लोकतंत्र सेनानी ने जन समस्याओं को लेकर लिखे पत्र, महामहिम उप राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री कार्यालय ने लिया संज्ञान
==========================
लोकतंत्र सेनानी ने जन समस्याओं को लेकर लिखे पत्र, महामहिम उप राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री कार्यालय ने लिया संज्ञान
ताल नगर के लोकतंत्र सेनानी मीसाबंदी रामचंद्र शर्मा निरंतर विभिन्न मुद्दों जन समस्याओं को लेकर स्थानीय अधिकारी जनप्रतिनिधी से लेकर वरिष्ठ अधिकारी जन प्रतिनिधियों को पत्र लिखते चले आ रहे है जिस पर प्रशासन उनके पत्रों पर संज्ञान भी लेता है।
लोकतंत्र सेनानी श्री रामचंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुवे एवं कथित रूप से आरोप लगाते हुवे बताया कि उनके द्वारा कई जनसमस्याओं पर लिखा जा चुका है एवं वर्तमान मे उनके द्वारा कुछ माह पुर्व कुछ सरकारी कार्यालयों को भ्रष्टाचार मुक्त कार्य प्रणाली के लिये लिखा है तो इसी प्रकार आपने कथित रूप से आरोप लगाया कि ताल नगर एवं आस पास की कई शासकीय भूमियों पर कुछ लोगों से अवेध अतिक्रमण रूपये ले देकर करवाया जा रहा है व जहां जहां अवेध को अतिक्रमण को हटाने के लिये अधिकारीयों ने चिन्हित किये थे उनको भी नहीं हटाया है।व कुछ तो बिना पट्टे की नजूल की भूमियों को भी कथित रूप से तीन तीन से चार चार बार अवेध रूप से खरीदा बेचा जा चुका है।इसी प्रकार आपने और भी अन्य कई गंभीर आरोप लगाये है। तो साथ ही आपने शिकायतों के साथ मे खसरा खाता नकलों का कुछ भुमियों का पुराना रेकार्ड की फोटो कापीयॉ एवं किसी समाचार पत्र मे एक राष्ट्रीकृत बेंक मे प्रकाशित भूमियों को लेकर जाहिर सुचना की फोटो कापी भी प्रेषित की है। कुछ शिकायतों की छाया प्रति प्रसारण को भी उपलब्ध कराई है। वहीं उक्त मामलों आदि मे महामहिम उप राष्ट्रपति सचिवालय एवं प्रधानमंत्री कार्यालय ने संज्ञान लेते हुवे मुख्य सचिव मध्य प्रदेश सरकार की और यथायोग्य कार्यवाही के लिये लिखा जाकर इसकी प्रति सुचना हेतु श्री शर्मा को भी प्रेषित की जा चुकी है। जो आपको प्राप्त हो चुकी है।
बहरहाल अब देखने वाली बात है कि श्री शर्मा इन कथित शिकायतों मामलों पर मध्य प्रदेश शासन कब कार्यवाही करता है।