*डॉ.बबलू चौधरी*
नीमच जिले की मनासा तहसील में आज संयुक्त विभाग पेंशनर संघ के सम्मानित पेंशनर साथियों की तहसील स्तरीय मासिक बैब्ठक का आयोजन किया गया। बैठक के बाद मनासा तहसीलदार को, 35 वर्ष पूर्ण सेवा करने वाले सभी कर्मचारियों, अधिकारियों एवं पेंशनरों को चौथा समय मान वेतनमान 1 अप्रैल 2016 से दिए जाने की मांग का एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें संयुक्त विभाग पेंशनर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बालचंद वर्मा, राष्ट्रीय महासचिव जगमोहन श्रीवास्तव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शांतिलाल कारपेन्टर, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भोपाल सिंह राठौड़, अब्दुल गफ्फार मोमिन, ललित स्वामी, श्याम साल्वी, जसवंत सिंह ठाकुर, मदन लाल रायकुंवर, रामप्रसाद गहलोत, प्रहलाद कारपेंटर, बाबूलाल कीन्जा, गोपाल कृष्ण बैरागी, शंकर लाल तिवारी, अमृत लाल मालवीय, कैलाश गेहलोद सहित अनेक पेंशनर साथी उपस्थित थे। बैठक में संविधान दिवस पर चर्चा की गई, जिलाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मोमिन ने पेंशनरों को संविधान की शपथ दिलाई गई। पेंशनरों ने अपनी समस्याओं को संयुक्त विभाग पेंशनर संघ के पदाधिकारियों के समक्ष रखा, अंत में आभार शांति लाल
कारपेंटर ने व्यक्त किया।