नौगांवा निवासी चमन लाल मेघवाल के अपहरण और मारपीट की कहानी निकली झूठी
डॉयल 100 पर खुद के अपहरण और मारपीट की सूचना देकर गायब हुआ व्यक्ति, पुलिस टीमों ने 12 घंटे में जंगलों से खोज निकाला, अपहरण और मारपीट की कहानी निकली झूठी
दिनांक 24.11.24 को सुबह 04 बजे मंदसौर के yd नगर थाने के अन्तर्गत ग्राम नौगांवा निवासी चमन लाल मेघवाल पिता कचरू लाल उम्र 45 साल ने डायल 100 कंट्रोल रूम भोपाल पर सूचना दी कि वो खेत पर है 07- 08 व्यक्ति उसके पीछे पड़े है और उसके साथ मारपीट कर रहे है और उसका अपहरण कर रहे है सूचना पर तत्काल मंदसौर frv ने संज्ञान लेते हुए कारवाही प्रारभ की, इवेंट की गंभीरता को देखते हुए मंदसौर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी के निर्देशन में विभिन्न टीमों को व्यक्ति की खोज हेतु लगाया गया,
सीएसपी मंदसौर श्री सतनाम सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी yd नगर निरीक्षक संदीप मंगोलिया और चौकी प्रभारी मुल्तानपूरा उप निरीक्षक कपिल सौराष्ट्रीय ने घटना स्थल जाकर ग्रामीणों के साथ मिलकर संभावित स्थानों और रेवास देवड़ा की पहाड़ियों में व्यक्ति की तलाश प्रारंभ की पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेवास देवड़ा के जंगल से उक्त व्यक्ति को 12 घंटे के अंदर ढूंढ निकाला, व्यक्ति पुलिस को गुमराह करते हुए कभी कुछ कभी कुछ बता रहा था जब पुलिस ने घटना का रिक्रिएशन किया और सख्ती से पूछताछ की तो उक्त व्यक्ति टूट गया और पुलिस और परिजनों को बताया कि समूह लोन की किस्त नहीं भर पा रहा था इस कारण डायल 100 पर मारपीट और अपहरण का झूठा इवेंट दिया और मोबाइल और मोटर साईकिल कुवै पर रखकर पैदल पैदल रेवास देवड़ा पहाड़ी पर चला गया और दिन भर वहीं रहा।