समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 25 नवंबर 2024 सोमवार
[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]
शामगढ़ नगर के युवा साईकिल लिस्ट सजल यादव ने 160 किलोमीटर साइकिल चलाकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया
=============
विधिक सेवा प्राधीकरण एवं गनेड़ीवाल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा ई-ट्राईसायकल एवं ई-रिक्शा कार्यक्रम आयोजित किया
मन्दसौर 24 नवंबर 24/ उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति माननीय श्री सुबोध अभ्यंकर ने मन्दसौर में आयोजित विधिक सेवा प्राधीकरण मन्दसौर एवं गनेड़ीवाल चेरिटेबल ट्रस्ट ने संयुक्त रुप से दिव्यांगजन हेतु ई-ट्राईसायकल एवं विधवा व परित्यक्ता महिला हेतु ई-रिक्शा वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए । माननीय न्यायाधिपति श्री अभ्यंकर ने कहा कि मानव सेवा के लिए जो काम गनेड़ीवाल चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमेन श्री प्रदीप गनेड़ीवाल कर रहे हैं वह परोपकार की भावना समाज को नई दिशा में ले जाएगी। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायाधिपति श्री सुबोध अभ्यंकर, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय इन्दौर माननीय न्यायाधीश श्री कपिल मेहता, जिला प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश, कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनन्द, गनेड़ीवाल चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमेन श्री प्रदीप गनेड़ीवाल, वात्सल्य पब्लिक स्कूल परिवार एवं 71 ई-रिक्शा चालक महिलाएँ एवं न्याय विभाग के सभी न्यायाधीश उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन कर की गई । अतिथियों का स्वागत गनेड़ीवाल चेरिटेबल ट्रस्ट के स्मृति चिह्न देकर किया गया। ट्रस्ट के चेयरमेन श्री प्रदीप गनेड़ीवाल द्वारा ट्रस्ट की गतिविधियों के बारे में संक्षिप्त उद्बोधन दिया और सभी अतिथियों के आगमन पर धन्यवाद् प्रेषित किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज न्याय, समाज और मानवता का संगम हुआ है। सभी अगर मिलकर कार्य करें तो ही समाज का उत्थान सम्भव है। श्रीमती गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद ने गनेड़ीवाल चेरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा महिला सशक्तिकरण के जो कार्यक्रम चल रहे हैं उसकी प्रशंसा की।
इस कार्यक्रम में 20 दिव्यांगों को ई-ट्राईसायकल एवं 12 ई-रिक्शा हितग्राहियों को माननीय न्यायमूर्ति श्री सुबोध अभ्यंकर के कर कमलों द्वारा दिया गया। कार्यक्रम के दौरान ई-रिक्शा की महिला चालकों से माननीय न्यायमूर्ति ने उनके अनुभव पूछे और क्या-क्या दिक्कतें आती हैं, उसके बारे में जाना। मंच संचालन वात्सल्य पब्लिक स्कूल की शिक्षिकाओं द्वारा किया गया एवं आभार ट्रस्ट के पदाधिकारी द्वारा व्यक्त किया गया।
============
68वीं राज्य स्तरीय बेसबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न
मंदसौर 24 नवंबर 24/ 68वीं राज्य स्तरीय बेसबॉल 17 वर्ष बालक/बालिका प्रतियोगिता का समापन समारोह हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा डॉक्टर विजय पाटीदार, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी श्री लोकेंद्र डाभी ने की। विशिष्ठ अतिथि खेल एवं युवक कल्याण विभाग जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री विजेंद्र देवड़ा, सहायक संचालक सुश्री टेरेसा मिंज, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री बंशीलाल बारिवाल, लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के ऑब्जर्वर श्री भीम सिंह विषैला एवं श्री राकेश चौधरी उपस्थित थे।
