ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
शासकीय माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय आक्या कलां में संविधान दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया | कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था प्रधान श्रीमती वर्षा कुशवाह, विद्यालय परिवार, बच्चों एवं जन प्रतिनिधियों के द्वारा भारत माता एवं डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्रों पर माल्यार्पण कर किया गया तथा सभी के द्वारा शपथ ग्रहण कर संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया | शिक्षक संजय गुप्ता द्वारा बच्चों को बताया कि भारत का संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है | इस अवसर पर विद्यालय में भारत के राष्ट्रीय प्रतीकों की पोस्टर, चित्रकला एवं बनाए सुंदर भारत प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें बच्चों ने भाग लिया | इस अवसर पर बच्चों के द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर राष्ट्रीय एकता का परिचय दिया गया | शिक्षक नजमा मंसूरी, किरण शर्मा शिक्षक प्रवीण शर्मा, प्रकाश सोनार्थी, ग्राम पंचायत सचिव नरेंद्र शुक्ला आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये |