मल्हारगढ़मंदसौर जिला

गाडगिल सागर बांध की नहरों का पानी नही पहुंच रहा खेतो में किसान परेशान खेत पड़े सूखे

काचरिया देव पहुंचे कांग्रेस नेतागण किसानों से की चर्चा

मल्हारगढ़ । मल्हारगढ़ तहसील की सिंचाई परियोजना काका साहेब गाडगिल सागर बांध से निकाली गई नहरों का पानी किसानों के खेतों तक नही पहुंचने से काचरिया देव सहित कई अन्य गांवों के किसान परेशान है महंगा बीज बोने के बाद समय पर पानी नही मिलने से फसले बर्बाद हो रही है और कई खेत सूखे पड़े है ओर नहर भी सुखी पड़ी है ।

रविवार को काचरिया देव के किसानों की समस्या सूचना पर मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष लियाकत मेव,ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष अनिल मुलासिया, नगर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल भारती प्रातः 11 30 बजे नहर के किनारे किनारे खेरखेड़ा,बरखेड़ादेव,चन्दवासा,काचरियादेव पहुंचे किसान भानुप्रताप सिंह, देवीशरण सिंह, कन्हैयालाल जाट,गोतमसिंह शक्तावत,ईश्वरलाल भाटी,राहुल बावरी आदि किसानों के साथ नहरों पर जाकर स्थिति को देखा जहा नहरे सुखी पड़ी थी और आसपास बो रखी फसले सुख रही है।किसानों ने बताया कि लंबे समय से काका गाडगिल सागर बांध नहर का पानी रास्ते मे जगह जगह रोके जाने से अंतिम छोर तक पानी नही पहुच रहा है जिसकी शिकायत हमने विगत दिवस मन्दसौर कलेक्टर श्रीमती अदिति जी गर्ग से भी की है उन्होंने दो दिन में समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया है समस्या का समाधान नही हुवा तो हम मंगलवार को जनसुनवाई में जायेगे।

सिंचाई विभाग के एसडीओ से चर्चा कर समस्या के समाधान की मांग की

मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने सिचाई विभाग के एसडीओ संजय खोद से चर्चा कर मांग की है कि नहर का पानी किसानों के खेतों तक नही पहुंच रहा है तत्काल कारणों का पता लगाकर समस्या का समाधान करे फसले सुख रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}