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात् अतिथियों का स्वागत किया गया। शासकीय रिछालालमुंहा के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम गीत की प्रस्तुति दी।
प्रचार प्रसार विभाग के समिति सदस्य संस्कृत गुरु श्री दिनेश दास बैरागी, श्री मुकेश जैन एवं श्री राजेश प्रजापत ने बताया कि 17 वर्ष बालक वर्ग बेसबॉल में शानदार प्रदर्शन कर उज्जैन संभाग विजेता, इंदौर संभाग उप विजेता एवं तृतीय स्थान पर भोपाल संभाग रहा। 17 वर्ष बालिका वर्ग बेसबॉल में उज्जैन संभाग विजेता, इंदौर संभाग उप विजेता एवं तृतीय स्थान पर सागर संभाग रहा। इस प्रकार बालक एवं बालिका वर्ग में उज्जैन संभाग विजेता एवं इंदौर संभाग उप विजेता रहा।
अतिथियों द्वारा सभी विजेता टीमों को ट्रॉफी, शील्ड, पदक व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में सभी संभागों से 135 बालक 129 बालिका कुल 264 बालक /बालिका, 39 ऑफिसर, कोच, मैनेजर, रैफरी, विभिन्न समितियां के 89 सदस्यों ने चार दिवसीय बेसबॉल प्रतियोगिता के संचालन में अपना अहम योगदान देकर प्रतियोगिता को संपन्न करवाया। स्वागत भाषण एवं प्रतिवेदन वाचन तथा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट जिला शिक्षा अधिकारी श्री लोकेंद्र डाभी ने प्रदान किया। प्रतियोगिता के सभी संयोजक, सहसंयोजक, तकनीकी टीम, ऑफिशल्स, व्यायाम शिक्षक, दल प्रबंधक आदि को भी स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कीर्ति सक्सेना श्री आशीष बंसल एवं आभार प्रदर्शन संयोजक डॉ.श्रीमती विनीता प्रधान ने माना।
======
पशुपतिनाथ महादेव मेला में डिम्पल शाह के डांस ग्रुप ने अद्भुत प्रस्तुति दी
नृत्य व संगीत के कार्यक्रम की प्रस्तुति देख आनंदित हुए श्रोतागण
पार्श्वगायक संजय चौधरी व पार्श्व गायिका हेमलता चौहान के द्वारा सभी कई युगल गीतों की प्रस्तुतियां दी गई। ‘‘प्यार करने वाले जीते है शान से मरते है शान से ……….’’ गीत को सभी ने सराहा। ‘‘ऐसी दिवानगी…………’’ गीत पर भी श्रोताओं की खूब दाद मिली। दोनों ने ‘‘जाने जहां ढूंढता फिर रहा ……….’’ गीत की भी प्रस्तुति दी जिसे सभी ने सराहा। आर. इवेंट मैनेजमेंट रतलाम के राजेश पंडित के कुशल संचालन में कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से ऐसा समां बांधा की श्रोतागण कलाकारों से प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके। सुश्री हेमलता चौहान के साथ संजय चौधरी ने ‘‘एक हसीना थी, एक दीवाना था…..’’’ गीत की भी प्रस्तुति दी। नृत्य ग्रुप के अन्य कलाकारों के द्वारा रंगीलो मारो ढोलना गीत पर भी जमकर नृत्य किया गया जिसे सभी ने सराहा।
इस कार्यक्रम के पूर्व नपा परिषद के द्वारा कार्यक्रम में पधारे अतिथिगणों का स्वागत सम्मान कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पधारी जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा डॉ. विजय पाटीदार का नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, मेला सभापति भावना जयप्रकाश पमनानी के द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती पाटीदार का स्वागत नपा सभापति निलेश जैन, पार्षद गोवर्धन कुमावत, नरेन्द्र बंधवार, विनय दुबेला, संजय गोयल, नंदलाल गुजरिया, प्रतिभा विक्रम भैरवे, बब्बू पमनानी, श्रीमती प्रमिला गोयल, राकेश भावसार, शैलेन्द्र गोस्वामी, गरिमा भटी, मेला समिति की माया भावसार, सीएमओ सुधीर कुमार सिंह, मेला लिपिक राजेन्द्र नीमा आदि के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन चन्द्रशेखर नागदा व संजय चौधरी ने किया। कार्यक्रम में पूर्व नपा सभापति दिपिका जैन भी उपस्थित रही।
