खारवां कला ताल पुलिस ने कि स्विफ्ट कार से 35000 रुपए कि अवैध शराब जप्त, आरोपी फरार
खारवांकला ताल पुलिस ने कि स्विफ्ट कार से 35000 रुपए कि अवैध शराब जप्त, आरोपी फरार
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार द्वारा निर्देश प्रदान किए है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा एवं एसडीओपी आलोट श्री मति शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन में थाना ताल पुलिस को अवैध शराब जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई है।
13.11.24 को उनि. दिनेश राठौर चौकी प्रभारी खारवाकला को मुखबीर द्वारा सुचना मिली की पंथ पिपलोदा तरफ एक सिल्वर कलर की मारुती स्विफ्ट कार बिना नम्बर की मंडावल तरफ आ रही है। कार मै अवैध शराब भरी है, पुलिस द्वारा तुरन्त आबुपुरा गौशाला तिराहा पर जाकर नाका बंदी कि जाये तो सफलता मिल सकती है । मुखबिर सूचना पर आबुपुरा गौशाला तिराहा पर नाकाबंदी करते मुखबीर के बातये हुलिये कि एक बिना नम्बर की स्विफ्ट कार आती दिखी जो पुलिस को देखकर दौलतगंज मंकरे पर जंगल की तरफ भाग गए। कच्चे रास्ते मे धूल उडने के कारण वाहन चालक गाडी को जंगल में छोड कर भागने मे सफल हुआ। जो मौके पर पंचानो के समक्ष मारुती सुजुकी स्विफ्ट कार जिसका नम्बर MP 13 CE 3153 की तलाशी लेते 10 पेटी देशी प्लेन शराब मिली जो पंचानो के समक्ष मारुती सुजुकी स्विफ्ट कार जिसका नम्बर MP 13 CE 3153 कीमती 06 लाख रुपये व 10 पेटी देशी प्लेन शराब कीमती 35000 रुपये की जप्त की गई बाद अज्ञात आरोपी वाहन चालक के विरुद्ध अप.क्र. 611/24 धारा 34(2) आब.एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
सराहनीय योगदान – निरी. पतिराम डावरे थाना प्रभारी ताल , उनि. दिनेश राठौर, आर. 1033 विश्वेन्द्र सिंह, आर. 328 शुभम सिंह