संजीत आशीर्वाद HP गैस ग्रामीण वितरक द्वारा सुरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया
=============
मल्हारगढ़- गांव संजीत में आशीर्वाद HP गैस ग्रामीण वितरक द्वारा बालिका छात्रावास संजीत में बुधवार को LPG सुरक्षा संगोष्ठी सेफ्टी क्लिनिक का आयोजन किया गया। तथा हमारी रसोई हमारी जिम्मेदारी के बारे बालिकाओं को विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती एवं भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। तत्पश्चात सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए घरेलू गैस का उपयोग कैसे करना चाहिए और क्या सावधानी बरतनी चाहिए। सिलेंडर हमेशा सीधा खड़ा रखें, रसोई में गैस सिलेंडर के अलावा किसी अन्य ज्वलनशील वस्तुओं का प्रयोग न करें। रात को सोते समय रेगुलेटर को अवश्य बंद करे। गैस की गंध आने पर बिजली का स्विच, लाइटर, माचिस न जलाएं। इसके साथ ही लीकेज की स्थिति में 1906 ट्रोल फ्री नंबर के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई। संजीत आशीर्वाद HP गैस के संचालक दीपक जैन द्वारा बच्चों को घरेलू गैस का उपयोग व सावधानी रख रखाव ओर दुर्घटना से बचाव के बारे में सामान्य जानकारी दी गई। तथा बच्चों से कुछ सामान्य ज्ञान के बारे में भी प्रश्न भी पूछे गए। जिनका सही उत्तर देने पर बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में बालिका छात्रावास की संचालिका श्रीमती ललिता सिसोदिया, श्रीमान लक्ष्मी नारायण शर्मा, किशोर सिंह चंद्रावत, राधेश्याम जाटव, संगीता खिंचावत सहित शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं व एचपी गैस एजेंसी के सदस्य गण उपस्थित रहे।