————
आज पशुपतिनाथ मेला में सवाई भाट इंडियन आइडल फेन नाईट्स की प्रस्तुति होगी
मन्दसौर। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला, मेला सभापति श्रीमती भावना जयप्रकाश पमनानी, सीएमओ सुधीर कुमारसिंह, मेला अधिकारी पी.एस. धारवे ने बताया कि आज दिनांक 25 नवम्बर सोमवार को रात्रि 8.30 बजे से देर रात्रि तक नगरपालिका द्वारा भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव मेला के सांस्कृतिक रंगमंच पर पार्श्व गायक सवाई भाट अपनी प्रस्तुति देंगे। मंदसौर नगरपलिका परिषद ने कई लोकप्रिय चैनलों पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम इंडियन आइडल के कलाकार सवाई भाट को पशुपतिनाथ मेला में प्रस्तुति देने हेतु आमंत्रित किया है।नगर व जिले के नागरिकों से नगरपालिका परिषद आग्रह करती है कि वे इसमें शामिल होवे।
==========
नपा द्वारा आयोजित मेले में सड़क पर बैठकर व घूम कर व्यापार करने वाले छोटे व्यापारियों से वसूली को रोका जाये
पार्षद व मेला समिति सदस्य संगीता शैलेन्द्रगिरी गोस्वामी ने नपाध्यक्ष से की मांग
श्रीमती गोस्वामी ने बताया छोटे व्यापारी जिन्हें रेल्वे पटरी व्यापारी भी कहा जाता है उनसे नगरपालिका द्वारा वसूली के लिये मुख्यमंत्री ने बंद करने का आदेश दिया है लेकिन नगरपालिका मंदसौर द्वारा मुख्यमंत्री के आदेश का उल्लंघन करते हुए छोटे व्यापारी को परेशान किया जा रहा है एवं वसूली की जा रही है। जबकि ये व्यापारी बमुश्किल व्यापार कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे है।
श्रीमती गोस्वामी ने कहा कि मेले में ऐसा भी देखा गया है कि जो छोटा व्यापारी घूमकर व्यापार करता है उससे नगरपालिका के कर्मचारी दो-तीन बार वसूली कर लेते है तथा उनसे अभद्र व्यवहार भी करते है। लाचार व्यापारी ठगा सा महसूस कर रहे है।
श्रीमती गोस्वामी ने कहा कि मेले में भूखण्ड आवंटित करने से नगरपालिका के पास व्यापक स्तर पर राजस्व की प्राप्ति हुई है उसके बावजूद सड़क पर व्यापार करने वाली छोटे व निर्धन व्यापारियों को तो बख्स देना चाहिये। इस मामले में सीएमओ सुधीर कुमार सिंह एवं मेला अधिकारी पीएस धारवे को स्थिति से अवगत कराया गया है।
श्रीमती गोस्वामी ने नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती गुर्जर एवं मेला समिति अध्यक्ष श्रीमती भावना पमनानी का ध्यान इस ओर आकर्षित करते हुए निवेदन किया है कि मेला परिसर में सड़क पर एवं घूम फिरकर व्यापार करने वाले छोटे व्यापारियों से वसूली को रोका जाये।
=======
मंदसौर जिले में पंचायत उप निर्वाचन के लिए श्री ए एन अरोरा को प्रेक्षक नियुक्त
निर्वाचन से संबंधित समस्या पर प्रेक्षक श्री अरोरा से मोबाइल नंबर +919425134261 पर संपर्क करें
मंदसौर 24 नवंबर 24/ मंदसौर जिले में जनपद पंचायत सदस्य के उप निर्वाचन के लिए मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा श्री अनंतनारायण अरोरा, रा.प्र.से. (सेवानिवृत्त) को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक जिले में 24 नवम्बर 2024 से 28 नवम्बर 2024 तक तथा 08 दिसम्बर 2024 से 13 दिसम्बर 2024 तक उपस्थित रहेंगे। प्रेक्षक श्री अरोरा भानपुरा सर्किट हाउस में रुके हुए हैं। वहा पर प्रातः 11 से 12 बजे तक कोई भी व्यक्ति निर्वाचन से संबंधित समस्या लेकर मिल सकता है या उनके मोबाइल नंबर पर +91 9425134261 संपर्क कर सकता है। प्रेक्षक इस दौरान अभ्यर्थियों तथा प्रतिनिधियों से मिलने और उनकी शिकायतें या सुझाव सुनेगे और निराकरण करेंगे।
======================
