रासेयो इकाई मनासा द्वारा मनाया गया संविधान दिवस
मनासा/-शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आज दिनांक 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत रत्न एवं संविधान के निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर संविधान की उद्देशिका का वाचन, शपथ ग्रहण कार्यक्रम एवं चल समारोह का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम एल धाकड़ ने स्वयंसेवकों को संविधान की स्थापना एवं उसके महत्व के बारे में समझाया तथा उन्हें एक अच्छा नागरिक बनने की प्रेरणा दी। डॉ जितेंद्र आरोलिया, प्रोफेसर पंकज चौहान ने भी स्वयंसेवकों को संविधान के महत्व के बारे में समझाया। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ प्रो.पंकज रसानिया, प्रो.मुकेश मालवीय, प्रो. सुदेश कलम, प्रो. सुमित मेडा एवं प्रो.प्रेरणा शर्मा एवं बडी संख्या में रासेयो स्वयंसेवक उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन प्रो. स्मिता रावत द्वारा किया गया एवं आभार एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. आशा पटेल ने माना।