव में आयोजित करें और बैठक की आवश्यक तैयारी करें। जिला विपणन अधिकारी इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें कि, यूरिया खाद के लिए एक समय-समय पर रैक बुलाए। जहां पर खाद की कमी हो वहां पर रैक लगाए। सभी बैंक इस बात का ध्यान रखें कि जिन विभाग ने बैंकों को प्रकरण भेजे हैं वह शत प्रतिशत पूर्ण करें। बैठक के साथ-साथ समय पर ब्लॉक स्तर पर बीएलबीसी की बैठक आयोजित करें। आगामी 11 दिसंबर को डीएलसीसी की बैठक आयोजित होगी। उसके पूर्व सभी प्रकरणों का निराकरण करें। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि स्व सहायता समूह को सब्जियों के उत्पादन के लिए प्रेरित करें। इसके लिए कुछ विशेष समूह चिन्हित करें, जिससे अधिक से अधिक सब्जियों को उत्पादन हो। ताकि महिलाओं को अधिक आय प्राप्त हो सके। पशुपालन विभाग दुग्ध संघ की अक्रियाशील संस्थाओं को क्रियाशील करे। जिससे अधिक से अधिक दुग्ध उत्पादन हो।

================

पशुपतिनाथ विश्राम गृह की मरम्मत कर बेहतर सुविधा युक्त बनाए : कलेक्टर

पशुपतिनाथ लोक निर्माण कार्य मार्च तक पूर्ण करें

कलेक्टर ने पशुपतिनाथ लोक निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया

मंदसौर 28 नवंबर 24/ कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग ने पशुपतिनाथ लोक निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। पशुपतिनाथ लोक निर्माण कार्य के संबंध में मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा को निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि विश्राम गृह की मरम्मत का कार्य बहुत अच्छे से किया जाए। विश्रामगृह में बेहतर सुविधा प्राप्त हो इसको ध्यान में रखते हुए मरम्मत करें। अतिथि ग्रह में यात्रियों की सुविधा हेतु व्यापक जल व्यवस्था, सुलभ जन व्यवस्था, रोड एवं डामरीकरण कार्य, कमरों की रेनोवेशन, वाटर प्रूफिंग कार्य के लिए निर्देशित किया गया। पशुपतिनाथ मंदिर में आने वाले यात्रियों को ठहरने के लिए ज्यादा से ज्यादा बेहतर व्यवस्था मुहैया कराई जाए। यात्रियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए जन सामुदायिक कार्य गुणवत्ता पूर्वक किए जाए। यात्रियों के ठहरने हेतु व्यापक व्यवस्था सिंहस्थ के दृष्टिगत रखते हुए करें। लोक निर्माण एजेंसी पशुपतिनाथ लोक निर्माण कार्य मार्च तक पूर्ण करें। निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री रविंद्र परमार, पशुपतिनाथ लोक निर्माण एजेंसी, पर्यटन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

================

राजस्‍व महाअभियान के तहत गॉंव घसोई में रात्रि कालीन शिविर आयोजित

राजस्‍व शिविर में खसरा,ई-केवायसी एवं फार्मर आईडी का कार्य किया गया

मन्‍दसौर 28 नवम्‍बर 24/ कलेक्‍टर श्रीमती अदिती गर्ग के मार्गदर्शन में जिले में चलाए जा रहे राजस्‍व महाअभियान 3.0 के तहत ग्राम पंचायत घसोई में अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती शिवानी गर्ग एवं तहसीलदार सुवासरा श्री मोहित सीनम के द्वारा राजस्‍व महा-अभियान 3.0 अंतर्गत रात्रि कालीन शिविर आयोजित किया गया। जिसमें किसानों के समस्त राजस्व अधिकारी कर्मचारी तथा स्वयं अधिकारियों द्वारा अपने मोबाइल से हितग्राहियों की आरओआर की आधार से ई केवाईसी एवं फार्मर रजिस्ट्री की गई। फोटो संलग्‍न