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना हेतु फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य : अपर कलेक्टर
मंदसौर 24 नवंबर 2024/ अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल द्वारा बताया गया कि, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना हेतु फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य है। दिसंबर 2024 के उपरांत केवल फार्मर आईडी उपलब्ध होने पर ही योजना का लाभ हितग्राही को प्राप्त हो सकेगा। समस्त संबंधित हितग्राहियों से अपील की है कि वह अपनी फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य रूप से करवा ले।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का निरंतर लाभ प्राप्त करने के लिए फार्मर रजिस्ट्री बनाना अनिवार्य किया गया है। सर्वप्रथम अपने आधार से मोबाइल नंबर लिंक करें, उपरांत अपने नजदीकी सीएससी केंद्र अथवा गांव के पटवारी के माध्यम से फॉर्मर रजिस्ट्री करवा सकते हैं अथवा व्यक्ति स्वयं लिंक पर जाकर मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर आधार ओटीपी के माध्यम से स्वयं भी फार्मर रजिस्ट्री कर सकते हैं।
फार्मर रजिस्ट्री का उद्देश्य है कि समस्त भू-धारियों के आधार लिंक्ड रजिस्ट्री तैयार करना है जिसमें भू-धारियों को एक अन्य फार्मर आईडी प्रदान किया जाएगा। फार्मर रजिस्ट्री के उद्देश्यो में योजनाओं का नियोजन, लाभार्थियों का सत्यापन, कृषि उत्पादों का सुविधाजनक वितरण, प्रदेश के समस्त किसानों को राज्य की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ तथा पारदर्शी तरीके से प्रदान करने हेतु लक्ष्य निर्धारण एवं किसानों के लिए कृषि ऋण तथा अन्य सेवा प्रदाताओं के लिए कृषि सेवाओं की सुगमता शामिल है।
=================
रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेला 27 नवम्बर को मल्हारगढ़ में आयोजित होगा
मन्दसौर 24 नवम्बर 24/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग द्वारा बताया कि रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन जनपद पंचायत परिसर मल्हारगढ़ में आयोजित होगा। मेला 27 नवंबर को प्रातः 11:00 से आयोजित किया जाएगा ।
================
मन्दसौर स्वामित्व योजना में लापरवाही पर 10 पटवारियों के वेतन रोके
इन पटवारियों के वेतन रोके-स्वामित्व योजना में बेहतर कार्य नहीं करने पर खिलचीपुरा, बड़वन, रिंडा, रठाना, भाटरवास, फतेहगढ़, दलौदा चौपाटी, अजीज खेड़ी, राजाखेड़ी, रेवास-देवड़ा के पटवारी के वेतन रोकने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं।
=============
मंदसौर पुलिस की बड़ी सफलता 1500 km दूर बिहार से पकड़ लाई स्मैक तस्कर को…
सीतामऊ पुलिस द्वारा पकड़ी 1 kg स्मैक के आरोपी को पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार ।
===========
सरपंच का सर फोड़ा, पांच के खिलाफ किया मामला दर्ज
मंदसौर यशोधर्मन नगर थाना क्षेत्र के ग्राम साबाखेड़ा में अफीम पट्टे के नामांतरण को लेकर मुखिया (सरपंच) के साथ किसान ने की मारपीट जिसमे मुखिया याने की सरपंच के सिर में लगी चोट घायल मुखिया को जिला अस्पताल में किया गया भर्ती तो वहीं दोनों ही पक्ष एक दूसरे के ऊपर अफीम पट्टे का नामांतरण को लेकर पैसे के लेनदेन का भी आरोप लगा रहे हैं। मामले में सरपंच की शिकायत पर पुलिस ने पांच लोगो के खिलाफ किया मामला दर्ज।
============
सप्ताह में तीसरा दाह संस्कार किया समाजसेवी पार्षद सुनील बंसल ने
