समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 28 नवंबर 2024 गुरुवार
[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]
ग्राम पंचायत घसोई मे रात्रि कालीन शिविर
सुवासरा।सीतामऊ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत घसोई के श्री राम मंदिर परिसर में अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती शिवानी गर्ग एवं तहसीलदार सुवासरा मोहित सीनम के द्वारा राजस्व महाअभियान अंतर्गत रात्रि कालीन शिविर मे राजस्व अधिकारी, कर्मचारी तथा स्वयं अधिकारियों द्वारा अपने मोबाइल से हितग्राहियों की द्वारा आरओआर की आधार से ई -केवाईसी एवं फार्मर रजिस्ट्री की है।
==========
पटवारी प्रतिदिन अपने हलके में जाए तथा राजस्व अभियान के कार्य को पूर्ण करें : कलेक्टर
कलेक्टर ने राजस्व महा अभियान 3.0 के कार्यों की समीक्षा की
मंदसौर 27 नवंबर 24/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने मंदसौर राजस्व महा अभियान 3.0 के अंतर्गत मंदसौर अनुविभाग के कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी पटवारी प्रत्येक दिन अपने हलके में जाए तथा किसानों से मिले ग्राम पंचायत में बैठे तथा प्रत्येक दिन लोगों की समस्या को सुने। राजस्व महा अभियान के अंतर्गत जितने भी लंबित प्रकरण है, नवीन कार्य हैं उनको प्रत्येक दिन पूर्ण करें। कोई भी कार्य लंबित नहीं होना चाहिए। ग्राम पंचायत में प्रत्येक दिन शिविर आयोजित करें। शिविर के माध्यम से 70 से अधिक उम्र के व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाएं। सीएम हेल्पलाइन शिकायत का समाधान करें एवं राजस्व महा अभियान के कार्य को पूर्ण करें। अगर किसी वृद्ध व्यक्ति का फिंगरप्रिंट नहीं आने से आयुष्मान कार्ड नहीं बन रहा है, तो वृद्ध व्यक्ति को सीएससी सेंटर ले जाकर आयुष्मान कार्ड बनवाएं।
सीएससी सेंटर पर आंखों को स्कैन करके आयुष्मान कार्ड बनाया जा सकता है। सभी पटवारी फील्ड पर रहे तथा फील्ड पर काम करें। फील्ड पर काम दिखना चाहिए। अगर कोई पटवारी काम नहीं कर रहे हैं तो तहसीलदार उस पर कार्यवाही करें। राजस्व महा अभियान में कार्य नहीं होने पर तहसीलदारों पर कार्यवाही होगी। जितने भी किसान है उनकी ई केवाईसी शत प्रतिशत पूर्ण होना चाहिए। किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री अनिवार्य रूप से बनवाए। फॉर्मर रजिस्ट्री बनने के पश्चात ही पीएम किसान कल्याण एवं सीएम किसान कल्याण योजना का लाभ प्राप्त होगा। अगर फॉर्मर रजिस्ट्री आईडी नहीं है तो किसान कल्याण योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इसलिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य हैं। एसडीम और तहसीलदार सभी किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री अनिवार्य से बनाएं।
नक्शा तरमीम के प्रकरण दर्ज करें और आगामी कार्यवाही करें। नक्शा तरमीम में कार्य फील्ड पर दिखना चाहिए। परम्परागत रास्तों को चिन्हित करें और उनमें अगर कोई समस्या है, तो उसका समाधान करें। इसके साथ ही कलेक्टर ने नक्शा तरमीम, रिकॉर्ड सुधार, नामांतरण, सीमांकन, बटवारा, स्वामित्व योजना के कार्यों की समीक्षा की। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश कुमार जैन, मंदसौर एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी मौजूद थे।
=================
कलेक्टर ने ऑफिसर क्लब, युवराज क्लब एवं नूतन स्टेडियम का निरीक्षण किया
