हम होंगे कामयाब पखवाड़ा के तहत साइबर सखी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
===============
हम होंगे कामयाब पखवाड़ा के तहत साइबर सखी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
मंदसौर। राज्य महिला आयोग भोपाल एवं महिला एवं बाल विकास विभाग मंदसौर की ओर से राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर एवं इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर में साइबर सुरक्षा हेतु साइबर सखी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा दीप–दीपन, सरस्वती पूजन किया गया एवं अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला ने कार्यक्रम को संबोधित किया। कंप्यूटर विज्ञान के युग में युवाओं को सायबर अपराध एवं सुरक्षा के बारे में जानकारी देना अति आवश्यक है, जिससे युवा ऑनलाइन फ्राडिंग के शिकार न हो। आज के युवा इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सअप इत्यादि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन ठगी के शिकार हो जाते हैं। इसलिए सायबर सुरक्षा एवं अपराध पर समय–समय पर जागरूकता कार्यक्रम होने चाहिए।