“रन फॉर हेल्थ” का आयोजन: पर्यावरण संरक्षण ट्रैफिक नियमों का पालन एवं नशा मुक्ति के लिए लगाई दौड़
ताल निप्र। संस्कार सप्ताह के अंतर्गत बजरंग दल द्वारा “रन फॉर हेल्थ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम भारत माता, राम दरबार के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उसके पश्चात मंचासीन अतिथियों का प्रखंड पदाधिकारी द्वारा स्वागत किया गया। और कार्यक्रम की भूमिका विश्व हिंदू परिषद जावरा जिला मंत्री तूफान सिंह यादव द्वारा रखी गई। एवं उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए, नशा मुक्ति के लिए और ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे के लिए संकल्पित करवाया। उसके बाद खरवा कला चौकी प्रभारी दिनेश राठौर द्वारा ट्रैफिक नियमों का पालन विषय पर सभी कार्यकर्ताओं को जागरूक किया गया। गायत्री परिवार से पधारे प्राचार्य कमलेश बेस द्वारा नशा मुक्ति पर विस्तृत जानकारी दी गई। ताल तहसीलदार कुलभूषण शर्मा द्वारा पर्यावरण संरक्षण विषय पर विस्तृत जानकारी उपस्थित कार्यकर्ताओं और शिक्षार्थियों को दी गई।कार्यक्रम में ताल तहसीलदार कुलभूषण शर्मा,खारवा चौकी प्रभारी दिनेश राठौड़, विहिप के जिला मंत्री तूफान सिंह यादव, ताल प्रखंड अध्यक्ष नारायण सिंह, गायत्री परिवार से कमलेश बेस मंचासीन रहे। कार्यक्रम में जावरा जिला कोषाध्यक्ष लाल सिंह , ताल प्रखंड मंत्री राहुल सिंह कल्याणपुरा, प्रखंड सह मंत्री राहुल पाटीदार, प्रखंड सुरक्षा प्रमुख भरत हाड़ा, प्रखंड गोरक्षा प्रमुख राहुल मालवीय और विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के खंड, ग्राम समिति के कार्यकर्ता और हिन्दू समाज उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन प्रखंड सह सामाजिक समरसता प्रमुख मुकेश द्वारा किया गया।