मंदसौर। सामाजिक सेवा करने वाले समाजसेवी पार्षद सुनील बंसल ने इस एक सप्ताह के अंदर तीसरी निराश्रित अज्ञात दिवंगत व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया। रविवार को जिला चिकित्सालय से सुबह 9.10 पर चौकी प्रभारी श्री नसरुद्दीन दरबार का फोन आया कि एक बुजुर्ग व्यक्ति जो जिला चिकित्सालय में भर्ती थे।उनकी उम्र 70 साल नाम पता जाति सब अज्ञात उसकी मृत्यु हो चुकी है उनका अंतिम संस्कार करना है। यह सूचना मिलते ही श्री बंसल ने रेडक्रॉस कार्यालय प्रभारी श्रीमती राजौरा को फोन लगाकर शव वाहन जिला चिकित्सा में बुलाकर अंतिम क्रिया का सामान लिया और जिला चिकित्सालय परिसर से मृतक के शव को शव वाहन से शिवना स्थित मुक्तिधाम पर ले जाकर उसका अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि सुनील बंसल ने दी।
इस संदर्भ में श्री बंसल ने यह जानकारी दी कि जिला चिकित्सालय परिसर में जो ऐसे व्यक्ति जिनका कोई नहीं होता है जो भिक्षा मांग कर या किसी अन्य तरह से अपना जीवन यापन करते हैं वह बीमार अवस्था में या चलने फिरने की अवस्था में जब भर्ती होते हैं उनका इलाज कर मामूली इलाज कर उनकी छुट्टी कर दी जाती है तो वह व्यक्ति ना तो चलने में ना काम करने की स्थिति में होता है। वह जिला चिकित्सालय परिसर में ही कहीं न कहीं किसी कोने में बाहर खुले में पड़ा रहता है। यह भी संज्ञान में आया है कि पिछले दिनों एक वृद्ध महिला की मौत हुई थी जिसका कोई नहीं था तब सोशल मीडिया पर इस प्रकार की जानकारी आई थी कि वृद्ध महिला की खुले परिसर में रहने के कारण ठंड से मृत्यु हुई।निश्चित रूप से हम सबके लिए एक सोचने का विषय है।
श्री बंसल ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि जिला मुख्यालय के चिकित्सालय में ऐसे व्यक्ति की अगर छुट्टी हो जाती है और वह अन्यत्र कहीं जा नहीं सकता तो इस प्रकार की कोई व्यवस्था शासन प्रशासन के द्वारा की जाए ताकि वह व्यक्ति पूर्ण रूप से स्वस्थ होने तक कम से कम उस परिसर में रहे।और अभी चुकी ठंड का मौसम प्रारंभ हो चुका है अगर वह खुले परिसर में कहीं रहेगा तो बीमारी से तो कहीं वह थोड़ा बहुत जीत के आया लेकिन वह ठंड से मौत के आगोश में जा सकता है। तो हम हम सब जागरूक नागरिक है इस विषय में प्रशासन को सामाजिक संगठनों से चर्चा कर इस प्रकार की व्यवस्थाओं को जिला चिकित्सालय में सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
दशपुर जागृति संगठन के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र पुराणिक ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान देने वाले, फांसी पर लटकाये जाने वाले और गोलियों से भून दिये गये शहीदों को भुलाया जा चुका है, जबकि उनके आंदोलन और कुर्बानी से ही देश को आजादी मिली है, इसलिये उनके बलिदान को चिरस्थाई बनाने के लिए सेतु का नामकरण महारानी लक्ष्मीबाई के नाम से ही हो, किसी भी राजनेता के नाम से नहीं होना चाहिये। ऐसा ध्यान रखा जावे।
इसी के साथ एक मांग ओर संगठन ने रखी कि महारानी लक्ष्मीबाई की प्रतीमा पर वर्ष में दो बाद पुष्पांजलि अर्पित की जाती है, उनकी जयंती और बलिदान दिवस पर संगठन कार्यक्रम आयोजित करता है। उनको माल्यार्पण नगरपालिका की हाइड्रोलिक मशीन पर चढ़कर किया जाता है, उसमें सभी सदस्य नहीं कर पाते, साथ ही खतरा भी रहता है, अतः प्रतिमा स्थल पर सीढ़ी का निर्माण कराया जावे ताकि सामान्यजन भी आसानी से माल्यार्पण कर सके।
इस अवसर पर संरक्षक रविन्द्र पाण्डे ने कहा कि अन्य प्रतिमाओं के लिये भी सीढ़ियों की व्यवस्था बनाई जावे, ताकि माल्यार्पण सुगमता से किया जा सके। ज्ञापन का वाचन संयोजक सत्येन्द्रसिंह सोम ने किया। ज्ञापन देते समय संगठन के उपाध्यक्ष बी.एस. सिसौदिया, श्री चन्द्रकुमार विश्नोई, श्री अरूण गौड़, श्री शत्रुंजय सोनी, श्री रमेशचन्द्र चन्द्रे, श्रीमती सीमा चौरड़िया उपस्थित थी।