उत्तर प्रदेशगोरखपुर

केंद्रीय मंत्री मांझी और डॉ सुनील कुमार मिश्रा कि हुई भेंट कहा एमएसएमई क्षेत्र देश के विकास की रीढ़

केंद्रीय मंत्री मांझी और डॉ सुनील कुमार मिश्रा कि हुई भेंट कहा एमएसएमई क्षेत्र देश के विकास की रीढ़

 

गोरखपुर।भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री जीतन राम माझी, (केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री) से डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने मिलकर स्वयं द्वारा इटली से एमएसएमई पर किए जा रहे शोध के बारे में विस्तार से बताया।

डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने केंद्रीय कैबिनेट मंत्री जीतन राम माझी के साथ साझा किया की आज आपके नेतृत्व में भारत सरकार की एमएसएमई नीति आईएलओ के गाइडलाइंस को भी पीछे छोड़ देश की इकोनामी में 36 प्रतिशत का योगदान दे रही है।इसके साथ डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया की आज एमएसएमई सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यम जो आम तौर पर वस्तुओं और वस्तुओं के निर्माण और उत्पादन में सहायक होते है। ये व्यावसायिक उद्यम देश के विकास की रीढ़ हैं और देश की ग्रामीण और शहरी आबादी को समग्र विकास प्रदान करते हैं।भारत में एमएसएमई क्षेत्र देश के सकल घरेलू उत्पाद में लगभग 30% का योगदान देता है । इसके अलावा, यह भारत के कुल निर्यात में लगभग 40% का योगदान देता है और देश में 110 मिलियन से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करता है। इस प्रकार, भारत के विकास और वृद्धि में एमएसएमई का महत्व महत्वपूर्ण है। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री एवं जनप्रिय केंद्रीय मंत्री जीतन राम माझी के अथक परिश्रम और अटल संकल्पो से एमएसएमई देश की रीढ़ बन गई है। इसके साथ ही डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने मंत्री के प्रति आभार जताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}