मंदसौरमंदसौर जिला

गीता भवन में सात दिवसीय 52 वां गीता जयंती महोत्सव एवं 49वां नेत्र शिविर अगले माह


शाहपुरा पीठाधीश्वर स्वामी श्री रामदयालजी गीता ज्ञान एवं जम्बूसर चरित्र कथा की ज्ञान गंगा प्रवाहित करेंगे

मन्दसौर। 52वां गीता जयंती महोत्सव एवं 49वां नेत्र शिविर धर्मधाम गीता भवन में 17 दिसम्बर से 23 दिसम्बर 2024 तक मनाया जावेगा। सात दिवसीय गीता जयंती महोत्सव अर्न्त. रामस्नेही सम्प्रदाय के प्रधान पीठाधीश्वर श्रीमद् जगतगुरू स्वामी श्री रामदयालजी महाराज शुभारंभ करेंगे एवं गीता ज्ञान एवं जम्बूसर कथा पर ज्ञान गंगा प्रवाहित करेंगे। उपरोक्त जानकारी धर्मधाम गीता भवन के सचिव अशोक त्रिपाठी ने गीता भवन में आयोजित गीता भवन ट्रस्ट एवं गीता भवन परिवार के सदस्यों की सार्वजनिक बैठक में दी।
गीता भवन के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी श्री रामनिवासजी महाराज की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में श्री रामनिवासजी महाराज ने कहा कि गीता जयंती महोत्सव एवं नेत्र शिविर का लाभ क्षेत्रवासियों को मिले इसके लिये व्यापक प्रचार प्रसार किया जाना चाहिये एवं इस संबंध में सभी के सुझाव आमंत्रित है।
इस अवसर पर गीता भवन परिवर के विशेष आमंत्रित सदस्य पं. ब्रजेश जोशी ने सुझाव दिया कि श्रीमद् भागवत गीता में मानव जीवन के सभी वर्ग, समुदाय एवं आम लोगों को समस्याओं का समाधान है अतः प्रत्येक दिन अलग-अलग वर्ग के लिये जैसे एक दिन विद्यार्थियों के लिये एवं एक दिन डॉक्टरों के लिये, एक दिन नारी शक्ति के संदर्भ में तथा एक दिन युवा वर्ग के लिये आचार्य श्री इनके महत्व को प्रतिपादित करें। इसमें विद्यालय के विद्यार्थियों को लाने का दायित्व डॉ. रविन्द्र पाण्डे को दिया गया। विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण गुप्ता को डॉक्टरों से सम्पर्क कर दिन निश्चित करने की जिम्मेदारी दी गर्ठं इसी तरह डॉ. घनश्याम बटवाल एवं पं. ब्रजेश जोशी मीडिया का दायित्व संभालेंगे।
नेत्र शिविर के अलावा एक दिन सर्वरोग निदान शिविर आयोजित करने के प्रयास किये जा रहे है। डॉ. दिनेश तिवारी को गीता ज्ञान प्रतियोगिता का संयोजक बनाया गया है। एक दिन गीता ज्ञान प्रतियोगिता होगी।
इस अवसर पर गीता भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वामी श्री रामनिवासजी महाराज, संरक्षक ट्रस्टी श्री नरेन्द्र नाहटा, उपाध्यक्ष श्री जगदीश चौधरी, सचिव अशोक त्रिपाठी, ट्रस्टी बंशीलाल टांक, विनोद चौबे तथा शेषनारायण माली के अलावा विशेष आमंत्रित सदस्य डॉ. घनश्याम बटवाल, ब्रजेश जोशी, ओम चौधरी, सुभाष अग्रवाल, सूरजमल गर्ग चाचाजी, डॉ. रविन्द्र पाण्डे, डॉ. प्रवीण मण्डलोई, डॉ. दिनेश तिवारी, नवनीत मोहनलाल पारीख, शुभम बैरागी, अमन फरक्या, सत्यनारायण सोमानी, राजेश विजयवर्गीय, रजनीश पुरोहित, पुजारी गीता भवन पं. अभिषेक शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।
गीता भवन मातृशक्ति संरक्षिका ज्योतिषज्ञ दीदी लाडकुंवर के नेतृत्व में महिला मण्डल सदस्या अंजू तिवारी, चन्द्रकांत मारोठिया, पूजा बैरागी, रानू विजयवर्गीय, पुष्पा माली, सुधा फरक्या, कृष्णा बैरागी, अयोध्या बैरागी, प्रेमलता आचार्य, अनुपमा बैरागी, शकुंतलाजी आदि विशेष रूप से उपस्थित थी।
सुश्री लाडकुंवर दीदी ने कहा कि मातृशक्ति को अलग अलग दायित्व सौंपे जाएंगे। श्रीमती अंजू तिवारी ने भी संबोधित किया। इस अवस पर वरिष्ठ पत्रकार एवं समाचार पत्र शिवना की पुकार के प्रधान संपादक डॉ. घनश्याम बटवाल द्वारा सम्पादित ‘‘आराधना’’ आकर्षक आरती संग्रह, मंत्र, साधना प्रार्थना से सुस्पष्ट, सुंदर पत्रिका भी सभी को वितरित की गई।
इस अवसर पर वरिष्ठ ट्रस्टी एवं योग गुरू बंशीलाल टांक को विश्व स्तर पर योग स्पर्धा में सर्वप्रथम विगत दिनों सर्वश्रेष्ठ योग प्रशिक्षक घोषित करने पर धर्मधाम गीता भवन द्वारा सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन गीता भवन सचिव पंडित अशोक त्रिपाठी ने किया व आभार जगदीश चौधरी ने माना। इसके पूर्व गीता भवन के वरिष्ठ ट्रस्टी समाजसेवी सेठ रामेश्वर काबरा को सामूहिक मोन श्रद्धांजलि दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}