मंदसौर 27 नवंबर 24/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने ऑफिसर क्लब, युवराज क्लब एवं नूतन स्टेडियम खेल मैदान का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वहा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ऑफिसर क्लब की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए नगर पालिका एवं पीडब्ल्यूडी विभाग को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। युवराज क्लब निरीक्षण के दौरान बैडमिंटन कोर्ट, टेनिस कोर्ट, टेबल टेनिस कोर्ट, इंडोर आउटडोर गेम कोर्ट को देखा। क्लब के लिए बेहतर प्लान क्या किया जा सकता है, इस संबंध में सदस्यों को कहा कि, अच्छे अच्छे सुझाव प्रदान करे। बेहतर से बेहतर प्लान बनाएं। क्लब से बच्चे अधिक से अधिक जुड़े इसके लिए बच्चों को जागरुक करें। खेल गतिविधियों के लिए प्रेरित करें। समय-समय पर खेल गतिविधियां अच्छे से आयोजित हो, इसके लिए कोच भी नियुक्त करें। नूतन स्टेडियम निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि एसोसिएशन की बैठक आयोजित करें।
===============
कलेक्टर ने राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह का किया शुभारंभ
जिले में राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह के अर्न्तगत 30 नवंबर 2024 तक होंगे आयोजन
मंदसौर 27 नवंबर 24/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग द्वारा जनपद पंचायत मल्हारगढ़ सभागृह से राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह का शुभारंभ किया गया l राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह 30 नवंबर तक जिले में आयोजित किया जाएगा। जिसमें विभिन्न कार्यक्रम स्वास्थ्य संस्थाओं, ब्लॉक एवं ग्राम स्तर पर जागरूकता के संबंध में आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद, सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश जैन एवं डाक्टर मौजूद थे।
शुभारंभ एवं जागरूकता कार्यशाला में कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग द्वारा कहा गया कि नवजात शिशुओं को संपूर्ण टीकाकरण अवश्य कराये, जिससे बच्चों में बीमारियों से लड़ने की क्षमता पैदा होती है। आशा कार्यकर्ता गृह भेट के दौरान गर्भवती एवं धात्री माताओ को 6 माह तक स्तनपान के फायदे जरूर बताएं तथा 6 माह बाद ऊपरी आहार की शुरुआत कैसे करें। निमोनिया से बचाव एवं जागरूक करने के लिए पोस्टर एवं लीफलेट का विमोचन किया गया। सभी स्वास्थ्य संस्थाओ में निमोनिया बचाव के पोस्टर लगाकर प्रसूता महिलाओं एवं परिजनों को जागरूक करें। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.अनिल पामेचा ने बताया कि नवजात शिशुओं में एंटी माइक्रोबियल प्रतिरोध (एएमआर) को रोकने के लिए एंटीमाइक्रोबियल का उचित उपयोग करें। अनावश्यक एंटीबायोटिक दवाइयां न ली जाए। जिससे मानव शरीर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ते हैं। शिशुओं में निमोनिया कैसे पनपता है इस संबंध में भी जानकारी दी गई जिससे बचने के उपाय बताए गए।
==================
108 एंबुलेंस में प्रसव के दौरान महिला ने दिया स्वस्थ बालिका को जन्म
मंदसौर 27 नवंबर 24/ मंदसौर जिले के शामगढ़ तहसील के अंतर्गत गांव खाईखेड़ा निवासी श्रीमती पुजा पति श्री ईश्वर व्यास उम्र 23 साल को प्रसव पीड़ा होने पर टोल फ्री नंबर 108 पर जानकारी दी। जिसकी सूचना मिलते ही थाना गांधी सागर कि एम्बुलेंस महिला को लेने तुरंत खाईखेड़ा के लिए रवाना हुई। महिला को एंबुलेंस में शिफ्ट किया और शामगढ़ के लिए निकल पड़ी, परंतु बीच रास्ते में खाईखेड़ा और आकली दिवान के बीच महिला को प्रसव पीड़ा अधिक होने लगी जिसको देखकर एंबुलेंस में तैनात इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन अनिल प्रजापति एवं पायलेट जितेन्द्र गोयल द्वारा गाड़ी रास्ते में रोक कर डिलीवरी कराने का निर्णय लिया गया। महिला ने एक स्वस्थ बालिका को जन्म दिया । महिला एवं बालिका दोनों स्वस्थ हैं दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शामगढ़ में सुरक्षित भर्ती कराया गया। महिला एवं परिजनों ने 108 सेवाओं की सराहना की।
