रतलाममध्यप्रदेश

समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 29 जनवरी 2023

जनपद स्तरीय समस्या निवारण चौपाल आयोजित

रतलाम 28 जनवरी 2023/ जनपद पंचायत बाजना में जनपद स्तरीय समस्या निवारण चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सैलाना श्री मनीष जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बाजना सुश्री अल्फिया खान, तहसीलदार बाजना श्रीमती रुपाली जैन, तहसीलदार रावटी श्री यशदीप रावत, अधिकारी, कर्मचारी तथा सचिव उपस्थित थे।

चौपाल में खाद्यान्न विभाग के 38, सिंचाई के 01, मनरेगा 01, पीएचई 03, जल संसाधन 01, पुलिस 01, राजस्व 01, पंचायत विभाग 01 सहित कुल 47 आवेदन प्राप्त हुए जिनका मौके पर ही निराकरण किया गया।

===========================

सी.एम. राइज विद्यालय पिपलौदा में प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित

रतलाम 28 जनवरी 2023/ समय प्रबंधन, आत्‍मावलोकन तथा स्‍वअनुशासन से छात्रों को अध्‍ययन तथा जीवन की सभी परीक्षाओं में सफलता मिलना सुनिश्चित हो जाती है। इसके लिए शिक्षकों को भी आदर्श प्रस्‍तुत करने की आवश्‍यकता है। परीक्षा के दिनों में दूरसंचार के साधनों का संयमित उपयोग तथा लक्ष्‍य निर्धारण कर कमजोर विषयों की ओर लगन के साथ आगे बढ़ने वाले छात्र सफलता पा सकते हैं।

यह बात पतंजलि संस्‍थान के अध्‍यक्ष तथा योग आयोग उपाध्‍यक्ष (राज्‍य मंत्री दर्जा) श्री भरतदास बैरागी ने सी.एम. राइज विद्यालय पिपलौदा में प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के दौरान के छात्रों से रूबरू होते हुए व्‍यक्‍त किए। उन्‍होंने छात्रों की जिज्ञासाओं को समाधान करते हुए परीक्षा में सफलता के विभिन्‍न अंगों तथा स्‍व अनुशासन निर्धारण के मूल्‍यों की जानकारी प्रदान की। स्‍वामी विवेकानंद की सफलता का उल्‍लेख करते हुए बताया कि उन्‍होंने जीवन में लक्ष्‍य निर्धारण कर तब तक विश्राम नहीं किया जब तक लक्ष्‍य को प्राप्‍त नहीं कर लिया। आज छात्रों में इसकी कमी देखी जा रही है।

कार्यक्रम की शुरूआत चेतना दीप प्रज्‍जवलन के साथ हुई। संस्‍था के प्राचार्य श्री संजय कुमार शर्मा ने संस्‍था में आयोजित होने वाली अकादमिक तथा सह अकादमिक गतिविधियों की जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि छात्रों की त्रैमासिक तथा अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं सम्‍पन्‍न हो चुकी है तथा इसकी समीक्षा कर कमजोर विषयों की छात्रवार स्थिति का निर्धारण कर प्रारंभ से ही निदानात्‍मक कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है, जिससे छात्रों की कठिनाईयों का समाधान किया जा सके।

अतिथि का स्‍वागत कन्‍या उ.मा.वि. के प्राचार्य श्री मनीष सुपेकर तथा सहअकादमिक गतिविधियों की प्रभारी रानू सोनी ने किया। संस्‍था के प्रांगण में एल.सी.डी. के माध्‍यम से बच्‍चों को प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को दिखाया गया। कार्यक्रम के बाद संस्‍था के विभिन्‍न कक्षों तथा गणतंत्र दिवस व परीक्षा पर चर्चा, कार्यक्रम की सजावट का अवलोकन करते हुए श्री बैरागी ने छात्रों की रचनात्‍मकता की सराहना की। कार्यक्रम में सी.एम.राइज तथा कन्‍या उ.मा.वि. के छात्र-छात्रा तथा शिक्षकों की उपस्थिति रही। संचालन श्री जितेन्‍द्र शर्मा ने किया।

===================

शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में प्रतिमा स्थापना महोत्सव का समापन

रतलाम 28 जनवरी 2023/        शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में माँ सरस्वती की प्रतिमा की स्थापना का तीन दिवसीय महोत्सव संपन्न हुआ। इस मौके पर समाजसेवी, शिक्षाविद्, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में नवनिर्मित मंदिर में सौम्य, सुंदर और आशीर्वाद वाली मुद्रा में स्थापित की गई। विद्यालय के प्राचार्य श्री सुभाष कुमावत ने बताया कि वर्षो से स्कूल परिसर में माता सरस्वती की प्रतिमा स्थापना का भाव मन में था, इसके लिए विद्यालय के पदेन अध्यक्ष कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के मार्गदर्शन व निर्देशन में यह प्रकल्प अब पूरा हो गया है। प्रतिमा स्थापना के लिए बाकायदा मंदिर भी बनवाया गया है। प्रतिमा स्थापना के लिए निर्मित मंदिर का निर्माण जनसहयोग से किया गया जिसमें लाभार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

