गरोठ शादी समारोह निपटने के बाद फूड प्वाइजनिंग का मामला आया सामने 8 महिलाएं अस्पताल में भर्ती
गरोठ शादी समारोह निपटने के बाद फूड प्वाइजनिंग का मामला आया सामने 8 महिलाएं अस्पताल में भर्ती
गरोठ । नगर के चौधरी परिवार की शादी समारोह में शादी निपटाने के बाद रसमलाई दूध पीने से 8 महिलाएं फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गई। जिनका उपचार गरोठ के इंदिरा गांधी शासकीय चिकित्सालय में किया जा रहा है । फूड पॉइजनिंग के शिकार और भी संख्या बढ़ाने की संभावना है,
गरोठ नगर में शुभम पिता मनोज चौधरी का शादी समारोह चल रहा था जिसमें कार्यक्रम निपट जाने के बाद दूल्हा दुल्हन की स्वागत की तैयारी का कार्यक्रम रखा गया था दीपोहर 1:00 बजे यह कार्यक्रम निपटा लेकिन शाम 8:00 बजे फूड प्वाइजनिंग का एक कैसे आया उसके बाद लगातार कैसे बढ़ते गए।
यह महिलाएं हुए बीमार- शैलजा पति विकास उम्र 47 वर्ष, शीला पति ओमप्रकाश उम्र 49 ,कृष्णा पति रमेश चौधरी उम्र 58 वर्ष, मंगल पति अशोक उम्र 50 वर्ष, संतोष पति दिनेश उम्र 60 वर्ष, सीमा पति बृजेश उम्र 40 वर्ष , हेमलता पति सुरेश 56 वर्ष, पुष्पा पति मोहनलाल 48 वर्ष, आशा पति आशीष मोदी उम्र 38 वर्ष, अनीता पति अशोक उम्र 54 वर्ष।