कांग्रेस ने मंदसौर जिले के प्रभारी की ज़िम्मेदारी जयवर्धन सिंह को सौंपी
मंदसौर। इन दिनों कांग्रेस में संगठन चुनावों की प्रक्रिया चल रही है और नई कार्यसमिति गठित होने के साथ संगठन गतिविधियों को गति देने का लक्ष्य है। प्रदेश कांग्रेस की नवगठित कार्यसमिति की गुरुवार को संपन्न बैठक के तत्काल बाद प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के निर्देश पर शुक्रवार शाम मध्यप्रदेश के सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में संगठन प्रभारी एवं सह प्रभारियों की लिस्ट जारी हुई । शुक्रवार शाम जारी सूची में 71 शहरी एवं ग्रामीण जिलों के प्रभारी एवं सहप्रभारी बनाये गए हैं।
इस सूची में मंदसौर जिले के प्रभारी पूर्व मंत्री एवं विधायक तथा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पुत्र, प्रदेश उपाध्यक्ष जयवर्धन सिंह को बनाया गया है । सहप्रभारी संगठन सचिव हेमंत चौहान को बनाया है।इसी प्रकार संसदीय क्षेत्र के जिले नीमच का दायित्व पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री प्रभुदयाल गेहलोत के पुत्र हर्षविजय गेहलोत को प्रभारी नियुक्त किया है। सहप्रभारी हरपाल ठाकुर होंगे।
अब जब जयवर्धन सिंह और हर्षविजय गेहलोत को दोनों जिले का प्रभारी बनाया गया है वे कैसे सामंजस्य स्थापित करते हैं यह देखना दिलचस्प होगा। माना जारहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह के प्रभाव क्षेत्र के मंदसौर – नीमच जिले में संगठन की कमान पुनः उनके अनुकूल होगी ।