नीमचमध्यप्रदेश
सिन्धी समाज की जनरल बैठक 29 जनवरी को

=====================
लोकेन्द्र फ़तनानी
नीमच। पूज्य सिंधी पंचायत, नीमच के तत्वावधान में सम्पूर्ण सिंधी समाज की जनरल बैठक आज- 29 जनवरी 2023, रविवार को शाम 5 बजे स्थानीय श्री भाग्येश्वर महादेव मंदिर “आश्रम” स्थित में गोविन्दराम आलमचन्द हाल में आयोजित की गई है। पूज्य सिन्धी पंचायत के मुखी मनोहर अर्जनानी ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त जनरल बैठक में 01. होली मिलन समारोह (गुलाल लगायनी), 02.चेटीचंड महोत्सव 2023 एवं 03. शहीद हेमू कालानी जन्म दिन (जन्म शताब्दी वर्ष) धूमधाम से मनाने हेतु विचारविमर्श कर रूपरेखा तय की जावेगी। मुखी श्री अर्जनानी ने समाजजनों से उक्त बैठक में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया है।

