चोरों से परेशान ग्रामीण, गरोठ थाने में पहुंचे,चोकी स्थापित करने कि मांग कि
खड़ावदा/गरोठ-
गरोठ समीपस्त गांव खड़ावदा में चोरी की घटनाओं को लेकर ग्रामवासी बस भरकर गरोठ थाने पर पहुंचकर चोकी लगाने की मांग की।
गरोठ थाना अंतर्गत गांव खड़ावदा के 80 से ज्यादा लोग बस द्वारा चोरी की हो रही घटनाओं को लेकर सोमवार रात 9:00 बजे गरोठ थाने पहुंचे और कहा कि चोरों की घटनाओं से हमें निजात दिलाए यहां चौकी स्थापित की जावे और वर्तमान में दो जवान रात्रि ग्रस्त के लिए तत्काल रखे जाएं ।
गरोठ थाने पर गांववासियों द्वारा खड़ावदा में पुलिस चौकी को लेकर लिखित में आवेदन दिया और चौकी की मांग की । ग्राम वासियों ने बताया कि खड़ावदा में शाम ढलते ही चोरों का आतंक बढ़ जाता है। ग्रस्त भी नहीं होती है सभी ग्रामवासी करीब रात 8 बजे दुकान बंद करके अपने-अपने घरों में चले जाते हैं चोरों के डर से हैं. संतोष दानगढ़ ने बताया कि हम गांव से पुलिस चौकी की मांग को लेकर आए हैं अगर चौकी की वेस्था ना हो सके तो हमें दो पुलिसकर्मी गांव के लिए दे दिए जाएं जिनके साथ मिलकर हम चोरों का सामना कर सकते हैं। कल रात को बाबू घोड़ी के यहां कर आए और उनको धमकाया तेरा वहां ले जाएंगे ट्रैक्टर ले जाएंगे टैंकर ले जाएंगे ग्रामीणों को बंदूक भी दिखाई इससे कुछ समय पहले राकेश सोनी के यहां भी चोर लोग आए थे रात को 10 ,12 चोर गांव में आते हैं गांव वाले डरे हुए हैं । यह सारी बातें गरोठ पुलिस के ऐस.आई. तथा जवानों को बताई।
थाना इंचार्ज मनोज महाजन ने बताया कि समस्या का हाल जल्द किया जाएगा ग्रामीणों को चोर आने की घटनाएं तुरंत थाने पर दें जिसे जल्द कार्रवाई हो सके।