हम होंगे कामयाब पखवाड़ा अंतर्गत महाविद्यालय मन्दसौर में कार्यक्रम हुआ आयोजित

मन्दसौर 28 नवम्बर 24/ हम होंगे कामयाब पकड़ा अंतर्गत जिले के विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं । इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर में कार्यक्रम आयोजित हुआ । इस दौरान बालिकाओं को जेंडर समानता एवं घरेलू हिंसा से बचाव एवं वन स्टॉप सेंटर द्वारा दी जा रही सेवाओं एवं गतिविधियों की जानकारी दी गई । महिला हिंसा उन्मूलन की शपथ दिलवाई गई । छात्राओं को बाल विवाह एवं चाइल्ड हेल्पलाइन तथा वूमेन हेल्पलाइन 1091 के बारे में जानकारी दी गई। बाल विवाह कानून हेल्पलाइन नंबर 1098 एवं होने वाले अपराधों से बचने के लिए पुलिस प्रशासन की मदद हेतु प्रेरित किया गया । इस दौरान मानव श्रृंखला बनाकर बाल विवाह न करने संबंधी शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला, परियोजना अधिकारी बी आर मुजाल्दे एवं महाविद्यालय प्राचार्य श्री पीएल पाटीदार एवं छात्राएं उपस्थित थी।

============

कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के खेल परिसर में संभाग स्तरीय वॉलीबॉल पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

मन्दसौर 28 नवम्बर 24/ उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन के तत्वाधान में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर द्वारा संभाग स्तरीय वॉलीबॉल पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन कॉलेज के खेल परिसर में किया गया। पीजी कॉलेज मंदसौर के खेल अधिकारी श्री राजू कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उज्जैन संभाग के सभी 7 जिलों ने सहभागिता की। प्रतियोगिता के फाइनल मैच में मंदसौर ने शाजापुर को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। समापन समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि कॉलेज के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी, श्री आशीष गौड़, जिला खेल अधिकारी श्री विजेंद्र देवड़ा, पीजी कॉलेज के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ वी पी तिवारी, डॉ टी के झाला एवं खिलाड़ी मौजूद थे। विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान किया और शुभकामनाएं दीं। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर पीजी कॉलेज मंदसौर के 4 खिलाड़ियों कुणाल, अनिल, नमन, और विवेक का चयन विक्रम यूनिवर्सिटी वॉलीबॉल टीम के लिए हुआ। फोटो संलग्‍न

=================

पशुपतिनाथ मेले में लगा विधिक सेवा प्रधिकरण का स्टॉल

जरूरतमंद प्राप्त कर सकते है निःशुल्क कानूनी सलाह

मन्दसौर 28 नवम्बर 24/ माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्री कपिल मेहता के मार्गदर्शन तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं जिला न्यायाधीश श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में मंदसौर में चल रहे वार्षिक भगवान पशुपतिनाथ मेले में चन्द्रपुरा मार्ग पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर द्वारा स्टॉल लगाया, जिसका औपचारिक शुभारंभ जिला स्थापना के समस्त न्यायाधीशगण की उपस्थिति में माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री कपिल मेहता द्वारा फीता काटकर किया गया। स्टॉल पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विभिन्न वर्गो हेतु संपादित गतिविधियों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। विधिक सेवा के स्टॉल पर प्रतिदिन पैरालीगल वालेन्टियर्स द्वारा सेवायें दी जा रही है।

=================

विद्युत करण्‍ट से मृत्‍यु होने पर 4 लाख रू की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

मन्दसौर 28 नवम्बर 24/ मुख्‍यमंत्री कृषक जीवन कल्‍याण योजना की कण्डिका 4(01) अनुसार कृषि कार्य करते हुए मुत्‍यु हो जाने पर आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। जिसके तहत निवासी पारसी तहसील सीतामऊ के प्रहलाददास की पत्नि को करण्‍ट लगने से मृत्‍यु होने पर मृतक के निकटतम वारिस को 4 लाख रू की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है।

 

43वें आईआईटीएफ में मध्यप्रदेश मंडप स्वर्ण पदक से सम्मानित

मन्दसौर 28 नवम्बर 24/ दिल्ली स्थित भारत मंडपम में 14 से 27 नवम्बर तक आयोजित हुए 43वें भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ) में मध्यप्रदेश के मंडप को राज्यों की श्रेणी में सब्जेक्टिव प्रेजेंटेशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया है। बुधवार को आयोजित एक समारोह में यह पुरस्कार इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन के प्रबंध निदेशक श्री प्रदीप सिंह खरोला ने मध्यप्रदेश मंडप के संचालक श्री बीएन तिवारी को प्रदान किया। कार्यक्रम में एमपीआईडीसी के शाखा प्रबंधक श्री सी के प्रिंस और मध्यप्रदेश मंडप के विशेष सहायक श्री जगमोहन भी उपस्थित थे।

मंडप में मेले की थीम ‘विकसित भारत@2047’ के अनुरूप प्राचीन सांस्कृतिक एवं कलात्मक धरोहर के साथ तेजी से विकसित होते मध्यप्रदेश के स्वरूप को प्रदर्शित किया गया है। प्रदेश की विकास गाथा को डिजिटल इन्फोपैनल्स के माध्यम से दर्शाया गया था। अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए कांच के स्तंभों के भीतर होलोग्राम से युवा शक्ति, नारी शक्ति, गरीब कल्याण और किसान कल्याण मिशन प्रदर्शित किए गए थे। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष 42वें आईआईटीएफ में भी मध्यप्रदेश मंडप को सब्जेक्टिव प्रेजेंटेशन के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया था।

=================

शासकीय अशासकीय शालाओं में इस वर्ष 16 दिसम्बर से होगा अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन

स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किये निर्देश

मन्दसौर 28 नवम्बर 24/ प्रदेश की शासकीय एवं अशासकीय शालाओं में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में इस वर्ष 16 दिसम्बर से अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन किया जायेगा। इसके लिये स्कूल शिक्षा विभाग ने दिशा-निर्देश जारी किये हैं।

यह अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन कक्षा 3 से 8 की सभी शासकीय शालाओं, अशासकीय शालाओं के साथ मदरसों में भी होगा। अद्धवार्षिक मूल्यांकन 16 से 21 दिसम्बर की अवधि में किया जायेगा। अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन 30 नवम्बर 2024 तक पढ़ाये गये पाठ्यक्रम के अनुसार किया जायेगा। मूल्यांकन के लिये प्रश्न पत्र राज्य शिक्षा केन्द्र तैयार कर रहा है।

कक्षा 5 और 8 के विषयवार प्राप्त अंकों की प्रविष्टि परीक्षा पोर्टल पर की जायेगी। अधिभार की गणना शाला द्वारा नहीं की जायेगी। यह गणना सॉफ्टवेयर में स्वत: ही हो जायेगी। इस संबंध में विस्तृत निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग के पोर्टल पर अपलोड कर दिये गये हैं। कक्षा 5 और 8 के बच्चों की पंजीकरण की व्यवस्था ऑनलाइन पोर्टल rskmp.in पर की गई है।

अतिरिक्त अतिथि शिक्षकों को रिलीव करने संबंधी निर्देश

स्कूल शिक्षा विभाग ने GFMS पोर्टल पर पूर्व से कार्यरत अतिरिक्त अतिथि शिक्षकों को रिलीव करने के संबंध में प्रदेश के समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये हैं। निर्देश में बताया गया है कि शासकीय शालाओं में नवीन भर्ती से शिक्षकों की पदस्थापना की गई है। इसके साथ ही उच्च पद प्रभार से भी शिक्षक पदस्थ किये गये हैं। इस कारण स्वीकृत पद के विरूद्ध रिक्त पद उपलब्ध न होने पर संबंधित विषय में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को रिलीव किया जाना होगा। इस संदर्भ में एक ही विषय में एक से अधिक अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं तथा रिक्त पद एक ही है, तो अतिथि शिक्षक को रिलीव करने की कार्यवाही की जायेगी। इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग के पोर्टल पर प्रदर्शित किये गये है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}