==================
जेंडर आधारित हिंसा उन्मूलन हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
मंदसौर 27 नवंबर 24/ परियोजना अधिकारी ने बताया कि शहर किटियानी में जेंडर आधारित हिंसा उन्मूलन हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जेंडर समानता एवं घरेलू हिंसा से बचाव एवं वन स्टॉप सेंटर द्वारा दी जा रही सेवाओं एवं गतिविधियों की जानकारी दी गई। जिला कार्यालय द्वारा जेंडर संवेदीकरण पर आयोजित वेबीनार दिखाया गया। महिला हिंसा उन्मूलन की शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम में पर्यवेक्षक श्रीमती शकुंतला डामोर, वन स्टॉप सेंटर से श्रीमती निर्मला चौहान एवं सीमा गौड राजपूत, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं।
====================
महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में
बाल विवाह के विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
मंदसौर 27 नवंबर 24/ माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्री कपिल मेहता के मार्गदर्शन में तथा जिला न्यायाधीश/ सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय, गांधी चौराहा, मंदसौर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर के तत्वाधान में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ।
बाल विवाह विषय पर आयोजित उक्त शिविर में उपस्थित विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुये जिला न्यायाधीश/ सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्री सिद्धार्थ तिवारी ने बाल विवाह से सम्बन्धित विभिन्न महत्वपूर्ण कानूनी प्रावधानों के बारे में जानकारी प्रदान की। साथ ही उन्होंने बाल विवाह से होने वाले शारीरिक एवं सामाजिक दुष्प्रभावों के बारे में भी सहज जानकारी उपस्थित विद्यार्थियों को प्रदान की। शिविर उपरांत बाल विवाह के रोकथाम हेतु प्रयास किये जाने के संबंध में उपस्थित बालिकाओं को शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार, विद्यालय के प्राचार्य, सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन से जिला प्रभारी श्री दीपक कुमार कम्युनिटी सोशल वर्कर श्रीमती मोनिका वरुण, श्री हिम्मतसिंह, श्री सुर्यवीरसिंह , महारानी विद्यालय के प्राचार्य एवं स्टॉप उपस्थित थे।
=================
कृषक अपने खेत पर फसल अवशेष नहीं जलायें – कलेक्टर श्रीमती गर्ग
मंदसौर 27 नवंबर 24/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग द्वारा बताया गया जिले में गेंहू की फसल काटने के उपरांत कोई भी कृषक अपने खेत पर फसल अवशेष नहीं जलायें। यदि कोई व्यक्ति/संस्था गेंहू/धान की फसल कटाई उपरांत फसल अवशेषों को जलाता है तो मुआवजा अदा करना होगा। 01 एकड़ या उससे कम भूमि धारक 2500 रू प्रति घटना, 02 एकड़ या उससे अधिक लेकिन 05 एकड़ से कम भूमि धारक 5000 रू प्रति घटना, 05 एकड़ या उससे भूमि धारक 15000 रूपये प्रति घटना के अनुसार मुआवजे का प्रावधान होगा।
================
मेहमान प्रवक्ता स्टेनोग्राफर एवं सेकेटेरियल असिस्टेन्ट अंग्रेजी के लिए आवेदन 5 दिसम्बर तक करें
मन्दसौर 27 नवम्बर 24/ संस्था प्रमुख शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सीतामऊ द्वारा बताया गया कि शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सीतामऊ मेहमान प्रवक्ता स्टेनोग्राफर एवं सेकेटेरियल असिस्टेन्ट अंग्रेजी व्यवसाय के लिए नियुक्त करने हेतु आवेदक 5 दिसम्बर कार्यालयीन समय पर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। आवेदन के लिए आवश्यक योग्यता स्नातक डिग्री, आई.टी.आई. से संबंधित व्यवसाय में एनटीसी/एसटीसी प्रमाण पत्र, पॉलिटेक्निक से एम ओ एम में स्टेनोग्राफी अंग्रेजी के 100 शप्रमि उत्तीर्ण के साथ डिप्लोमा, स्टेनोग्राफी अंग्रेजी 100 शप्रमि उत्तीर्ण प्रमाण पत्र, सीपीसीटी अंग्रेजी टाइपिंग के साथ उत्तीर्ण का प्रमाण पत्र एवं कम से कम 1 वर्ष का मान्यता प्राप्त संस्था का कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र की छाया प्रति होना आवश्यक है। पद हेतु आवेदकों का चयन संचालनालय कौशल विकास द्वारा निर्धारित योग्यता के प्राप्तांको एवं अनुभव के आधार पर किया जाएगा।