मां सरस्वती की प्रतिमा के लाभार्थी स्व. पारसचन्द्र नगावत एवं मां सरस्वती की प्रतिमूर्ति पुत्री स्व.कामना राकेश बरमेचा की पुण्य स्मृति में श्री चन्द्रकमल पारसचन्द्र नगावत परिवार (रतलाम व पूणे) रहे है। यहां निर्मित जल मंदिर निर्माण का लाभार्थी विद्यालय परिवार रहा है वही इस जलमंदिर में वाँटर कूलर की स्थापना के लाभार्थी नंदरामजी पंवार रहे है। श्री पंवार ने यह सहयोग अपनी पुत्री कुसुम पंवार की स्मृति में किया है।

प्रतिमा स्थापना महोत्सव के समापन अवसर पर कन्या पूजन और भोज का आयोजन भी किया गया। यहां गोतम प्रसादी के लाभार्थी श्री अमृत पटेल रहे। इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने सभी समाजसेवियों व लाभार्थियों का सम्मान स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा, पर्यावरणविद डा. खुशालसिंह पुरोहित, शिक्षाविद लॉयन डा. सुलोचना गोपाल शर्मा, श्री त्रिभुवनेश भारद्वाज, डा. अनिला कंवर, वरिष्ठ पत्रकार श्री रमेश सोनी, श्री अनिल पांचाल, श्री कमलसिंह राठौर श्री सुरेन्द्र कुमार मेहता, श्री दीपेंद्र सिंह ठाकुर आदि उपस्थित थे।

=======================

खुशियों की दास्तां –

समूह से जुड़कर महिलाएं अपने परिवार का सहारा बनी

रतलाम 28 जनवरी 2023/रतलाम जिले के सैलाना में 10 महिलाओं द्वारा मुस्कान स्वयं सहायता समूह का संचालन किया जा रहा है। समूह की महिलाएं विविध आर्थिक गतिविधियों से अपने परिवार का मजबूत आर्थिक सहारा बन गई है। समूह का गठन 2021 में किया गया। दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत गठित समूह में 10 महिलाएं शामिल हुई। महिलाएं कमजोर आर्थिक परिस्थिति वाले परिवारों की थी।

जब मिशन के अधिकारियों ने सैलाना में महिलाओं को समूह गठन के फायदे बताएं तो उत्साहित होकर चंदाबाईरेहानानिर्मला जैसी महिलाओं ने आपसी विचार-विमर्श पश्चात् अपने समूह का गठन किया। छोटी-छोटी बचत भी शुरू की। 6 महीने की बचत के बाद समूह को 1 लाख रूपए का ऋण बैंक से प्राप्त हुआ। समूह की महिलाओं ने ऋण का उपयोग अपनी आर्थिक गतिविधियों में किया। हर एक महिला ने कुछ राशि लेकर आर्थिक कार्यों का विस्तार किया। समूह की महिलाएं पृथक-पृथक व्यवसाय कर रही हैं। चंदाबाई बांस की टोकरीझाड़ू आदि बनाकर बेचती है तो रेहाना रेडीमेड कपड़े सिलकर विक्रय कर रही है तो कुछ महिलाएं मसालाकिराना इत्यादि आर्थिक गतिविधियों से जुड़ी हैं। सभी महिलाएं कुछ ना कुछ आर्थिक गतिविधियां करके अपने परिवार के आर्थिक उत्थान में भागीदार बन रही है।

प्रथम बार ऋण मिलने पर महिलाओं ने उसका समुचित उपयोग किया। नियमित रुप से समय सीमा में किश्ते चुकाईतो समूह को नवंबर 2022 में 2 लाख 85 हजार रूपए का ऋण दोबारा मिल गया। इससे महिलाओं की कार्य गतिविधियों को नए आयाम मिले। सामग्री खरीदी की दिक्कतें दूर हुई। दुकान में सामान की कमी रहती थीउसकी पूर्ति हो गई। अब समूह की महिलाओं के हौसले बुलंद हैंभविष्य के लिए भी बेहतर योजनाएं बना रही हैं। महिलाओं के परिजन भी खुश हैं। समूह की सदस्या चंदा बंसोड के पति का मोबाइल नंबर 79993 14020 हैं।

============================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}