ग्राम सूरी में भूमिगत जल में वृद्धि के लिये बोरी बंधान का कार्य किया
================
डिगांव। म.प्र. जन अभियान परिषद मंदसौर विकासखंड मंदसौर जिला समन्वयक तृप्ति बैरागी के निर्देशन में जन अभियान परिषद से चयनित नवांकुर संस्था प्रियदर्शन सामाजिक सेवा संस्था पिपलिया कराडिया सेक्टर डिगांव माली की ग्राम पंचायत सुरी में बोरी बंधान का कार्य जनसहयोग से किया गया।कहते हैं की बूंद बूंद से घड़ा भरता है इसी प्रकार जल संचय हेतु छोटी-छोटी जल संरचनाओं पर भी जल संचय हो एवं भूमिगत जल में वृद्धि हो इसके लिए बोरी बधांन का कार्य जन सहयोग से किया जा रहा है। नवांकुर कार्यक्रम समन्वयक दिनेश सोलंकी ने पर्यावरण, जल चौपाल, जल संरक्षण पर चर्चा कर बोरी बंधान का कार्य किया गया जिसमें ग्राम विकास प्रस्तुत समिति सुरी के अध्यक्ष शांतिलाल पाटीदार सचिव भगत सिंह, प्रभुलाल पाटीदार, जगदीश सेन, परशराम बावरी, अर्जुन धनगर राजेंद्र सिंह पवार एवं कई गांव के नागरिकों ने हिस्सा लिया।