===================
जग्गाखेड़ी में सरपंच पद हेतु 5 अभ्यर्थियों ने नाम दाखिल किये
मंदसौर 27 नवम्बर 24/ रिटर्निंग ऑफिसर विकासखण्ड मंदसौर के द्वारा बताया गया कि पंचायत उप निर्वाचन 2024 उत्तरार्ध के लिए ग्राम जग्गाखेड़ी में सरपंच पद हेतु 5 अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन प्रस्तुत किये। जिसमें श्री शांतिलाल पिता बगदीराम गुर्जर, श्री ईश्वरलाल पिता किशनलाल धनगर, श्री रामप्रसाद पिता देवीलाल, श्री सत्यनारायण पिता कारूलाल गुर्जर, श्री पीकु उर्फ पिंकी के आवेदन प्राप्त हुए।
===========
जनपद पंचायत सदस्य भानपुरा के लिए 5 अभ्यर्थियों ने नाम दाखिल किये
मंदसौर 27 नवंबर 24/ रिटर्निंग ऑफिसर अधिकारी जनपद पंचायत भानपुरा द्वारा बताया गया कि पंचायत उप निर्वाचन 2024 उत्तरार्ध के लिए जनपद पंचायत भानपुरा सदस्य हेतु 5 अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन प्रस्तुत किये। जिसमें श्री कन्हैयालाल पिता बद्रीलाल, श्री नरेन्द्र पिता रामकिशन धाकड़, श्री पुरालाल पिता मांगीलाल सेन, श्री वीरेन्द्रसिंह पिता मदनसिंह हाडा, श्री श्यामसिंह पिता नारायणसिंह के आवेदन प्राप्त हुए।
===================
ग्राम सोनगरी में पशुपालन एवं आवास निर्माण के लिए अगर किसी को आपत्ति है तो आपत्ति 10 दिसम्बर तक दर्ज करायें
मंदसौर 27 नवम्बर 24/ तहसीलदार मंदसौर ने बताया कि जिला पशुपालन डेयरी के द्वारा ग्राम सोनगरी में स्थित भुमि सर्वे नम्बर 38/2 रकबा 1.150 हेक्टयेर भूमि पर पशुपालन एवं आवास निर्माण हेतु आवेदन प्रस्तुत किया है। यदि किसी को आपत्ति हो तो वह अपनी आपत्ति पटवारी ग्राम सोनगरी अथवा न्यायालय तहसीलदार तहसील मंदसौर (ग्रामीण) में 10 दिसम्बर 2024 तक दर्ज करा सकते है। नियत समयावधि के उपरांत प्रस्तुत की गई किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा।
===============
विधानसभा शीतकालीन सत्र के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
मन्दसौर 27 नवम्बर 24/ अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल द्वारा बताया गया कि 16 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक प्रारंभ होने वाले विधानसभा शीतकालीन सत्र दिसम्बर 2024 हेतु जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों के नाम एवं नोडल अधिकारी/प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारी एवं सहायक नियुक्त किए गये है।नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल मोबा. नं. 9893071105, प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारी/ डिप्टी कलेक्टर श्री देवकुंवर सोलंकी मोबा. नं. 9669138949, प्रकोष्ठ सहायक प्रभारी अधीक्षक श्री बापूसिंह बामनिया मोबा. नं. 932933357, प्रकोष्ठ सहायक ग्रेड-3 श्री प्रवीरू मारू नियुक्त किये गये है।
===============
एमपी में अब एक कॉल पर रिश्वतखोरों को लगा सकेंगे ठिकाने
लोकायुक्त मुख्यालय ने जारी किया हेल्पलाइन नम्बर, रिश्वत मांगने पर डायल करें 9407293446 या 0755 2540889
रिश्वतखोरी पर रोक लगाने उठाया कदम, हेल्पलाइन की मोनिटरिंग के लिए बनाई विशेष टीम, शिकायत मिलते ही क्षेत्रीय अधिकारी/टीम को किया जाएगा सूचित
============